Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Seating Arrangement

प्रश्न 43 पाँच मित्र A, B, C, D तथा E एक टेबल पर बैठे हैं । E तथा B साथ बैठे हैं। E तथा C साथ बैठे हैं। A बायें छोर पर है, B दायें छोर से दूसरा है । A तथा B के मध्य कौन बैठा हैं -
Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 1st shift
  • (अ) C तथा E
  • (ब) केवल D
  • (स) C तथा D
  • (द) केवल E
उत्तर : C तथा E
प्रश्न 44 सात दोस्त P, O, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है । T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । S एवं T के मध्य Q है।
U का स्थान कौन सा है ?

Rajasthan Patwar 2021 (23 Oct 2021) 2nd shift
  • (अ) P का निकटतम पड़ोसी
  • (ब) S के दाहिने से चौथा
  • (स) V और R के मध्य U है ।
  • (द) R के तत्काल बायें
उत्तर : S के दाहिने से चौथा
प्रश्न 45 H, I, J, K, L, M और N केन्द्र की ओर मुख कर एक वृत्त में बैठे हैं। H और K का पड़ोसी है L, M और J के मध्य N नहीं है । M, H के तत्काल दायें है । I, N के बायें दूसरा है।
निम्न युग्मों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तत्काल बायें बैठा है?

Rajasthan Patwar 2021 (24 Oct 2021 ) 1st shift
  • (अ) HL
  • (ब) LI
  • (स) KL
  • (द) MI
उत्तर : HL
प्रश्न 46 A, B, C, D, E, F और G केंद्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । F के बायें अगला C है और C के बायें से दूसरा G है । E के बायें से तीसरे स्थान पर A बैठा है । O एवं E के मध्य B है। O का स्थान कौन सा है -
  • (अ) G एवं B के मध्य O बैठा है ।
  • (ब) B के तुरंत बायें O है।
  • (स) G के तुरंत दायें है।
  • (द) A एवं C के मध्य O बैठा है।
उत्तर : G एवं B के मध्य O बैठा है ।
प्रश्न 47 खाने की मेज पर आमने-सामने छः व्यक्ति अ, ब, स, द, य तथा र बैठे हैं। अ, स के सामने है और विकर्णतः र के विपरीत है। अ व द एक ओर बिल्कुल अन्त में हैं य के सामने कौन है -
  • (अ) अ
  • (ब) ब
  • (स) द
  • (द) य
उत्तर : ब
प्रश्न 48 एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है -
  • (अ) M
  • (ब) P
  • (स) O
  • (द) S
उत्तर : P
प्रश्न 49 P, Q, R और S को एक पंक्ति में बैठना है। परन्तु R और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q तीसरे स्थान पर भी नहीं हो सकता, तो निम्न में से कौन-सा असत्य होना चाहिए -
VDO Exam 1st Shift 27 Dec 2021
  • (अ) P द्वितीय स्थान पर है
  • (ब) P तृतीय स्थान पर है
  • (स) P चतुर्थ स्थान पर है
  • (द) P प्रथम स्थान पर है
उत्तर : P प्रथम स्थान पर है
प्रश्न 50 निम्नलिखित कथन को पढ़िए और नीचे दिए गए निम्नलिखित का प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ मित्र एक बैंच पर बैठे हैं। A, B के पास बैठा है और C, D के पास है। D, E के साथ नहीं बैठा है। E बैंच के बायें तरफ के किनारे पर बैठा है और C दायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के दायीं ओर है और E के दायीं ओर है। A और C एक साथ बैठे हैं।
A बीच में बैठा हैं।

VDO Exam 2nd Shift 27 Dec 2021
  • (अ) B और C के
  • (ब) E और D के
  • (स) C और D के
  • (द) B और D के
उत्तर : B और C के
प्रश्न 51 सात मित्र एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हुए हैं। V, U के ठीक पीछे या ठीक आगे खड़ा है। X पहले या दूसरे स्थान पर नहीं खड़ा है। W, X के पीछे खड़ा है। ‘T’ या Y रेखा के किसी छोर पर नहीं खड़े हैं। Y या Z में से कोई एक w के ठीक बाद खड़ा है। यदि V पहले स्थान पर खड़ा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निश्चित रूप से सत्य है -
Police Constable Exam (13 May 2022 Shift-2)
  • (अ) U, V से पहले खड़ा है।
  • (ब) Z, X से पहले खड़ा है।
  • (स) U दूसरे स्थान पर खड़ा है।
  • (द) X, V के ठीक पीछे खड़ा है।
उत्तर : U दूसरे स्थान पर खड़ा है।
प्रश्न 52 6 व्यक्ति एक वृत्त में बैठे हैं A, B की ओर उन्मुख है। B, E के दायीं ओर है और C के बायीं ओर है। C, D के बायीं ओर है F, A के दायी ओर है। अब, D, F के साथ अपनी सीट का आदान-प्रदान करता है और E, B के साथ। D के बायें कौन बैठा होगा
Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 1
  • (अ) B
  • (ब) D
  • (स) E
  • (द) A
उत्तर : A

page no.(6/7)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.