Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

मौलिक अधिकार

प्रश्न 31 निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति(1976) के सदस्य रहे हैं -
अ. ए. आर. अन्तुले
ब. एस. एस. रे
स. हरिदेव जोशी
द. सी. एम. स्टीफन
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए -
कूट -

RAS/RTS Comb. Comp. (Pre) Exam 2018
  • (अ) अ, ब, स और द
  • (ब) अ, ब और स
  • (स) अ, ब और द
  • (द) ब, स और द
उत्तर : अ, ब और द
प्रश्न 32 भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा उस मूल अधिकार से सम्बन्धित है, जो उन्हें भी उपलब्ध है जो कि भारत के नागरिक नहीं है -
  • (अ) अनुच्छेद 15
  • (ब) अनुच्छेद 16
  • (स) अनुच्छेद 14
  • (द) अनुच्छेद 30
उत्तर : अनुच्छेद 14
प्रश्न 33 किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संपत्ति के अधिकार को भारत के संविधान की मौलिक अधिकारों की सूची से विलोपित किया गया -
  • (अ) मोरारजी देसाई
  • (ब) जवाहरलाल नेहरू
  • (स) लाल बहादुर शास्त्री
  • (द) इन्दिरा गाँधी
उत्तर : मोरारजी देसाई
प्रश्न 34 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है -
  • (अ) अनुच्छेद 19
  • (ब) अनुच्छेद 26
  • (स) अनुच्छेद 29
  • (द) अनुच्छेद 30
उत्तर : अनुच्छेद 30
प्रश्न 35 भारतीय संविधान निम्न में से कौन सा अधिकार प्रदान नहीं करता है -
  • (अ) समान आवास का अधिकार
  • (ब) समानता का अधिकार
  • (स) धर्म पालन का अधिकार
  • (द) स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर : समान आवास का अधिकार
प्रश्न 36 ‘फोर्थ एस्टेट’ या ‘चतुर्थ स्तम्भ’ क्या है -
  • (अ) क्रिकेट टीम का बारहवां खिलाड़ी
  • (ब) सड़क, रेल और हवाई जहाज के अतिरिक्त यातायात का साधन
  • (स) कृषि क्षेत्र की बड़ी सहकारिता संस्था
  • (द) प्रेस
उत्तर : प्रेस
प्रश्न 37 संविधान के अन्तर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है -
  • (अ) संसद
  • (ब) राष्ट्रपति
  • (स) सर्वोच्च न्यायालय
  • (द) मंत्रिमण्डल
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय
प्रश्न 38 बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है -
  • (अ) अनुच्छेद 15
  • (ब) अनुच्छेद 17
  • (स) अनुच्छेद 21
  • (द) अनुच्छेद 22
उत्तर : अनुच्छेद 22
प्रश्न 39 भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है -
  • (अ) वैधिक प्रक्रिया
  • (ब) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
  • (स) दृष्टान्त और अभिसमय
  • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
प्रश्न 40 संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना जाता है -
  • (अ) अनुच्छेद 24
  • (ब) अनुच्छेद 25
  • (स) अनुच्छेद 26
  • (द) अनुच्छेद 27
उत्तर : अनुच्छेद 25

page no.(4/12)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.