Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

November 2020 Current Affairs

प्रश्न 51 सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने किसे अपना निदेशक (परियोजना) नियुक्त किया है -
  • (अ) अभय चौधरी
  • (ब) राहुल त्यागी
  • (स) विनोद सचदेवा
  • (द) मोहन अग्रवाल
उत्तर : अभय चौधरी
व्याख्या :
अभय चौधरी ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) के निदेशक (परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया। वे इससे पहले कार्यपालिका निदेशक (वाणिज्यिक और नियामक प्रकोष्ठ) और सीएमडी समन्वय प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। वे एनआइटी, दुर्गापुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने आईएमटी, गाजियाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है। विद्युत क्षेत्र में अपने 35 वर्षों से अधिक कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ईएचवी सब-स्टेशनों और ट्रांसमिशन लाइनों में विभिन्न क्षमताओं में ऑपरेशन व मेंटेनेंस कार्यपालक के साथ ही कंस्ट्रक्शन इंजीनियर के रूप में भी काम किया।
प्रश्न 52 हाल ही में कौन सा बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाला विश्व का पहला बल्लेबाज बन गया हैं -
  • (अ) क्रिस गेल
  • (ब) शिखर धवन
  • (स) केएल राहुल
  • (द) विराट कोहली
उत्तर : क्रिस गेल
व्याख्या :
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 690 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम 485 छक्कों के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 467 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
प्रश्न 53 केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूलों में ओबीसी को निम्न में से कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है -
  • (अ) 50 प्रतिशत
  • (ब) 40 प्रतिशत
  • (स) 27 प्रतिशत
  • (द) 35 प्रतिशत
उत्तर : 27 प्रतिशत
व्याख्या :
केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूलों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करने वाली सैनिक स्कूल सोसाइटी देश में ऐसे 33 आवासीय विद्यालयों का प्रबंधन करती है। यह आरक्षण नीति शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगी। सरकार के अनुसार प्रत्येक सूची में 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, 7.5 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए हैं और 27 प्रतिशत सीटें गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी के लिए हैं।
प्रश्न 54 भारत की किस महिला पहलवान ने सिंगापुर में लगातार तीसरी बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है -
  • (अ) रितु फोगाट
  • (ब) सोनिका कालीरमन
  • (स) नेहा राठी
  • (द) ललिता सहरावत
उत्तर : रितु फोगाट
व्याख्या :
भारत की महिला रितु फोगाट ने सिंगापुर में लगातार तीसरी बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया। रितु फोगाट एक भारतीय महिला पहलवान है जिन्होंने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप 2016 में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कुश्ती के कैरियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दसवीं कक्षा करने के बाद स्कूल छोड़ दिया था।
प्रश्न 55 किस शहर में स्थापित डिफेंस लॉजिस्टिक्स प्रोडक्शन सेंटर और अटल इनोवेशन पार्क का परिचालन शुरू कर दिया गया है -
  • (अ) बेंगलुरु
  • (ब) कानपुर
  • (स) पुणे
  • (द) कोयंबटूर
उत्तर : कोयंबटूर
प्रश्न 56 योगेश त्यागी, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निलंबित किया था, किस विश्वविद्यालय के कुलपति थे -
  • (अ) भोपाल विश्वविद्यालय
  • (ब) दिल्ली विश्वविद्यालय
  • (स) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • (द) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
उत्तर : दिल्ली विश्वविद्यालय
व्याख्या :
अनियमितताओं के आरोपों से घिरे दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रलय की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने बतौर विजिटर मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से कुलपति के पद से हटा दिया। साथ ही उन पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की भी मंजूरी दी है।
प्रश्न 57 उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने किस उत्पाद को उगाने वाले किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) -2020 शुरू की है -
  • (अ) सेब
  • (ब) केसर
  • (स) बादाम
  • (द) खुबानी
उत्तर : सेब
व्याख्या :
केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने श्रीनगर के राजबाग में सेब उत्‍पादकों के लिए बाजार हस्‍तक्षेप योजना 2020 की शुरूआत की। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति के कारण इस क्षेत्र के सेब उत्‍पादकों के लिए उचित मूल्‍य सुनिश्चित करना इस योजना का उद्देश्‍य है।
प्रश्न 58 किस बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी, IIFL फाइनेंस के साथ रिटेल गोल्ड लोन संपत्तियों के सोर्सिंग और प्रबंधन के लिए साझेदारी की है -
  • (अ) ऐक्सिस बैंक
  • (ब) सिंडीकेट बैंक
  • (स) कोटक महिंद्रा बैंक
  • (द) सीएसबी बैंक
उत्तर : सीएसबी बैंक
व्याख्या :
फेयरफैक्‍स-समर्थित निजी क्षेत्र के ऋणदाता, सीएसबी बैंक (पूर्वनाम कैथोलिक सीरियन बैंक) ने कहा कि इसने रिटेल गोल्‍ड लोन एसेट्स की सोर्सिंग एवं प्रबंधन हेतु नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, आईआईएफएल फाइनेंस (आईआईएफएल) के साथ साझेदारी की है। बैंक के बिजनेस कॉरेस्‍पोंडेंट (बीसी) के रूप में कार्य करते हुए, आईआईएफएल उन बाजारों से नया बिजनेस लेगा जहां सीएसबी बैंक का शाखा नेटवर्क पर्याप्‍त नहीं है। आईआईएफएल, अपने विशाल शाखा नेटवर्क के जरिए सीएसबी बैंक को निम्‍न वर्ग के ग्राहकों एवं उन ग्रामीण क्षेत्रों में पैठ बनाने में मदद करेगा, जहां बैंक की अभी पर्याप्‍त पहुंच नहीं है। इस करार से ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रश्न 59 भारत और किस देश के बीच पोस्ट ऑफिस के जरिए निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क डेटा के इलेक्ट्रॉनिक विनिमय का समझौता हुआ है -
  • (अ) ऑस्ट्रेलिया
  • (ब) कनाडा
  • (स) अमेरिका
  • (द) श्रीलंका
उत्तर : अमेरिका
व्याख्या :
डाक विभाग और संयुक्त राज्य डाक सेवा, यूएसपीएस ने दोनों देशों के बीच बदले गए डाक शिपमेंट से संबंधित सीमा शुल्क डेटा के इलेक्ट्रॉनिक विनिमय के लिए एक समझौता किया है। समझौते से गंतव्य पर उनके भौतिक आगमन से पहले अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तुओं के इलेक्ट्रॉनिक डेटा को संचारित और प्राप्त करना संभव हो जाएगा और इससे वैश्विक डाक ढांचे के अनुरूप अग्रिम में डाक वस्तुओं की सीमा शुल्क निकासी संभव हो सकेगी।
प्रश्न 60 “Night of the Restless Spirits: Stories from 1984” पुस्तक के लेखक कौन हैं -
  • (अ) रूपिंदर सिंह
  • (ब) सरबप्रीत सिंह
  • (स) नरिंदर सिंह कपूर
  • (द) अनूप सिंह चौधरी
उत्तर : सरबप्रीत सिंह
व्याख्या :
सरबप्रीत सिंह ने एक नई किताब नाइट ऑफ द रेस्टलेस स्पिरिट्स: स्टोरीज फ्रॉम 1984/Night of the Restless Spirits: Stories from 1984 लिखी है। लेखक सरबप्रीत सिंह इस पुस्तक में 1984 के सिख नरसंहार को याद करते हैं। पुस्तक वास्तविक घटनाओं का काल्पनिक संस्करण है जिसमें सिर्फ आठ अध्याय शामिल हैं। यह सिखों पर कई जीवन और प्रभाव के प्रिज्म के माध्यम से 1984 की घटनाओं को दर्शाता है। पुस्तक पेंग्विन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है।

page no.(6/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.