Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2020 Current Affairs

प्रश्न 41 भारत द्वारा सम्प्रीती अभ्यास का आयोजन किस देश के साथ किया जाता है -
  • (अ) श्री लंका
  • (ब) जापान
  • (स) सिंगापुर
  • (द) बांग्लादेश
उत्तर : बांग्लादेश
व्याख्या :
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 फरवरी से 16 फरवरी, 2020 के बीच “सम्प्रीती” युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का आयोजन मेघालय में किया जाएगा। यह युद्ध अभ्यास भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग का हिस्सा है। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की दृष्टि से यह अभ्यास काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि यह दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास का 9वां संस्करण है। इस अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे।
प्रश्न 42 फीफा फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) प्रफुल पटेल
  • (ब) मौरिसियो मैक्री
  • (स) लेन किफिन
  • (द) लियोलन मैसी
उत्तर : मौरिसियो मैक्री
प्रश्न 43 दिल्ली विधानसभा चुनाव में विवादित बयानों को लेकर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने बीजेपी से दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारक को लिस्ट से हटाने को कहा है -
  • (अ) अनुराग ठाकुर
  • (ब) विजय भगत
  • (स) अमीत शाह
  • (द) ओपी शर्मा
उत्तर : अनुराग ठाकुर
प्रश्न 44 बतौर ओपनर 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं -
  • (अ) रोहित शर्मा
  • (ब) शिवम दूबे
  • (स) जसप्रीत बुमराह
  • (द) विराट कोहली
उत्तर : रोहित शर्मा
प्रश्न 45 मोबाइल प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं -
  • (अ) शिवम दूबे
  • (ब) जसप्रीत बुमराह
  • (स) विराट कोहली
  • (द) रोहित शर्मा
उत्तर : विराट कोहली
व्याख्या :
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली को मोबाइल प्रीमियर लीग(एमपीएल) ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
प्रश्न 46 भारत सरकार ने एयर इंडिया में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है -
  • (अ) 100 प्रतिशत
  • (ब) 52 प्रतिशत
  • (स) 40 प्रतिशत
  • (द) 20 प्रतिशत
उत्तर : 100 प्रतिशत
व्याख्या :
भारत सरकार (government of India) ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की हैं। रणनीतिक विनिवेश के तहत और अभि‍रुचि की अभि‍व्यक्ति (expression of interest-EoI) जमा करने की समय सीमा 17 मार्च निर्धारित की गई है। इसके अलावा एयर इंडिया कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100% हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम AISATS की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी बेचेगी। सरकार कहना है कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति बेहद नाजुक है और सरकार के पास सीमित संसाधन हैं। एयर इंडिया कर्ज में पूरी तरह डूब चुकी है, जिसके लिए निजी क्षेत्र एयरलाइन आवश्यक पूंजी जुटा सकते है। एयर इंडिया के कर्मचारियों को सरकार की विनिवेश प्रक्रिया में एयरलाइन के कुल शेयरों का तीन प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा।
प्रश्न 47 बारका एकेडमी कप किस खेल से संबंधित है -
  • (अ) फुटबाॅल
  • (ब) क्रिकेट
  • (स) हाॅकी
  • (द) वाॅलीबाॅल
उत्तर : फुटबाॅल
व्याख्या :
बारका अकादमी कप एपीएसी का दूसरा संस्करण गुड़गांव के हेरिटेज स्कूल में बारका अकादमी दिल्ली एनसीआर के मैदान में आयोजित हुआ।
प्रश्न 48 भारत की पहली बायो-वैक्यूम टाॅयलेट ट्रेन कौन सी बनी है -
  • (अ) जम्मू-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • (ब) कालका-दिल्ली शताब्दी
  • (स) अकाल तख्त एक्सप्रेस
  • (द) अमरावती एक्सप्रेस
उत्तर : कालका-दिल्ली शताब्दी
व्याख्या :
उत्तर रेलवे ने ऐसी पहली क्षेत्रीय रेलवे बन गई है जिसने अपनी एक ट्रेन को पूरी तरह से बायो-वैक्यूम शौचालय युक्त बना दिया है। कालका-चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी ट्रेन नंबर-12005 के सभी डिब्बों में बायो-वैक्यूम शौचालयों से युक्त रेक की शुरूआत कर दी है।
प्रश्न 49 बहरीन ने किस भारतीय राज्य के साथ एआई, फिनटेक और उभरती तकनीक में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) कर्नाटक
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) केरल
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : कर्नाटक
प्रश्न 50 भारत का राष्ट्रीय चीनी संस्थान किस देश में चीनी संस्थान करेगा -
  • (अ) बेनिन
  • (ब) नाइजीरिया
  • (स) कांगो
  • (द) टोगो
उत्तर : नाइजीरिया
व्याख्या :
नाइज़ीरिया के नेशनल शुगर डेवलपमेंट काउंसिल (NSDC) ने इहारैन क्वारा प्रांत में एक चीनी संस्थान की स्थापना के लिए भारत के कानपुर स्थित राष्ट्रीय चीनी संस्थान (NSI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए।

page no.(5/62)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.