Rajasthan Current Affairs March 2024
- प्रश्न 6 30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार किस संस्था को दिया गया है -
-
- (अ) रूपायन संस्थान, जोधपुर
- (ब) कामायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा, जैसलमेर
- (स) लोकायन संस्थान, बीकानेर
- (द) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
उत्तर : कामायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा, जैसलमेर
व्याख्या :
30 व 31 मार्च, 2024 को बीकानेर में आयोजित ‘कला रंग राग महोत्सव’ में कला राग सम्मान का प्रथम पुरस्कार कामायचा लोक संगीत संस्था, हमीरा, जैसलमेर को दिया गया है।
- प्रश्न 7 दो दिवसीय चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल ‘बुकरू’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है -
-
- (अ) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
- (ब) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
- (स) राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी, जयपुर
- (द) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
उत्तर : जवाहर कला केंद्र, जयपुर
व्याख्या :
30 से 31 मार्च को दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र की ओर से होने वाली साहित्यिक गतिविधियों के क्रम में 30 से 31 मार्च को दो दिवसीय बुकरू चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
- प्रश्न 8 पीएम कुसुम सी योजना के फास्ट ट्रैक क्रियान्वयन से देश में कौन- सा डिस्कॉम बिजली वितरण करने वाली पहली कंपनी है -
-
- (अ) जयपुर डिस्कॉम
- (ब) जोधपुर डिस्कॉम
- (स) अजमेर डिस्कॉम
- (द) कोटा डिस्कॉम
उत्तर : जोधपुर डिस्कॉम
व्याख्या :
जोधपुर डिस्कॉम को पीक सीजन में एक्सचेंज से महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी। यह संभव होगा पीएम कुसुम सी योजना के फास्ट ट्रैक क्रियान्वयन से। देश में जोधपुर डिस्कॉम बिजली वितरण करने वाली ऐसी पहली कंपनी है, जिसने एक माह में 3 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने का कॉन्ट्रेक्ट 1.56 लाख किसानों से किया है। पिछले 3 साल में इसी कंपनी ने 50 मेगावाट के प्लांट लगाने को मंजूरी दी थी।
- प्रश्न 9 राजस्थान की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसजेंडर कौन बनी हैं -
-
- (अ) ऐश्वर्या ऋतुपर्णा प्रधान
- (ब) गंगा कुमारी
- (स) नूर शेखावत
- (द) रोजी बारोलिया
उत्तर : रोजी बारोलिया
व्याख्या :
ट्रांस वुमन रोज़ी बारोलिया राजस्थान की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसेज़ेंडर बन गई है। राजस्थान में एलजीबीटी समुदाय के लिए ये न सिर्फ एक खुशी की बात है बल्कि दूसरे ट्रांसजेंडर्स के लिए उत्साह और प्रेरणा रूपी भी है । रोजी जयपुर में रहती हैं और बतौर मेकअप आर्टिस्ट कार्यरत हैं। नूर शेखावत राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर बन गई जिनका जन आधारकार्ड (rajasthan janaadhar card) बना है। राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर कांस्टेबल गंगा कुमारी हैं। गंगा कुमारी राजस्थान के जालौर की रहने वाली हैं।
- प्रश्न 10 देश में विभीषण का एकमात्र मंदिर कहाँ है, जहाँ होली पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है -
-
- (अ) पुष्कर, अजमेर
- (ब) कैथून, कोटा
- (स) जाडन, पाली
- (द) देवली, टोंक
उत्तर : कैथून, कोटा
व्याख्या :
कोटा के कैथून कस्बे में देश का एकमात्र विभीषण का मंदिर है, जहां हर साल बड़ी संख्या श्रद्धालु आते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह मंदिर 5000 हजार साल पुराना है।
- प्रश्न 11 राजस्थान कैडर के किस IPS अधिकारी को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट (BPRD) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है -
-
- (अ) एमजेड सिद्दीकी
- (ब) विवेक मेहरा
- (स) सत्यदीप मिश्रा
- (द) राजीव कुमार
उत्तर : राजीव कुमार
व्याख्या :
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आइपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का डीजी नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून, 2026 तक रहेगा।
- प्रश्न 12 अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में कहाँ 180 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट शुरू किया है -
-
- (अ) दूदेसर, बीकानेर
- (ब) भड़ला, फलोदी
- (स) देवीकोट, जैसलमेर
- (द) नेगरड़ा, बाड़मेर
उत्तर : देवीकोट, जैसलमेर
व्याख्या :
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू कर दिया है। एक बयान में कहा गया है कि प्लांट का सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI), भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (PPA) है।
- प्रश्न 13 पटियाला में आयोजित थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप में राज्य की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है -
-
- (अ) पूजा पूनिया
- (ब) मंजू बाला
- (स) कविता सिहाग
- (द) अरुधति चौधरी
उत्तर : पूजा पूनिया
व्याख्या :
पूजा पूनिया ने थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप अंडर 20 में गोल्ड मेडल तथा 67 वीं स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
- प्रश्न 14 नाबार्ड द्वारा राज्य का पाँचवाँ बहुउद्देशीय ग्रामीण हाट बाजार कहाँ बनाया गया है?
-
- (अ) खाजुवाला, बीकानेर
- (ब) ठीकरिया, सीकर
- (स) काजरी, जोधपुर
- (द) कोयलवाव, पाली
उत्तर : ठीकरिया, सीकर
व्याख्या :
सीकर लोकल स्तर पर होने वाली कृषि उपज, किसान व महिला समूहों द्वारा तैयार की जाने वाली आम जरूरत की वस्तुओं को अब जल्द ही प्रदेश स्तरीय मार्केट की सुविधा मिलने वाली है। प्रदेश में नाबार्ड ने ठीकरिया गांव में 15 लाख रुपए खर्च कर प्रदेश का पांचवा बड़ा बहुउद्देशीय ग्रामीण हाट बाजार बनाया है।
- प्रश्न 15 लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा को बढ़ाकर कितना किया गया है?
-
- (अ) 85 लाख
- (ब) 75 लाख
- (स) 95 लाख
- (द) 1 करोड़
उत्तर : 95 लाख
व्याख्या :
चुनाव में एक दल कितने रुपये खर्च कर सकता है, इसकी तो कोई सीमा नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए यह रकम 95 लाख रुपये तय की गई है। इसी तरह विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। कुछ छोटे राज्यों और UTs में खर्चे की सीमा 75 लाख रुपये (लोकसभा चुनाव) और 28 लाख रुपये (विधानसभा चुनाव) तय की गई है।
page no.(2/9)