मौलिक अधिकार
- प्रश्न 1 भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार से संबंधित हैं -
-
- (अ) अनुच्छेद-13
- (ब) अनुच्छेद-14
- (स) अनुच्छेद-15
- (द) अनुच्छेद-17
उत्तर : अनुच्छेद-14
व्याख्या :
भारतीय संविधान में समता के अधिकारों का वर्णन अनुच्छेद 14-18 के बीच किया गया है। अनुच्छेद 14 के अनुसार भारत के राज्य क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता एवं विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं किया जायेगा। ‘विधि के समक्ष समता’ का विचार ‘ब्रिटिश’ संविधान से लिया गया है, जबकि ‘विधियों के समान संरक्षण’ की अवधारणा अमेरिकी संविधान से ली गयी है। इसी प्रकार ‘विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया’ की अवधारणा जापानी संविधान की देन है।
- प्रश्न 2 संविधान के 86वें संशोधन के माध्यम से किस अनुच्छेद के तहत 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा एक मौलिक अधिकार बन गया है -
Supervisor(Women) - 2024 -
- (अ) अनुच्छेद 26 A
- (ब) अनुच्छेद 21 A
- (स) अनुच्छेद 30
- (द) अनुच्छेद 35
उत्तर : अनुच्छेद 21 A
व्याख्या :
संविधान (छियासीवां संशोधन) अधिनियम, 2002 ने भारत के संविधान में अंत: स्थापित अनुच्छेद 21-क, ऐसे ढंग से जैसाकि राज्य कानून द्वारा निर्धारित करता है, मौलिक अधिकार के रूप में छह से चौदह वर्ष के आयु समूह में सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है।
- प्रश्न 3 निम्न में से किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है कि ‘विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार’ एक मूल अधिकार है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) शीला बार्से वाद
- (ब) प्रेम शंकर शुक्ला वाद
- (स) एम.एच. हॉस्कोट वाद
- (द) सुनिल बत्रा वाद
उत्तर : एम.एच. हॉस्कोट वाद
- प्रश्न 4 एक बालक जिसकी आयु 9 वर्ष है, माचिस के कारखाने में कार्य करने को बाध्य किया जाता है। इस मामले में किस मूल अधिकार का उल्लंघन हुआ है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
- (ब) स्वतंत्रता का अधिकार
- (स) शोषण के विरुद्ध अधिकार
- (द) समता का अधिकार
उत्तर : शोषण के विरुद्ध अधिकार
- प्रश्न 5 निम्नलिखित में से कौन सा वाद एकान्त कारावास के विरुद्ध अधिकार से संबंधित है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) ए.डी.एम. जबलपुर वाद
- (ब) प्रेम शंकर शुक्ला वाद
- (स) रोमेश थापर वाद
- (द) सुनिल बत्रा वाद
उत्तर : सुनिल बत्रा वाद
- प्रश्न 6 सम्पत्ति का अधिकार नहीं है :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) सांविधिक अधिकार
- (ब) संवैधानिक अधिकार
- (स) मौलिक अधिकार
- (द) विधिक अधिकार
उत्तर : मौलिक अधिकार
- प्रश्न 7 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “अन्तःकरण तथा किसी धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता” प्रदान करता है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) अनुच्छेद 28
- (ब) अनुच्छेद 27
- (स) अनुच्छेद 26
- (द) अनुच्छेद 25
उत्तर : अनुच्छेद 25
- प्रश्न 8 भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में “भारत राज्यक्षेत्र के किसी भी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार” सुनिश्चित किया गया है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) अनुच्छेद 19(1)(ङ)
- (ब) अनुच्छेद 19(1)(घ)
- (स) अनुच्छेद 19(1)(ग)
- (द) अनुच्छेद 19(1)(ख)
उत्तर : अनुच्छेद 19(1)(ङ)
- प्रश्न 9 निम्नलिख़ित में से कौन सी संविधान के अनुच्छेद 19 द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) शिक्षा सम्बंधी स्वतंत्रता
- (ब) धर्म की स्वतंत्रता
- (स) वृत्ति, व्यापार, कारबार और उपजीविका की स्वतंत्रता
- (द) सम्पत्ति के अर्जन की स्वंतंत्रता
उत्तर : वृत्ति, व्यापार, कारबार और उपजीविका की स्वतंत्रता
- प्रश्न 10 संविधान के भाग III में दिए गए मूल अधिकार
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय और वाद योग्य हैं।
- (ब) अप्रवर्तनीय हैं।
- (स) वाद योग्य नहीं हैं।
- (द) असंशोधनीय हैं।
उत्तर : न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय और वाद योग्य हैं।
page no.(1/12)