Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

November 2020 Current Affairs

प्रश्न 31 केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने किस बंदरगाह पर ‘डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा’ का उद्घाटन किया है -
  • (अ) कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट
  • (ब) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट
  • (स) वी ओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट
  • (द) कामराजार पोर्ट लिमिटेड
उत्तर : वी ओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट
व्याख्या :
केन्‍द्रीय पोत परिवहन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मांडविया ने वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह में एक ई-पट्टिका का अनावरण कर डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (डीपीई) सुविधा का उद्घाटन किया। यह लॉजिस्टिक लागत को कम करने और बंदरगाहों से निर्यात खेप को भेजने की प्रक्रिया को गति देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। डीपीई निर्यातकों के लिए कारोबारी सुगमता को बढ़ाने में मदद करेगा, इससे निर्यातकों के काम में दक्षता आएगी, सामान भेजने पर खर्च कम होगा साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अधिक प्रतिस्‍पर्धी हो सकेंगे। डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (DPE) से निर्यातकों को चौबीसों घंटे अपने कारखानों से कंटेनरों को सीधे बंदरगाहों पर कंटेनर टर्मिनल में भेजने की सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी। यह सुविधा ट्रक पार्किंग टर्मिनल के अंदर 18,357 वर्गमीटर के क्षेत्र में बनाई गई है। ध्यातव्य है कि इससे पूर्व कारखानों से सील बंद कंटेनरों को पहले तूतीकोरिन में संचालित होने वाले कंटेनर फ्रेट स्टेशनों (CFS)/इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) में से एक में ले जाया जाता था और यह सुविधा एक कार्य दिवस में सुबह 10 से रात 8 बजे तक ही उपलब्ध थी। इसकी वजह से कंटेनरों को कंटेनर टर्मिनलों में अंदर ले जाने में काफी देरी होती थी।
प्रश्न 32 निम्नलिखित में से किसने रूस द्वारा आयोजित 6 वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किया -
  • (अ) ओम बिरला
  • (ब) एस जयशंकर
  • (स) नरेंद्र मोदी
  • (द) नितिन गडकरी
उत्तर : ओम बिरला
व्याख्या :
ब्रिक्‍स के पांच सदस्‍य- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की संसद के अध्‍यक्ष और सदस्‍य बैठक में शामिल हैं । छठे ब्रिक्स संसदीय मंच का वर्चुअल माध्‍यम से आयोजन रूसी संसद के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन (Vyacheslav Volodin) की अध्यक्षता में किया गया है। भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला कर रहे हैं और इसमें लोकसभा सदस्य कणिमोइ करूणानिधि (Kanimozhi Karunanidhi) भी शामिल हैं। इस बैठक का विषय है--वैश्विक स्थिरता, सामान्‍य सुरक्षा और नूतन वृद्धि के हित में ब्रिक्‍स साझेदारी-संसदीय आयाम।
प्रश्न 33 फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) ने किसे अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है -
  • (अ) विजई शर्मा
  • (ब) बिमल जुल्का
  • (स) सुधीर भार्गव
  • (द) राजीव माथुर
उत्तर : बिमल जुल्का
व्याख्या :
फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (Federation of Indian Fantasy Sports (FIFS) ने बिमल जुल्का को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। अपनी नई भूमिका में, जुल्का भारतीय फंतासी खेल उद्योग के संचालन मानकों को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे। बिमल जुल्का एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 1979 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। जुल्का जॉन लोफ़गेन से पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्होंने तीन वर्षों के लिए FIFS के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। लोफगेन एक रणनीतिक सलाहकार की भूमिका ग्रहण करेंगे और उद्योग में प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय निकायों के साथ सहयोग करने पर एफआईएफएस का समर्थन करेंगे।
प्रश्न 34 किस राज्य ने 11 हजार करोड़ रुपये की शहरी पर्यावरण सुधार योजना (यूईआईपी) के दूसरे चरण की शुरुआत की है -
  • (अ) हरियाणा
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) उत्तर प्रदेश
  • (द) पंजाब
उत्तर : पंजाब
व्याख्या :
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 11 हजार करोड़ रुपये की शहरी पर्यावरण सुधार योजना (यूईआईपी) के दूसरे चरण की शुरुआत की। सिंह ने भरोसा जताया कि यूईआईपी से राज्य के शहरों की आधारभूत संरचना और लोगों के जीवनस्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस योजना के तहत पहले चरण में तीन हजार करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए गए हैं।
प्रश्न 35 बिहार के कबर ताल आर्द्रभूमि को हाल ही में रामसर साइट हाल का दर्जा मिला है, इसे और किस नाम से भी जाना जाता है -
  • (अ) घोरा झील
  • (ब) थोल झील
  • (स) कांवर झील
  • (द) सुखना झील
उत्तर : कांवर झील
प्रश्न 36 यूट्यूब चैनल पर न्यायिक सुनवाई का लाइव प्रसारण करने वाला भारत का पहला हाईकोर्ट कौन सा बन गया है -
  • (अ) गुजरात उच्च न्यायालय
  • (ब) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
  • (स) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
  • (द) राजस्थान उच्च न्यायालय
उत्तर : गुजरात उच्च न्यायालय
प्रश्न 37 किस कंपनी ने रियल एस्टेट उद्योग के लिए क्लाउड आधारित “किराएदार अधिग्रहण प्रबंधन समाधान” की पेशकश की है -
  • (अ) इंफोसिस
  • (ब) टेक महिंद्रा
  • (स) विप्रो
  • (द) टीसीएस
उत्तर : विप्रो
व्याख्या :
विप्रो लिमिटेड ने कहा कि उसने सैप एसई के साथ मिलकर रियल एस्टेट उद्योग के लिए क्लाउड आधारित समाधान तैयार किया है। कंपनी ने किराएदार अधिग्रहण प्रबंधन समाधान की पेशकश की है, जिसे सैप ग्राहक अनुभव और सैप एस/4एचएएनए सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत किया जा सकता है।
प्रश्न 38 किस आईआईटी संस्थान ने कृषि संसाधनों से एंटी-एजिंग कंपाउंड, साइकोएक्टिव ड्रग्स बनाने के लिए कम लागत वाला तरीका विकसित किया है -
  • (अ) आईआईटी मद्रास
  • (ब) आईआईटी गुवाहाटी
  • (स) आईआईटी बॉम्बे
  • (द) आईआईटी हैदराबाद
उत्तर : आईआईटी गुवाहाटी
व्याख्या :
आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने कम कीमत वाली मेंब्रेन तकनीक विकसित कर मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली दवा और एंटी एजिंग कंपाउंड तैयार किए हैं। इन दवाओं को कृषि संसाधनों का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसका फायदा यह होगा कि आने वाले समय में दिमाग और एंटी-एजिंग दवाओं की कीमतों को कम करने में इससे मदद मिलेगी।
प्रश्न 39 केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय कल्याण के लिए दो उत्कृष्टता केंद्रों का शुभारंभ हाल ही में किन दो राज्यों में किया हैं -
  • (अ) महाराष्ट्र और झारखंड
  • (ब) गुजरात और उत्तर प्रदेश
  • (स) बिहार और झारखंड
  • (द) असम और नागालैंड
उत्तर : महाराष्ट्र और झारखंड
व्याख्या :
केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए दो उत्कृष्टता केंद्रों का शुभारंभ किया। ये उत्कृष्टता केंद्र जनजातीय कार्य मंत्रालय (एमओटीए) और आर्ट ऑफ़ लिविंग (एओएल) के बीच सहयोग से शुरू किये जा रहे हैं। आर्ट ऑफ़ लिविंग के गुरुदेव श्री श्री रविशंकर इस अवसर पर उपस्थित थे। पहला उत्कृष्टता केंद्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में गौ-आधारित कृषि तकनीकों के अनुरूप प्राकृतिक खेती के लिए जनजातीय किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए है जबकि दूसरा उत्कृष्टता केंद्र पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए है, जिसके तहत झारखंड के 5 जिलों के 30 ग्राम पंचायतों और 150 गांवों को कवर किया गया है।
प्रश्न 40 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस जिले के केवडिया में आरोग्य वन का उद्घाटन किया है -
  • (अ) नर्मदा
  • (ब) तापी
  • (स) राजकोट
  • (द) वलसाड
उत्तर : नर्मदा
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में केवडि़या के निकट स्‍टैचू ऑफ यूनिटी के पास जंगल सफारी परियोजना और हल्‍के पदार्थों से बने जियोडेसिक गुम्‍बद का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने आरोग्‍य वन और आरोग्‍य कुटीर का उद्घाटन किया। केवडि़या में 17 एकड़ भूमि पर निर्मित आरोग्‍य वन योग, आयुर्वेद और ध्‍यान पर केन्द्रित है। आरोग्‍य वन में तीन सौ अस्‍सी प्रजातियों के औषधीय पौधे और वृक्ष हैं। इसके अलावा आरोग्‍य वन में केरल की प्राकृतिक चिकित्‍सा पद्धति केन्‍द्र, जलपान गृह और कुछ दुकानें भी हैं।

page no.(4/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.