Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2020 Current Affairs

प्रश्न 31 किस मंदिर का श्राइन बोर्ड, मंदिर के लाइव दर्शन कराने के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा -
  • (अ) माता वैष्णो देवी
  • (ब) श्रीदेवी साईं बाबा
  • (स) तिरूमला वेंकटेश्वर
  • (द) स्वर्ण मंदिर
उत्तर : माता वैष्णो देवी
प्रश्न 32 भारत ने केन्या और किस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था 'एयर बबल' स्थापित की है -
  • (अ) जापान
  • (ब) चीन
  • (स) भूटान
  • (द) रूस
उत्तर : भूटान
व्याख्या :
भारत ने केन्‍या और भूटान के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्‍यवस्‍था 'एयर बबल' स्‍थापित की है। इस समझौते के अंतर्गत भारत अपनी हवाई सेवा इन दो देशों में देगा वहीं ये दोनों देश भारत में अपनी सेवा दे सकेगा। एयर बबल व्यवस्था के अंतर्गत किन्ही दो देशों में फंसे वहां के नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया है। कोरोना महामारी के बीच बहुत लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिनका वीजा खत्म हो रहा था। शुरू में वंदे भारत मिशन के तहत भारत ने कुछ स्पेशल उड़ानें चलाईं और दुनिया भर से भारतीयों को देश वापस लाया गया। वहीं इसके बाद एयर बबल व्यवस्था की शुरुआत की गई।
प्रश्न 33 विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य हाल ही में किसे चुना गया है -
  • (अ) हरसिमरत कौर बादल
  • (ब) स्मृति ईरानी
  • (स) जयाप्रदा
  • (द) हेमा मालिनी
उत्तर : हरसिमरत कौर बादल
व्याख्या :
हाल ही में कृषि कानूनों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाली अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल को विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया है। हरसिमरत की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी एनडीए से 22 साल पुराना नाता तोड़ लिया है।
प्रश्न 34 किस राज्य सरकार ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है -
  • (अ) महाराष्ट्र
  • (ब) बिहार
  • (स) पंजाब
  • (द) दिल्ली
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व छत्तीसगढ़ ने इस वर्ष की शुरुआत में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि कर्नाटक ने साल 2017 में ही सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू के अन्य प्रकारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार, सिगरेट का प्रयोग करने वालों में तकरीबन 68 प्रतिशत और बीड़ी का प्रयोग करने वाले लोगों में 17 प्रतिशत लोग खुली सिगरेट और बीड़ी की खरीद करते हैं।
प्रश्न 35 बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सभी कितने आरोपियों को बरी कर दिया है -
  • (अ) 32
  • (ब) 27
  • (स) 19
  • (द) 12
उत्तर : 32
व्याख्या :
केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई की लखनऊ स्थित विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद विध्‍वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। सीबीआई विशेष अदालत के न्‍यायाधीश सुरेन्‍द्र कुमार यादव ने कहा कि विध्‍वंस पूर्व नियोजित नहीं था और विध्वंस की घटना अचानक हुई तथा सीबीआई की ओर से लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने के लिए पुख्‍ता प्रमाण नहीं मिले। लाल कृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्‍याण सिंह सहित 32 अभियुक्‍तों में से अधिकांश वरिष्‍ठ नेता विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य कारणों और कोराना महामारी के चलते लखनऊ अदालत में मौजूद नहीं थे।
प्रश्न 36 DRDO ने किस मुख्य बैटल टैंक (MBT) से लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण किया है -
  • (अ) ध्रुव
  • (ब) कर्ण
  • (स) अग्नि
  • (द) अर्जुन
उत्तर : अर्जुन
व्याख्या :
स्वदेशी रूप से निर्मित्त लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का 1 अक्टूबर, 2020 को लंबी रेंज पर स्थित एक टारगेट को भेदते हुए सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह परीक्षण 22 सितंबर 2020 को किए सफल परीक्षण की निरंतरता में केके रेंजेज (एसीसीएंडएस) में एमबीटी अर्जुन से किया गया। एटीजीएम 1.5 से 5 किमी के रेंज में एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ईआरए) संरक्षित बख्तरबंद वाहनों को भेदने के लिए एक क्रमबद्ध हीट वारहेड तैनात करती है। इसे मल्टी प्लेटफार्म लांच क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन से की 120 एमएम राइफल्ड गन से इसका तकनीकी मूल्यांकन परीक्षण किया जा रहा है। इसका लेजर गाइडेड मिसाइल का विकास पुणे स्थित हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लैबोरेटरी (एचईएमआरएल) तथा देहरादून स्थित इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (आईआरडीई) के सहयोग से पुणे स्थित आर्मामेंट आरएंडडी इस्टैब्लिशमेंट (एआरडीई) द्वारा किया गया है।
प्रश्न 37 आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है -
  • (अ) सुनील छेत्री
  • (ब) युवराज सिंह
  • (स) महेश भूपति
  • (द) लिएंडर पेस
उत्तर : युवराज सिंह
व्याख्या :
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की। युवराज कंपनी और इसके विभिन्न ब्रांडों के प्रचार-प्रसार में सहायता करेंगे, जिसके अंतर्गत आकाश इंस्टीट्यूट, आकाश आईआईटी जेईई, आकाश डिजिटल तथा मेरिट नेशन शामिल हैं।
प्रश्न 38 किस राज्य ने पर्यटन संजीवनी योजना शुरू की है -
  • (अ) महाराष्ट्र
  • (ब) उत्तर प्रदेश
  • (स) केरल
  • (द) असम
उत्तर : असम
व्याख्या :
असम में Covid 19 आघात के बाद पर्यटन उद्योग में नई जान फूंकने के लिए,असम सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत इच्छुक उद्यमी को 1 लाख रु से 20 लाख रु तक ऋण दिए जाएंगे। असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से असम सरकार द्वारा आयोजित एक पर्यटन सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस योजना की कल्पना उद्यमी को सशक्तिकरण देने के लिए की गई है।
प्रश्न 39 सार्क मंत्रिपरिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक को किस देश ने आयोजित किया था -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) श्रीलंका
  • (स) भूटान
  • (द) बांग्लादेश
उत्तर : नेपाल
व्याख्या :
विदेशमंत्री डॉ० एस. जयशंकर ने सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक में भाग लिया। नेपाल की अध्‍यक्षता में ये एक वर्चुअल बैठक थी जिसमें सार्क सदस्‍य देशों ने भाग लिया। बैठक में कोविड-19 महामारी से निपटने के क्षेत्रीय प्रयासों की समीक्षा की गई। विदेश मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि सभी प्रतिभागियों ने इस क्षेत्र में महामारी की रोकथाम के साझा उपायों के बारे में 15 मार्च को सार्क नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रशंसा की।
प्रश्न 40 दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली देश में निर्मित पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन बनकर तैयार है। यह ट्रेन ____किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी -
  • (अ) 100 km
  • (ब) 150 km
  • (स) 180 km
  • (द) 220 km
उत्तर : 180 km
व्याख्या :
दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड ट्रेन के वास्तविक स्वरूप का केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रलय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अनावरण किया। निर्माण देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन के वास्तविक स्वरूप का अनावरण के दौरान एनसीआर परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की डिजाइन स्पीड वाली आरआरटीएस ट्रेन भारत में अपने प्रकार की पहली आधुनिक प्रणाली वाली ट्रेन है। स्टेनलेस स्टील से बनी ये एयरोडायनामिक ट्रेनें हल्के होने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक बिज़नेस क्लास कोच होगा। आरआरटीएस ट्रेनों का डिज़ाइन नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लोटस टेम्पल से प्रेरित है। आरआरटीएस ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप 2022 तक निर्मित हो जाएगा और विस्तृत परीक्षण के बाद सार्वजनिक उपयोग में लाया जाएगा। एनसीआरटीसी रीजनल रेल सेवाओं के संचालन के लिए 6 कोच के 30 ट्रेन सेट और मेरठ में स्थानीय परिवहन सेवाओं के लिए 3 कोच के 10 ट्रेन सेट खरीदेगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के सम्पूर्ण रोलिंग स्टॉक का निर्माण गुजरात में बॉम्बार्डियर के सावली प्लांट में किया जाएगा।

page no.(4/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.