Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2021 Current Affairs

प्रश्न 31 लैटिको (Leteku) जिसे गुवाहाटी से दुबई में निर्यात किया गया है, किस फल की एक किस्म है -
  • (अ) अंगूर
  • (ब) आम
  • (स) अनन्नास
  • (द) स्ट्रॉबेरी
उत्तर : अंगूर
व्याख्या :
पूर्वोत्तर राज्यों से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की निर्यात क्षमता में सुधार के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए, ताजा बर्मी अंगूर की एक खेप, जिसे असमिया भाषा में 'लैटिको' के रूप में जाना जाता है, का एक शिपमेंट गुवाहाटी से हवाई मार्ग से दुबई में निर्यात किया गया है। लेटिको जो विटामिन सी और आयरन से भरपूर होती है, की एक खेप असम के दरंग जिले के एक संग्रह केंद्र में पैक की गई। एपीडा पंजीकृत किगा एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से खेप को गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली होते हुए दुबई ले जाया गया।
प्रश्न 32 Paisabazaar.com और किस बैंक ने संयुक्त रूप से स्टेप अप क्रेडिट कार्ड उत्पाद लॉन्च किया है -
  • (अ) एचडीएफसी बैंक
  • (ब) डीबीएस बैंक इंडिया
  • (स) एसबीएम बैंक इंडिया
  • (द) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर : एसबीएम बैंक इंडिया
व्याख्या :
Paisabazaar.com, भारत का सबसे बड़ा लेंडिंग मार्केटप्लेस और क्रेडिट स्कोर प्लेटफॉर्म और SBM बैंक इंडिया, सबसे युवा यूनिवर्सल बैंक ने स्टेप अप क्रेडिट कार्ड (Step Up Credit Card) लॉन्च करने की घोषणा की - एक क्रेडिट-बिल्डर उत्पाद जो अपात्र क्रेडिट स्कोर होने के कारण औपचारिक क्रेडिट तक सीमित पहुंच वाले उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पैसाबाजार की नव-ऋण रणनीति के तहत लॉन्च किया जाने वाला पहला उत्पाद है। SBM बैंक इंडिया के साथ साझेदारी में बनाया गया स्टेप अप क्रेडिट कार्ड, पैसाबाजार की नव-उधार रणनीति के तहत लॉन्च किया जाने वाला पहला उत्पाद है। एक सावधि जमा (SBM बैंक इंडिया के साथ) के खिलाफ प्रदान किया गया एक सुरक्षित कार्ड, स्टेप अप कार्ड उपभोक्ताओं को क्षतिग्रस्त क्रेडिट या बिना क्रेडिट इतिहास वाले उपभोक्ताओं को अपना क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है।
प्रश्न 33 हाल ही में खबरों में रहा बंगाल मॉनिटर या कॉमन इंडियन मॉनिटर किसकी प्रजाति है -
  • (अ) मगरमच्छ
  • (ब) पैंगोलिन
  • (स) छिपकली
  • (द) मेढक
उत्तर : छिपकली
व्याख्या :
मॉनिटर लिजर्ड / गोह / गोयरा / गोलू Varanidae family के अंतर्गत आने वाली एक प्रकार की छिपकली है। इस परिवार में लगभग 79 प्रजातियों की पहचान की गयी है, जोकि पूरे अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया में पायी जाती हैं। मॉनिटर लिजर्ड लगभग सभी प्रकार की जलवायु अर्थात विषम से विषम परिस्थितियों में भी पायी जाती है, जिनमें रेगिस्तानी क्षेत्रों से लेकर बाढ़ के मैदानों, झाड़ियों से लेकर जंगलों तक और कृषि क्षेत्रों में भी पायी जाती हैं।
प्रश्न 34 महिलाओं के व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड, Clovia ने किस बीमा कंपनी के साथ मिलकर स्तन कैंसर महिला रोगियों के लिए “वीमेन कैंसर शील्ड” पालिसी शुरू की है -
  • (अ) अलायन्स इंश्योरेंस
  • (ब) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस
  • (स) बजाज आलियांज
  • (द) भारती एक्सा
उत्तर : अलायन्स इंश्योरेंस
प्रश्न 35 किस राज्य ने अपने ‘ACT4Green’ कार्यक्रम के लिए ब्रिटिश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) गुजरात
  • (ब) बिहार
  • (स) उड़ीसा
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र ने ब्रिटेन सरकार के साथ अपने 'एक्ट-4ग्रीन' कार्यक्रम (Act 4 Green Program) के तहत एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर (signing of memorandum of understanding) किये। इस सहमति ज्ञापन का लक्ष्य भारत और ब्रिटेन के स्टार्ट-अप को एक दूसरे के बाजारों में प्रवेश में मदद के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में सक्षम बनाना है।
प्रश्न 36 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कितने पुलों का उद्घाटन किया है -
  • (अ) 35
  • (ब) 44
  • (स) 63
  • (द) 45
उत्तर : 63
व्याख्या :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती बुनियादी ढांचों में वृद्धि पर सरकार द्वारा जोर दिये जाने के तहत छह राज्यों एवं दो संघशासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 63 पुलों को सोमवार को राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रश्न 37 ISSF विश्व कप शूटिंग, क्रोएशिया में किस भारतीय निशानेबाज ने महिला वर्ग के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है -
  • (अ) राही सरनोबत
  • (ब) मनु भाकेर
  • (स) अपूर्वी चंदेल
  • (द) यशस्विनी सिंह देसवाल
उत्तर : राही सरनोबत
व्याख्या :
आईएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी में, भारत की राही सरनोबत ने क्रोएशिया में महिला वर्ग के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 30 वर्षीय राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 50 में से 39 शॉट लगाए और भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। मनु भाकर सातवें स्थान पर रहीं।
प्रश्न 38 द लाइट ऑफ एशिया पुस्तक के लेखक कौन हैं -
  • (अ) कौशिक बसु
  • (ब) जयराम रमेश
  • (स) सुरजीत भल्ला
  • (द) राजीव कुमार
उत्तर : जयराम रमेश
प्रश्न 39 अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस (International Day Of Tropics) हर साल कब मनाया जाता है -
  • (अ) 30 जून
  • (ब) 28 जून
  • (स) 27 जून
  • (द) 29 जून
उत्तर : 29 जून
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र, 29 जून को अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस (International Day of the Tropics) के रूप में मनाता है। अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस, उष्णकटिबंधीय देशों की अनूठी चुनौतियों और अवसरों को उजागर करते हुए उष्णकटिबंधीय की असाधारण विविधता का उत्सव मनाता है। यह उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में प्रगति का जायजा लेने, उष्णकटिबंधीय कहानियों और विशेषज्ञता को साझा करने और क्षेत्र की विविधता और क्षमता को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रश्न 40 ट्विटर ने किसे भारत के लिए नया शिकायत अधिकारी (Grievance Officer) नियुक्त किया है -
  • (अ) जेसी कोहनो
  • (ब) एगॉन डरबन
  • (स) ओमिड कोर्डेस्तानी
  • (द) जेरेमी केसल
उत्तर : जेरेमी केसल

page no.(4/71)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.