Rajasthan Current Affairs March 2024
- प्रश्न 46 छबड़ा थर्मल प्लांट पर 1600 मेगावॉट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल कोयला आधारित विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने किसके साथ समझौता किया है -
-
- (अ) अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
- (ब) कोल इंडिया लिमिटेड
- (स) राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)
- (द) रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड
उत्तर : राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)
व्याख्या :
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएन) और एनटीपीसी ने छबड़ा थर्मल प्लांट पर 1600 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल कोयला आधारित विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता किया है।
- प्रश्न 47 मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया है?
-
- (अ) 20 हजार रुपये
- (ब) 30 हजार रुपये
- (स) 40 हजार रुपये
- (द) 50 हजार रुपये
उत्तर : 30 हजार रुपये
व्याख्या :
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10 हजार से बढ़ाकर अब 30 हजार रुपये कर दिया है।
- प्रश्न 48 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय की वर्चुअल बेंच का उद्घाटन कहाँ किया है -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) जोधपुर
- (स) बीकानेर
- (द) अजमेर
उत्तर : बीकानेर
व्याख्या :
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बीकानेर के एक समारोह में संबोधित करते हुए बीकानेर वर्चुअल बैंच की घोषणा की थी।
- प्रश्न 49 हाल ही में (मार्च 2024 में) राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे बनाया गया है -
-
- (अ) मो. फुरकान खान
- (ब) मकरंद देउस्कर
- (स) धनंजय सिंह
- (द) डॉ. धर्मपाल जारोली
उत्तर : धनंजय सिंह
व्याख्या :
राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह को आरसीए का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले धनंजय नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
- प्रश्न 50 हाल ही में (मार्च 2024 में) महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है -
-
- (अ) चेन्नई
- (ब) हैदराबाद
- (स) नई दिल्ली
- (द) अयोध्या
उत्तर : हैदराबाद
व्याख्या :
बेगम बाजार महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की 21 फीट की प्रतिमा का अनावरण हैदराबाद के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।
- प्रश्न 51 राज्यपाल कलराज मिश्र ने किस संस्थान की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित दो पुस्तकों का लोकार्पण किया है -
-
- (अ) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
- (ब) सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर
- (स) पुलिस प्रशिक्षण स्कूल खेरवाड़ा, उदयपुर
- (द) राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA), जयपुर
उत्तर : सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर
व्याख्या :
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित पुस्तक ‘बालिकाओं के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के कारण एवं रोकथाम’ और विश्वविद्याल के 'काउंटर करप्शन केंद्र' द्वारा प्रकाशित ‘सुशासन के अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान’ से संबंधित संपादित पुस्तक का लोकार्पण किया।
- प्रश्न 52 हाल ही में (मार्च 2024 में) महाराष्ट्र से किस बाघिन को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है?
-
- (अ) रिध्दी
- (ब) रानी
- (स) भक्ति
- (द) मछली
उत्तर : भक्ति
व्याख्या :
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में महाराष्ट्र से 1400 किलोमीटर लंबा सफर तय करके बाघिन भक्ति को लाया गया है।
- प्रश्न 53 हाल ही में (मार्च 2024 में) प्रधानमंत्री ने राजस्थान का तीसरा वॉटर लेज़र शो कहाँ शुरू किया है -
-
- (अ) करणी माता मन्दिर, बीकानेर
- (ब) कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़
- (स) कृष्ण धाम केशव मंदिर, बूँदी
- (द) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर
उत्तर : कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़
व्याख्या :
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) मण्डफिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट (SDP) का वर्चुअल शिलान्यास किया। श्री सांवलिया सेठ मंदिर में राज्य का यह तीसरा वाटर लेजर शो है, जो 38 मिनट का होगा। वाटर लेजर शो के दौरान एक साथ 600 श्रद्धालु बैठकर रंग बिरंगी जल तरंगों के साथ पर्दे पर श्रीसांवलिया सेठ व मन्दिर की महिमा का चित्रण देख सकेंगे।
- प्रश्न 54 राज्य में कहाँ सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार हुई है -
-
- (अ) मावली-मारवाड़ लाइन
- (ब) दौसा-गंगापुरसिटी लाइन
- (स) चित्तौड़गढ़-उदयपुर लाइन
- (द) जयपुर-जोधपुर लाइन
उत्तर : दौसा-गंगापुरसिटी लाइन
व्याख्या :
दौसा के लालसोट ग्राम पंचायत इंदावा अरावली पर्वतमाला पहाड़ियों से प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनाई गई. इसकी लंबाई 2300 मीटर है।
- प्रश्न 55 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) राज्य के किस जिले में अपना उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा -
-
- (अ) अलवर
- (ब) अजमेर
- (स) भरतपुर
- (द) श्रीगंगानगर
उत्तर : अलवर
व्याख्या :
राजस्थान के अलवर में उप-क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया।
page no.(6/9)