Rajasthan Current Affairs March 2024
- प्रश्न 36 जैन मुनि श्रीविद्यासागर जी महाराज का पैनोरमा कहाँ बनाया जाएगा -
-
- (अ) अजमेर
- (ब) जोधपुर
- (स) सीकर
- (द) नागौर
उत्तर : अजमेर
व्याख्या :
, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण करौली जिले के महावीर जी मंदिर में ‘श्री महावीर जी पैनोरमा’, अजमेर में ‘जैन मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज पैनोरमा’, डीडवाना-कुचामन के कालवा में श्री भक्त शिरोमणि करमा बाई, बीकानेर के कतरियासर में श्री जसनाथ जी, बालोतरा के बायतू में श्री खेमा बाबा, चित्तौड़गढ़ में श्री भामाशाह, जोधपुर में श्री राव चन्द्रसेन, भरतपुर में श्री गोकुला जाट और जैसलमेर में ‘जैसलमेर पैनोरमा’ का निर्माण कराएगा।
- प्रश्न 37 राज्य सरकार द्वारा नवगठित राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन ‘रीति’ के अध्यक्ष कौन होंगे?
-
- (अ) मुख्य सचिव
- (ब) मुख्यमंत्री
- (स) शिक्षामंत्री
- (द) गृह मंत्री
उत्तर : मुख्यमंत्री
व्याख्या :
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांस्फॉरमेशन एण्ड इनोवेशन 'रीति' का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे। ‘रीति’ का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के विकास के लिए नीति तैयार कर सुझाव देना होगा। इसके अतिरिक्त विकसित राजस्थान 2047 का निर्माण तथा नीति निर्धारण, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की क्रियान्विति की समीक्षा कर उनमें सुधार के लिए सुझाव देना तथा देश- विदेश में सफल नीतियों का अध्ययन कर राज्य में लागू किये जाने के संबंध में सुझाव देना आदि कार्य भी ‘रीति’ द्वारा किया जाएगा।
- प्रश्न 38 राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय द्वारा किस नदी के पुनरुद्धार परियोजना के लिए 172.58 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।?
-
- (अ) कांतली नदी
- (ब) सूकड़ी नदी
- (स) जोजरी नदी
- (द) घग्घर नदी
उत्तर : जोजरी नदी
व्याख्या :
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि जोजरी नदी अब हम सबके लिए अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान साबित होगी। 172.58 करोड़ रुपयों से नदी का कायाकल्प होगा। इसके अंतर्गत न तो जोधपुर का सीवरेज का पानी नदी में जाएगा और न ही औद्योगिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी नदी को प्रदूषित कर पाएगा, क्योंकि ऐसे प्रदूषित पानी को शोधित करने की योजना डबल इंजन की सरकार में शुरू हो चुकी है।
- प्रश्न 39 राज्य सरकार ने सुंदरकांति जोशी खेल पुरस्कारों की सूची में किस अवॉर्ड श्रेणी को जोड़ा है -
-
- (अ) सीनियर श्रेणी
- (ब) जूनियर श्रेणी
- (स) सब-जूनियर श्रेणी
- (द) लाइफ टाइम अचीवमेंट श्रेणी
उत्तर : लाइफ टाइम अचीवमेंट श्रेणी
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने सुंदरकांति जोशी खेल पुरस्कारों की सूची में लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की शुरुआत की है। यह अवॉर्ड प्रदेश की क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है।
- प्रश्न 40 राजस्थान रोडवेज़ ने वरिष्ठ नागरिकों के बस किराए में छूट को 30% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत किया है -
-
- (अ) 40 प्रतिशत
- (ब) 45 प्रतिशत
- (स) 50 प्रतिशत
- (द) 60 प्रतिशत
उत्तर : 50 प्रतिशत
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही सीनियर सिटीजन को रोडवेज बस में सफर करने पर आम लोगों की तुलना किराए पर आधी कीमत चुकानी होगी।
- प्रश्न 41 खेल अकादमी की राज्य सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर किस खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी?
-
- (अ) खुशीराम बास्केटबॉल अकादमी
- (ब) सुरेंद्र कुमार कटारियाअकादमी
- (स) जगदीप सिंह बास्केटबॉल अकादमी
- (द) मथुरादास माथुर क्रिकेट अकादमी
उत्तर : खुशीराम बास्केटबॉल अकादमी
व्याख्या :
जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स स्थापित होगा। राज्य के सभी ब्लॉकों में खुशी राम बास्केटबॉल अकादमी की होगी स्थापना।
- प्रश्न 42 राज्य सरकार ने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का नाम बदलकर क्या रखा है -
-
- (अ) दीनदयाल आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना
- (ब) अटल आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना
- (स) मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना
- (द) भामाशाह दुर्घटना बीमा योजना
उत्तर : मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना
व्याख्या :
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का नाम बदलकर अब आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना रखा गया है।
- प्रश्न 43 नई दिल्ली में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में जयपुर की मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल में कौन-सा पदक जीता है?
-
- (अ) स्वर्ण पदक
- (ब) रजत पदक
- (स) काँस्य पदक
- (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : स्वर्ण पदक
व्याख्या :
जयपुर की मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ यहां पैरा शूटिंग विश्व कप में भारत का खाता खोला।
- प्रश्न 44 लोकसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने हेतु भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी को जोधपुर जिला प्रशासन ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है -
-
- (अ) रवि बिश्नोई
- (ब) भुवनेश्वर कुमार
- (स) अर्शदीप सिंह
- (द) आवेश खान
उत्तर : रवि बिश्नोई
व्याख्या :
भारतीय टीम के क्रिकेटर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह जोधपुर जिले में अब मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे।
- प्रश्न 45 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2024 के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किस एप की शुरुआत की है -
-
- (अ) महिला निधि
- (ब) महिला सखी
- (स) महिला विधि
- (द) महिला शक्ति
उत्तर : महिला निधि
व्याख्या :
कार्यक्रम में राजीविका से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 100 करोड़ रुपए का ऋण वितरण एवं राजस्थान महिला निधि मोबाइल एप लॉन्च किया गया।
page no.(5/9)