Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2021

प्रश्न 31 हाल ही में जयपुर के किस व्यक्ति ने कम उम्र में कई विषयों में डिग्रीयाँ हासिल करके ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज किया है -
  • (अ) हरिश कुमार
  • (ब) हर्षित कुमार
  • (स) हंस कुमार
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : हंस कुमार
व्याख्या :
जयपुर के हंस कुमार शर्मा ने कम उम्र में कई विषयों में डिग्रियां हासिल करके हंस ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है
प्रश्न 32 मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन के लिए छात्रा को कक्षा 10 व कक्षा 12 में न्यूनतम कितना प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए ?
  • (अ) 60 प्रतिशत
  • (ब) 65 प्रतिशत
  • (स) 70 प्रतिशत
  • (द) 75 प्रतिशत
उत्तर : 75 प्रतिशत
व्याख्या :
इसमें स्कूटियों की 5 योजनाओं को शामिल किया गया है। पहले ये सभी योजनाएं अलग-अलग विभागों में संचालित होती थीं। अब इन सभी योजनाओं को मिलाकर इसका नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना कर दिया गया है।
प्रश्न 33 हाल ही में आणविक ऊर्जा नियामक बोर्ड एईआरबी ने रावतभाटा के भारी पानी संयंत्र को कितने साल ओर चलाने की मंजूरी दी गई है ?
  • (अ) 3
  • (ब) 4
  • (स) 5
  • (द) 6
उत्तर : 5
प्रश्न 34 हाल ही में उम्मीद हेल्पलाइन नम्बर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सहायता से शुरू की है, इसके नम्बर क्या है ?
  • (अ) 0141-4932231
  • (ब) 0141-4932232
  • (स) 0141-4932233
  • (द) 0141-4932234
उत्तर : 0141-4932233
व्याख्या :
कोविड-19 के कारण बच्चों में तनाव की समस्या और अधिक बढ़ गई है। विद्यालय, पार्क इत्यादि का संचालन नहीं होने तथा कोरोना के खतरे को देखते हुए बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी रही है।इससे बच्चों में तनाव, बैचेनी तथा अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिल रही है। बच्चों में होने वाले इस तरह के अवसाद, उनके दुष्प्रभाव तथा संभावित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी खतरों के संबंध में निशुल्क परामर्श के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन, माइंड पाइपर व इंडस एक्शन के सहयोग से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 'उम्मीद' (मेंटल हेल्थ एंड फिजियो सोशल सपोर्ट) एमएचपीएसएस का शुभारंभ किया जाएगा। इसका टोल-फ्री नंबर 0141-4932233 है।
प्रश्न 35 हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने किस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को कर्नल पद की रैंक से नवाजा है ?
  • (अ) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
  • (ब) राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर
  • (स) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा
  • (द) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
उत्तर : राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर
प्रश्न 36 राजस्थान में अब मकान, दुकान या फैक्ट्री की छत पर कितने किलोवॉट से ज्यादा का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर नेट मीटरिंग नहीं होगी ?
  • (अ) 3 किलोवॉट
  • (ब) 5 किलोवॉट
  • (स) 7 किलोवॉट
  • (द) 10 किलोवॉट
उत्तर : 10 किलोवॉट
प्रश्न 37 हाल ही में किस राज्य के द्वारा राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक बनाया जायेगा -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) हरियाणा
  • (स) पंजाब
  • (द) गुजरात
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कॉलेजों में स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए ई कंटेंट बैंक बनाया जाएगा। शिक्षा आयुक्तालय ने इसका नाम राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक रखा है। इसकी स्थापना और क्रियान्वयन के संबंध में प्रिंसिपल्स को निर्देश जारी किए हैं। प्रिंसिपल्स को अपने कॉलेज में कार्यरत सभी एसोसिएट एवं असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा तैयार ई-कंटेंट बैंक अपलोड करने के संबंध में शपथ पत्र भी आयुक्तालय को भेजना होगा संबंधित प्रिंसिपल को 30 जनवरी तक इसका प्रोसेस पूरा करना है। ई कंटेंट एक जगह एकत्रित करने से स्टूडेंट्स के हित में इनके सब्जेक्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे विशेष रूप से दूर-दराज क्षेत्रों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। कॉलेज स्तर पर इस योजना को लागू करने के लिए ई कंटेंट समिति का भी गठन किया जाएगा।
प्रश्न 38 हाल ही में गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हुआ है, वे कौनसे विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे -
  • (अ) वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र
  • (ब) भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र
  • (स) रेवदर विधानसभा क्षेत्र
  • (द) लालसोट विधानसभा क्षेत्र
उत्तर : वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र
व्याख्या :
उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत (48) का बुधवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। वे लिवर संक्रमण से पीड़ित थे। मृत्यु के समय उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वे कोरोना को हरा चुके थे। प्रदेश में ऐसा पहली बार है, जब 4 माह में ही 4 विधायकों का निधन हुआ है। इनमें 3 कांग्रेस व एक भाजपा की विधायक थीं। अक्टूबर में सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, नवंबर में सुजानगढ़ से कांग्रेस विधायक मास्टर भंवरलाल व राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हुआ था। ऐसे में विधानसभा में 196 सदस्य ही बचे हैं। इन 4 सीटों पर मार्च तक उपचुनाव होने की संभावना है।
प्रश्न 39 हाल ही में किस राज्य के कृषि विश्व विद्यालय में मशरूम सेंटर का उघाटन किया गया है -
  • (अ) मध्यप्रदेश
  • (ब) राजस्थान
  • (स) गुजरात
  • (द) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : राजस्थान
प्रश्न 40 हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कौन सी यूनिवर्सिटी में वाइल्डलाइफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेंटर की शुरुआत की गई -
  • (अ) राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • (ब) जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
  • (स) मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर
  • (द) राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा
उत्तर : जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
व्याख्या :
अशोक गहलोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर सुबह अपने निवास पर वीडियो कॉफैन्स के माध्यम से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइल्डलाइफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केन्द्र के नए कार्यालय का उद्घाटन भी हागा।

page no.(4/30)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.