Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs March 2023

प्रश्न 5 हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा ‘स्वच्छ सुजल शक्ति’ सम्मान समारोह में जल योद्धा श्रेणी में राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया -
  • (अ) गायत्री देवी
  • (ब) राधीवा वर्मा
  • (स) उषा शर्मा
  • (द) सरला देवी
उत्तर : गायत्री देवी
व्याख्या :
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य “स्वच्छ सुजल शक्ति“ सम्मान समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में जल महिला की भूमिका निभा रही स्वयंसेवी श्रीमती गायत्री देवी यादव को जल योद्धा श्रेणी में सम्मानित किया। श्रीमती गायत्री देवी को यह पुरस्कार राजस्थान जयपुर के सांभर ब्लॉक इलाके में फार्म पॉन्ड बनाने के लिए ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है।
प्रश्न 6 हाल ही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किस जिले में किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) अलवर
  • (स) कोटा
  • (द) भीलवाड़ा
उत्तर : कोटा
व्याख्या :
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला और केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने राजस्थान के कोटा में राज्य के सबसे बड़े सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन किया।
प्रश्न 7 सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान के लिए किस विश्व विद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है -
  • (अ) प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू
  • (ब) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
  • (स) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
  • (द) कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
उत्तर : प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू
व्याख्या :
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने नई दिल्ली में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, माउंट आबू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 8 जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाने के लिए हाल ही में ट्विटर पर ‘काम री बातां चौपाल पर’ कार्यक्रम किस कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया -
  • (अ) राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम
  • (ब) कौशल विकास कार्यक्रम
  • (स) राजीव गांधी युवा संचार कार्यक्रम
  • (द) युवा जन संवाद कार्यक्रम
उत्तर : राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम
व्याख्या :
राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए आथ्रिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से राजीव गाँधी युवा मित्र कार्यक्रम के तहत ट्विटर स्पेस पर ‘काम री बातां चौपाल पर’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
प्रश्न 9 हाल ही में आरआरईसीएल और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने किस संगठन के साथ मिलकर जयपुर में रिन्युबल एनर्जी काॅन्क्लेव आयोजित किया -
  • (अ) इकोनाॅमिक टाइम्स
  • (ब) रिडकोर
  • (स) नीति आयोग
  • (द) एनटीपीसी
उत्तर : इकोनाॅमिक टाइम्स
व्याख्या :
जयपुर में आरआरईसीएल, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड तथा इकोनॉमिक टाइम्स के संयुक्त तत्वावधान में रिन्यूबल एनर्जी कॉन्क्लेव आयोजित हुआ।
प्रश्न 10 हाल ही में पीपल, आंवले और कल्पवृक्ष के पौधे लगाकर मंदिरों की भूमि को विकसित और संरक्षित करने के लिए कौनसी योजना शुरू की गई है -
  • (अ) नन्दन कुटीर
  • (ब) नन्दन कानन
  • (स) नन्दन वन
  • (द) नन्दन घर
उत्तर : नन्दन कानन
व्याख्या :
देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने विधानसभा में बताया कि नन्दन कानन योजना के तहत पीपल, आंवले तथा कल्पवृक्ष आदि के पौधे लगाकर मंदिरों की भूमि को विकसित एवं संरक्षित किया जाएगा।
प्रश्न 11 ग्लैंडर्स रोग घोड़ों की बीमारी है जो एक ............ जनित बीमारी है -
  • (अ) विषाणु
  • (ब) जीवाणु
  • (स) फंगस
  • (द) बैक्टीरिया
उत्तर : जीवाणु
व्याख्या :
ग्लैंडर्स रोग एक जीवाणु जनित बीमारी है। एक जानवर से दूसरे जानवर में फैलने वाली यह बीमारी आमतौर पर घोड़ों में होती है। इस बीमारी से बचाव के लिए अभी तक कोई भी दवा या टीका नहीं बना है।
प्रश्न 12 हाल ही में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा अनुदान राशि को 18 हजार से बढ़ाकर ...... कर दिया गया है -
  • (अ) 20 हजार रू
  • (ब) 22 हजार रू
  • (स) 25 हजार रू
  • (द) 30 हजार रू
उत्तर : 25 हजार रू
व्याख्या :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब प्रति जोड़ा 25 हज़ार रुपए दिये जाएंगे। इसमें नववधू को 21 हज़ार रुपए और संस्था को 4 हज़ार रुपए का अनुदान मिलेगा। यह राशि 1 अप्रैल, 2023 से संपन्न विवाह सम्मेलनों को देय होगी। सामूहिक विवाह आयोजन में विभिन्न समाज, जाति एवं धर्म के परिवारों के शामिल होने पर आयोजकों को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि देने पर सहमति दी है। ‘अनेकता में एकता’की भावना को साकार कर कम से कम 25 जोड़ों के विवाह के आयोजन पर यह राशि मिलेगी।
प्रश्न 13 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वनस्थली विद्यापीठ ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए किस संस्थान के साथ एमओयू साइन किया है -
  • (अ) आरकैट
  • (ब) एनसीआरटी
  • (स) यूजीसी
  • (द) एमजीएसयू
उत्तर : आरकैट
व्याख्या :
राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरकैट) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आरकैट व वनस्थली विद्यापीठ के मध्य एक एमओयू हुआ, जिसके तहत उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आरकैट वनस्थली के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगा तथा उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने औद्योगिक भागीदारों के साथ सहयोग प्रदान करेगा।
प्रश्न 14 हाल ही में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्काॅच अवाॅर्ड डिजिटल सेरेमनी में राजस्थान की किस योजना को गोल्ड अवार्ड मिला है -
  • (अ) पालनहार योजना
  • (ब) उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • (स) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
  • (द) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
उत्तर : पालनहार योजना
व्याख्या :
राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्कॉच अवॉर्ड डिजिटल सेरेमनी में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। पालनहार योजना को गोल्ड अवॉर्ड, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति को सिल्वर अवॉर्ड तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया।

page no.(2/4)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.