राजस्थान के मेले
प्रश्न 1 चन्द्रभागा मेला प्रतिवर्ष कार्तिक मास में कहाँ आयोजित होता है -
(अ) बूंदी
(ब) बाँसवाड़ा
(स) डूंगरपुर
(द) झालरापाटन
व्याख्या :
चंद्रभागा मेला हर साल कार्तिक मास (अक्टूबर और नवंबर) में आयोजित किया जाता है। यह मेला राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के झालरापाटन में लगता है। यह मेला चंद्रभागा नदी के सम्मान में आयोजित किया जाता है।
प्रश्न 2 सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट : A B C Dसूची-I (पशु मेला) सूची-II (स्थान) A. श्री बलदेव पशु मेला 1. मेड़तासिटी B. चंद्रभागा पशु मेला 2. परबतसर C. रामदेव पशु मेला 3. झालरापाटन D. वीर तेजाजी पशु मेला 4. नागौर
(अ) 1 3 4 2
(ब) 3 1 4 2
(स) 1 3 2 4
(द) 4 1 3 2
व्याख्या :
श्रीबलदेव पशु मेलामेड़ता सिटी (नागौर) में आयोजित होता है। चन्द्रभागा पशु मेलाझालरापाटन (झालावाड़) में कार्तिक माह में आयोजित होता है। मालवी नस्ल से संबंधित है। रामदेव पशु मेला मानासर (नागौर) में आयोजित होता है। श्री वीर तेजाजी पशु मेला परबतसर में आयोजित होता है। श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक चलता है।
प्रश्न 3 मल्लीनाथ पशु मेला आयोजित होता है -
(अ) झालरापाटन में
(ब) सवाई माधोपुर में
(स) परबतसर में
(द) तिलवाड़ा में
व्याख्या :
मल्लीनाथ मेला तिलवाड़ा (बालोतरा) के पास प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राजस्थान के सबसे बड़े पशु मेलों में से एक है। यह मेला वीर योद्धा रावल मल्लीनाथ की स्मृति में आयोजित होता है।
प्रश्न 4 निम्नलिखित में से कौन सा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है -
(अ) श्री महावीरजी का मेला
(ब) कैला देवी का मेला
(स) भर्तृहरि का मेला
(द) शिवाड़ का मेला
व्याख्या :
अलवर से लगभग चालीस किलोमीटर दूर बाबा भर्तृहरि की समाधि है, जहाँ वर्ष में दो बार बैसाख और भाद्रपद में मेला लगता है। बीकानेर जिले में नोखा कस्बे के निकट स्थित करणी माता के मंदिर में भी साल में दो बार बड़े मेले लगते हैं। पहला मेला जो अधिक बड़ा होता है नवरात्रि में चैत्र शुक्ला एकम से चैत्र शुक्ला दशमी तक लगता है और दूसरा मेला अश्विन शुक्ला एकम से अश्विन शुक्ला दशमी तक लगता है।
प्रश्न 5 पुष्कर पशु मेला कब आयोजित किया जाता है -
(अ) चैत्र के माह में
(ब) कार्तिक के माह में
(स) आषाढ़ के माह में
(द) भाद्रपद के माह में
व्याख्या :
पुष्कर मेला जिसे पुष्कर ऊँट मेला भी कहा जाता है (राजस्थान, भारत) पुष्कर शहर में आयोजित होने वाला वार्षिक बहु-दिवसीय पशुधन और सांस्कृतिक पर्व है। मेला कार्तिक के माह से शुरू होता है और कार्तिक पूर्णिमा पर समाप्त होता है।
प्रश्न 6 छेला बावजी और ग्यारस की रैवाड़ी राजस्थान की किस जनजाति के प्रमुख मेले हैं -
(अ) सहरिया
(ब) डामोर
(स) सांसी
(द) कंजर
प्रश्न 7 राजस्थान के किस मेले को ‘आदिवासियों का कुंभ’ कहा जाता है -
(अ) खाटू श्यामजी
(ब) जीणमाता
(स) बेणेश्वर
(द) कपिल मुनि
प्रश्न 8 निम्न में से कौन सा असंगत युग्म है -
(अ) चंद्रभागा मेला - झालावाड़
(ब) कजली तीज उत्सव - बूँदी
(स) शीत महोत्सव - माउण्ट आबू
(द) मोमासर उत्सव - जोधपुर
प्रश्न 9 ‘फूटा देवल’ मेला कहाँ आयोजित होता है -
(अ) उदयपुर
(ब) सिरोही
(स) राजसमन्द
(द) डूंगरपुर
प्रश्न 10 राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला किस जिले में आयोजित होता है -
(अ) बाड़मेर
(ब) बीकानेर
(स) बूँदी
(द) बारां
page no.(1/21)