प्रश्न 1 सात मित्र एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हुए हैं। V, U के ठीक पीछे या ठीक आगे खड़ा है। X पहले या दूसरे स्थान पर नहीं खड़ा है। W, X के पीछे खड़ा है। ‘T’ या Y रेखा के किसी छोर पर नहीं खड़े हैं। Y या Z में से कोई एक w के ठीक बाद खड़ा है। यदि V पहले स्थान पर खड़ा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निश्चित रूप से सत्य है -
(अ) U, V से पहले खड़ा है।
(ब) Z, X से पहले खड़ा है।
(स) U दूसरे स्थान पर खड़ा है।
(द) X, V के ठीक पीछे खड़ा है।
उत्तर
प्रश्न 2 निम्नलिखित कथन को पढ़िए और नीचे दिए गए निम्नलिखित का प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ मित्र एक बैंच पर बैठे हैं। A, B के पास बैठा है और C, D के पास है। D, E के साथ नहीं बैठा है। E बैंच के बायें तरफ के किनारे पर बैठा है और C दायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के दायीं ओर है और E के दायीं ओर है। A और C एक साथ बैठे हैं।
A बीच में बैठा हैं।
(अ) B और C के
(ब) E और D के
(स) C और D के
(द) B और D के
उत्तर
प्रश्न 3 P, Q, R और S को एक पंक्ति में बैठना है। परन्तु R और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q तीसरे स्थान पर भी नहीं हो सकता, तो निम्न में से कौन-सा असत्य होना चाहिए -
(अ) P द्वितीय स्थान पर है
(ब) P तृतीय स्थान पर है
(स) P चतुर्थ स्थान पर है
(द) P प्रथम स्थान पर है
उत्तर
प्रश्न 4 एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है -
(अ) M
(ब) P
(स) O
(द) S
उत्तर
प्रश्न 5 खाने की मेज पर आमने-सामने छः व्यक्ति अ, ब, स, द, य तथा र बैठे हैं। अ, स के सामने है और विकर्णतः र के विपरीत है। अ व द एक ओर बिल्कुल अन्त में हैं य के सामने कौन है -
(अ) अ
(ब) ब
(स) द
(द) य
उत्तर
प्रश्न 6 A, B, C, D, E, F और G केंद्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । F के बायें अगला C है और C के बायें से दूसरा G है । E के बायें से तीसरे स्थान पर A बैठा है । O एवं E के मध्य B है। O का स्थान कौन सा है -
(अ) G एवं B के मध्य O बैठा है ।
(ब) B के तुरंत बायें O है।
(स) G के तुरंत दायें है।
(द) A एवं C के मध्य O बैठा है।
उत्तर
प्रश्न 7 H, I, J, K, L, M और N केन्द्र की ओर मुख कर एक वृत्त में बैठे हैं। H और K का पड़ोसी है L, M और J के मध्य N नहीं है । M, H के तत्काल दायें है । I, N के बायें दूसरा है।
निम्न युग्मों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तत्काल बायें बैठा है?
(अ) HL
(ब) LI
(स) KL
(द) MI
उत्तर
प्रश्न 8 सात दोस्त P, O, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है । T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । S एवं T के मध्य Q है।
U का स्थान कौन सा है ?
(अ) P का निकटतम पड़ोसी
(ब) S के दाहिने से चौथा
(स) V और R के मध्य U है ।
(द) R के तत्काल बायें
उत्तर
प्रश्न 9 पाँच मित्र A, B, C, D तथा E एक टेबल पर बैठे हैं । E तथा B साथ बैठे हैं। E तथा C साथ बैठे हैं। A बायें छोर पर है, B दायें छोर से दूसरा है । A तथा B के मध्य कौन बैठा हैं -
(अ) C तथा E
(ब) केवल D
(स) C तथा D
(द) केवल E
उत्तर
प्रश्न 10 छः व्यक्ति अग्रिम, रूद्र, मनीष, रोनित, संजय तथा हितेश एक वर्ताकार घेरे में बाहर की तरफ मुंह करके इस प्रकार बैठे हैं कि रोनित अग्रिम व रूद्र के मध्य में है। अग्रिम के बांयें दूसरा संजय है। रूद्र का पड़ोसी हितेश नहीं है, तो बताइये हितेश के बांये दूसरा कौन है -
(अ) रोनित
(ब) अग्रिम
(स) मनीष
(द) रूद्र
उत्तर
page no.(1/6)
© 2022 RajasthanGyan All Rights Reserved.