राजस्थान के ऊर्जा संसाधन
- प्रश्न 21 राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का गठन कब किया गया -
Raj Jail Warder (28-10-18) Shift 3 -
- (अ) 19 जुलाई 2000
- (ब) 19 जुलाई 2003
- (स) 19 जुलाई 2001
- (द) 19 जुलाई 2002
उत्तर : 19 जुलाई 2000
- प्रश्न 22 निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत केंद्र(पावर स्टेशन) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधीन नहीं है -
Raj Police Constable(8416) -
- (अ) छाबड़ा
- (ब) गिरल
- (स) धौलपुर
- (द) आगुचा
उत्तर : आगुचा
- प्रश्न 23 राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था -
-
- (अ) अमरसागर - जैसलमेर
- (ब) बीठड़ी - जोधपुर
- (स) देवगढ़ - प्रतापगढ़
- (द) मोहनगढ़ - जैसलमेर
उत्तर : अमरसागर - जैसलमेर
- प्रश्न 24 1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई -
-
- (अ) संयुक्त राज्य-अमेरिका
- (ब) यू.एस.एस.आर
- (स) फ्रान्स
- (द) कनाडा
उत्तर : कनाडा
व्याख्या :
रावतभाटा परमाणु विद्युत गृह की स्थापना 1965 में कनाडा के सहयोग से की गई, यह भारत का दूसरा परमाणु विद्युत गृह है,भारत का प्रथम परमाणु विद्युत गृह तारानगर महाराष्ट्र में है इसकी स्थापना 1962 में की गई थी।
- प्रश्न 25 गिरल परियोजना सम्बन्धित है -
-
- (अ) जल विद्युत
- (ब) ताप विद्युत
- (स) अणु शक्ति
- (द) पवन ऊर्जा
उत्तर : ताप विद्युत
व्याख्या :
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा केएलएफ जर्मनी के आर्थिक सहयोग से थुम्बली गांव(बाड़मेर) गिरल में राज्य का पहला गैसीकरण तकनीक पर आधारित 1000 मेगावाट का विद्युत गृह स्थापित है। यह राज्य का पहला लिग्नाइट आधारित विद्युत गृह है । इस परियोजना की शुरूआत 2007 में वसुंधरा राजे सिंधिया के द्वारा उदघाटन करके की गई ।
- प्रश्न 26 पावर पैक परियोजना संबंधित है -
-
- (अ) दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण
- (ब) स्वचालित मशीनों से निर्यातित सामान की पैकिंग करना
- (स) सीमेन्ट उत्पादन की बन्द प्रक्रिया
- (द) पैकिंग समान को ऊर्जा के द्वारा तैयार करना
उत्तर : दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण
- प्रश्न 27 कुटीर ज्याति योजना का सम्बन्ध है -
-
- (अ) ग्रामीण कुटीर उद्योग
- (ब) ग्रामीण शिक्षा
- (स) ग्रामीण क्षेत्र में मकान निर्माण
- (द) ग्रामीण विद्युत कनैक्शन
उत्तर : ग्रामीण विद्युत कनैक्शन
व्याख्या :
1988-89 में प्रारंभ इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़े परिवारों को एक प्रकाश बिंदू का घरेलू कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
- प्रश्न 28 राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई -
-
- (अ) वर्ष 2011
- (ब) वर्ष 2008
- (स) वर्ष 2009
- (द) वर्ष 2010
उत्तर : वर्ष 2011
व्याख्या :
राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति 13 अप्रैल 2011 कोे घोषित की गई थी।
- प्रश्न 29 राजस्थान में प्रथम सौर पार्क(सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है -
-
- (अ) बालोतरा(बाड़मेर)
- (ब) बड़ला(जोधपुर)
- (स) पोखरन(जैसलमेर)
- (द) शेरगढ़(जोधपुर)
उत्तर : बड़ला(जोधपुर)
व्याख्या :
बड़ला सोलर पार्क चरण- I में कुल 75 मेगावाट क्षमता के 7 सौर ऊर्जा संयंत्र और चरण- II में कुल 680 मेगावाट क्षमता के 10 सौर ऊर्जा संयंत्र आरएसडीसीएल द्वारा ग्राम भदला, तहसील बाप, जिला जोधपुर में विकसित किए गए हैं।
- प्रश्न 30 धौलपुर पाॅवर प्रोजेक्ट आधारित है -
-
- (अ) लिग्नाइट पर
- (ब) गैस पर
- (स) नैप्था पर
- (द) डीजल पर
उत्तर : गैस पर
व्याख्या :
धौलपुर पाॅवर प्रोजेक्ट परियोजना चम्बल नदी के किनारे धौलपुर में स्थापित की गई है। यह राजस्थान की दूसरी गैस आधारित परियोजना है। रामगढ़ गैस थर्मल पावर स्टेशन, राजस्थान का पहला गैस थर्मल पावर प्लांट है। पहली इकाई दिनांक 15-11-1994 को चालू की गई थी।
page no.(3/14)