Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

October 2020 Current Affairs

प्रश्न 41 भारत ने किस देश के साथ बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की है -
  • (अ) भूटान
  • (ब) श्रीलंका
  • (स) थाईलैंड
  • (द) कंबोडिया
उत्तर : श्रीलंका
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे की अगुआई में दोनों देशों की पहली वर्चुअल शिखर बैठक का माहौल काफी सौहार्दपूर्ण रहा। पीएम मोदी ने श्रीलंका के बौद्ध स्थलों को विकसित करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त मदद का एलान किया। श्रीलंका ने भी रक्षा व कारोबारी रिश्तों को और मजबूत करने की बात कही। लेकिन राजपक्षे ने कोलंबो पोर्ट के पास भारत व जापान के सहयोग से बनाये जाने वाले ईस्ट कंटेनर प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं दी। इस परियोजना के संबंध में तीनों देशों के बीच पिछले वर्ष ही समझौता हुआ था। फिलहाल श्रीलंका सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
प्रश्न 42 हाल ही में किस बैंक ने वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप लॉन्च की है -
  • (अ) ऐक्सिस बैंक
  • (ब) यस बैंक
  • (स) इंडसइंड बैंक
  • (द) एचडीएफसी बैंक
उत्तर : एचडीएफसी बैंक
व्याख्या :
एचडीएफसी बैंक ने वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप लॉन्च किया। इसके द्वारा ग्राहक बैंक शाखा में बार बार जाए या हस्तक्षेप के बिना ऑनलाईन कमोडिटीज़ प्लेज़ लोन ले सकेंगे। इससे एग्री वैल्यू चेन में समय की बचत होगी तथा एफिशियंसी बढ़ेगी। नए ऐप से एग्री प्रोसेसर्स, ट्रेडर्स व किसानों को लाभ मिलेगा, जो डब्लूएचआर लोन (वेयरहाउस रिसीप्ट लोन) के प्राथमिक हितग्राही हैं।
प्रश्न 43 आरबीआई ने लक्ष्मी विलास बैंक के दैनिक कामकाज को देखने के लिये निदेशकों की तीन सदस्यीय समिति (CoD) के गठन की मंजूरी दे दी है, इस समिति का अध्यक्ष कौन होगा -
  • (अ) मनोज सिन्हा
  • (ब) शक्ति सिन्हा
  • (स) मीता माखन
  • (द) सतीश कुमार कालरा
उत्तर : मीता माखन
व्याख्या :
भारी-भरकम कर्ज और घाटे के चक्रव्यूह में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक का कामकाज आरबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। रिजर्व बैंक की ओर से गठित तीन सदस्यीय समिति अब बैंक का संचालन करेगी। एमडी-सीईओ सहित बैंक के सभी निदेशकों के अधिकारों को खत्म कर दिया गया है। लक्ष्मी विलास बैंक ने सोमवार को बताया कि आरबीआई की ओर बनाई तीन सदस्यीय स्वतंत्र निदेशक समिति अंतरिम तौर पर बैंक के एमडी-सीईओ का कामकाज देखेगी। 27 सितंबर को मीता माखन की अगुवाई में बनी समिति में शक्ति सिन्हा और सतीश कुमार कालरा भी शामिल हैं।
प्रश्न 44 निम्नलिखित में से किसने अपने नए ब्रांड अभियान, संपर्क रहित कनेक्शन (Contactless Connections)’ की शुरुआत की घोषणा की है -
  • (अ) एक्सिस कार्ड
  • (ब) एचडीएफसी कार्ड
  • (स) एसबीआई कार्ड
  • (द) आईसीआईसीआई कार्ड
उत्तर : एसबीआई कार्ड
व्याख्या :
एसबीआई कार्ड ने अपना नया ब्रांड अभियान 'संपर्क रहित कनेक्शन (Contactless Connections)' शुरू किया है, जिसका उद्देश्य यह संदेश फैलाना है कि इस कठिन अवधि के दौरान, जहां सामाजिक दूरी आदर्श है, वहां प्यार और देखभाल भी साझा किया जा सकता है। यह अभियान सकारात्मकता का एहसास कराने का एक प्रयास है जो यह दर्शाता है कि लोग सामाजिक दूरी के व्यवहार, जिनमें हम सभी बंधे हुए हैं, के बावजूद भावनात्मक रूप से जुड़ सकते हैं और आनंद फैला सकते हैं। एसबीआई कार्ड द्वारा समर्थित संपर्क रहित भुगतान, उपभोक्ता अपने कार्ड को विक्रेता को देने या पिन (PIN) डाले बिना,सुरक्षित और सुनिश्चित भुगतान के लिए बस अपने कार्ड या फोन को घुमाकर या क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करने की अनुमति देता है।
प्रश्न 45 हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है -
  • (अ) राजेश रंजन
  • (ब) सुभाष चंद्र खुंटिया
  • (स) राकेश अस्थाना
  • (द) एस एस देसवाल
उत्तर : एस एस देसवाल
व्याख्या :
ITBP के महानिदेशक, एसएस देसवाल को आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, क्योंकि इसके पदस्थ प्रमुख एके सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। यह दूसरी बार है, जब देशवाल, 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को एक अतिरिक्त क्षमता में एनएसजी का नेतृत्व करने के लिए निर्देशित किया गया है।
प्रश्न 46 मोक्टर ओअने (Moctar Ouane) को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है -
  • (अ) माली
  • (ब) घाना
  • (स) नाइजीरिया
  • (द) लीबिया
उत्तर : माली
व्याख्या :
माली के अंतरिम राष्ट्रपति, बाह नेडॉ ने, पूर्व मालियन विदेश मंत्री मोक्टर ओअने (Moctar Ouane) को माली का नया प्रधान मंत्री नामित किया है। मोक्टर ओअने ने 1995-2002 तक संयुक्त राष्ट्र में माली के राजदूत के रूप में कार्य किया है, और 2004-2009 में अमदौ तूमानी टूर के शासन के दौरान विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया है।
प्रश्न 47 निम्नलिखित में से किसने एक जनवरी 2021 से चेक पेमेंट्स के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली (Positive Pay System) लागू करने का निर्णय लिया है -
  • (अ) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (ब) भारतीय स्टेट बैंक
  • (स) आईसीआईसीआई बैंक
  • (द) यस बैंक
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि वह 01 जनवरी, 2021 से चेक ट्रंकेशन सिस्टम के लिए “पॉजिटिव पे सिस्टम(Positive Pay System)” लॉन्च करेगा। “पॉजिटिव पे सिस्टम” को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया जाएगा और इसे प्रतिभागी बैंकों को उपलब्ध कराया जाएगा। बैंकों को 50,000 रुपये और उससे अधिक की राशि के लिए चेक जारी करने वाले सभी खाताधारकों के लिए प्रणाली को सक्षम करने की आवश्यकता होगी। खाता धारक के विवेक पर इस सुविधा का लाभ उठाते हुए, बैंक 5,00,000 और उससे अधिक की राशि के चेक के मामले में इसे अनिवार्य बनाने पर विचार कर सकते हैं।
प्रश्न 48 28 सितंबर 2020 तक, दूध दुरंतो स्पेशल ट्रैन आंध्र प्रदेश के रेनीगुंटा से नई दिल्ली तक __________ करोड़ लीटर दूध ट्रासंपोर्ट कर चुकी है -
  • (अ) 1 करोड़
  • (ब) 3 करोड़
  • (स) 4 करोड़
  • (द) 5 करोड़
उत्तर : 3 करोड़
व्याख्या :
दूध दूरंतो स्‍पेशल से आंध्र प्रदेश में रेनीगुंटा से तीन करोड़ लीटर दूध नई दिल्‍ली पहुंचाया गया है। लॉकडाउन के दौरान राष्‍ट्रीय राजधानी के लोगों को दूध की आपूर्ति के लिए रेनीगुंटा से हजरत निजामुद्दीन के लिए दूध दूरंतो स्‍पेशल शुरू की गई थी। यह नियमित आधार पर चलाई जा रही है।
प्रश्न 49 गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) के क्रियान्वयन में किस राज्य ने आठ पुरस्कार जीतें हैं -
  • (अ) गुजरात
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) उत्तर प्रदेश
  • (द) हरियाणा
उत्तर : उत्तर प्रदेश
व्याख्या :
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अधीन पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग द्वारा शुरू किए गए गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान में आठ पुरस्‍कार प्राप्‍त किए हैं। राज्‍य ने गंदगी मुक्‍त भारत योजना के क्रियान्‍वयन में भी दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। जल शक्ति राज्‍य मंत्री दो अक्‍तूबर को एक वर्चुअल समारोह में यह पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।
प्रश्न 50 खेल मंत्रालय ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किस राज्य में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (KISCE) की स्थापना करेगा -
  • (अ) महाराष्ट्र
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) मेघालय
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी

page no.(5/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.