Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान की नदियां

प्रश्न 181 ‘सोम’ नदी निकलती है -
Asst. Agriculture Officer - 2011
  • (अ) माउन्ट आबू
  • (ब) अजमेर
  • (स) बीछामेड़ा
  • (द) पचमेड़ा
उत्तर : बीछामेड़ा
व्याख्या :
सोम नदी उदयपुर में ऋषभदेव के पास बिछामेडा पहाडीयों से निकलती है। उदयपुर, सलूम्‍बर व डुंगरपुर में बहती हुई डुंगरपुर के बेणेश्वर में माही में मिलती है। जाखम, गोमती, सारनी, टिंण्डी सहायक नदियां है।
प्रश्न 182 कालीबंगा अवशेष जिस नदी के किनारे पर मिले, वह है -
Asst. Agriculture Officer - 2011
  • (अ) सरस्वती
  • (ब) यमुना
  • (स) बनास
  • (द) सिन्धु
उत्तर : सरस्वती
व्याख्या :
कालीबंगा, हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा के निकट स्थित है। यह स्थान प्राचीन काल की नदी सरस्वती (जो कालांतर में सूख कर लुप्त हो गई थी) के तट पर स्थित था।
प्रश्न 183 पूर्णतः राजस्थान में प्रवाहित होने वाली सबसे लम्बी नदी है -
  • (अ) चम्बल
  • (ब) बनास
  • (स) कालीसिंध
  • (द) बाणगंगा
उत्तर : बनास
व्याख्या :
राजस्थान में पूर्णतः प्रवाह की दृष्टि से सर्वाधिक लम्बी नदी बनास नदी का उद्गम खमनोर की पहाड़ी कुंभलगढ़ (राजसमंद) से होता है। राजसमंद से चितौड़गढ, भीलवाडा, शाहपुरा, केकडी, टोंक जिलों से होकर बहती हुई अन्त में सवाई माधोपुर जिले में रामेश्वरम् नामक स्थान पर चम्बल नदी में विलीन हो जाती है। इस नदी की कुल लम्बाई 480 कि.मी. है जो की पूर्णतः राजस्थान में है।
प्रश्न 184 निम्नलिखित में से कौनसी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है -
  • (अ) पार्वती
  • (ब) माही
  • (स) लूनी
  • (द) जवाई
उत्तर : माही
व्याख्या :
माही नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुरा के निकट विंध्याचल की पहाड़यों में मेहद झील से होता है। अंग्रेजी के उल्टे “यू(U)” के आकार की इस नदी का राजस्थान में प्रवेश स्थान बांसवाडा जिले का खादू है। यह नदी प्रतापगढ़ जिले के सीमावर्ती भाग में बहती है और तत् पश्चात् दक्षिण की ओर मुड़ जाती है और गुजरात के पंचमहल जिले से होती हुई अन्त में खम्भात की खाड़ी में जाकर समाप्त हो जाती है।
प्रश्न 185 माण्डलगढ़ के निकट त्रिवेणी पर कौनसी तीन नदियां मिलती है -
  • (अ) सोम, माही जाखम
  • (ब) बेड़च, बनास, मेनाल
  • (स) बनास, गम्भीरी, लूणी
  • (द) खारी, कोठारी, मेनाल
उत्तर : बेड़च, बनास, मेनाल
व्याख्या :
त्रिवेणी संगम स्थलनदियां जिला विशेष
साबंला (बेणेश्वर)सोम-माही-जाखम डूंगरपुरराजस्थान का कुंभ/ आदिवासियों का महाकुंभ
मांडलगढ़ (बींगोद)बनास -बेड़च-मेनाल भीलवाड़ा त्रिवेणी तीर्थ
मानपुर (रामेश्वर घाट) चम्बल-बनास-सीप सवाई माधोपुर वर्षो से अखण्ड संकीर्तन / श्रीजी मंदिर
राजमहलबनास-खारी-डोईटोंक
प्रश्न 186 राजस्थान के कौनसे कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है -
  • (अ) पाली
  • (ब) हनुमानगढ़
  • (स) टोंक
  • (द) बालोतरा
उत्तर : हनुमानगढ़
व्याख्या :
हनुमानगढ़ जिले में घग्घर को नाली कहा जाता है। हनुमानगढ़ के दक्षिण पूर्व की ओर नाली के दोनों किनारे ऊंचे-ऊंचे दिखायी देते हैं। यही कारण है कि आज भी हनुमानगढ़ जंक्शन कस्बे का सामान्य धरातल नदी के पेटे के स्तर से नीचे है।
प्रश्न 187 निम्न्लिखित में से कौनसी नदी बनास की सहायक नहीं है -
  • (अ) बेड़च
  • (ब) कोठारी
  • (स) मोरेल
  • (द) बाणगंगा
उत्तर : बाणगंगा
व्याख्या :
लगभग 380 कि.मी. लम्बी बाणगंगा नदी का उद्गम कोटपूतली बहरोड जिले में बैराठ की पहाडियों से होता है। यह जयपुर ग्रामीण, दौसा, भरतपुर में बहने के पश्चात् उतरप्रदेश मे आगरा के समीप फतेहबाद नामक स्थान पर यमुना नदी में विलीन हो जाती है।
प्रश्न 188 बनास नदी जिस जिला समूह से गुजरती है, वह है -
  • (अ) उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक
  • (ब) उदयपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर
  • (स) राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, टोंक
  • (द) राजसमंद, चित्तौड़, टोंक, सवाई माधोपुर
उत्तर : राजसमंद, चित्तौड़, टोंक, सवाई माधोपुर
व्याख्या :
बनास नदी का उद्गम खमनोर की पहाड़ी कुंभलगढ़ (राजसमंद) से होता है। राजसमंद से चितौड़गढ, भीलवाडा, शाहपुरा, केकडी, टोंक जिलों से होकर बहती हुई अन्त में सवाई माधोपुर जिले में रामेश्वरम् नामक स्थान पर चम्बल नदी में विलीन हो जाती है।
प्रश्न 189 चम्बल नदी राजस्थ्ज्ञान के किन जिलों में प्रवाहित होती है -
  • (अ) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
  • (ब) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर
  • (स) चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर
  • (द) कोटा, बूंदी, अलवर, धौलपुर
उत्तर : चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर
व्याख्या :
चम्बल नदी का उद्गम मध्य-प्रदेश में महु जिले में स्थित जानापाव की पहाडि़यों से होता है। यह नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती हुई राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में चौरासीगढ़ नामक स्थान पर प्रवेश करती है और कोटा व बूंदी जिलों में होकर बहती हुई सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, जिलों में राजस्थान व मध्य-प्रदेश के मध्य सीमा बनाती है। अन्त में उत्तर-प्रदेश के इटावा जिले में मुरादगंज नामक स्थान पर यमुना नदी में विलीन हो जाती है।
प्रश्न 190 राजस्थान राज्य का किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तंत्र अरब-सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) कोटा
  • (द) उदयपुर
उत्तर : उदयपुर
व्याख्या :
उदयपुर संभाग से निकलने वाली नदियां अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी में गिरती है।

page no.(19/38)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.