Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs March 2024

प्रश्न 51 राज्यपाल कलराज मिश्र ने किस संस्थान की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित दो पुस्तकों का लोकार्पण किया है -
  • (अ) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
  • (ब) सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • (स) पुलिस प्रशिक्षण स्कूल खेरवाड़ा, उदयपुर
  • (द) राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA), जयपुर
उत्तर : सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर
व्याख्या :
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में सरदार पटेल, सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित राजस्थान पुलिस अधिकारियों के शोध अध्ययन आधारित पुस्तक ‘बालिकाओं के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के कारण एवं रोकथाम’ और विश्वविद्याल के 'काउंटर करप्शन केंद्र' द्वारा प्रकाशित ‘सुशासन के अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान’ से संबंधित संपादित पुस्तक का लोकार्पण किया।
प्रश्न 52 हाल ही में (मार्च 2024 में) महाराष्ट्र से किस बाघिन को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है?
  • (अ) रिध्दी
  • (ब) रानी
  • (स) भक्ति
  • (द) मछली
उत्तर : भक्ति
व्याख्या :
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में महाराष्ट्र से 1400 किलोमीटर लंबा सफर तय करके बाघिन भक्ति को लाया गया है।
प्रश्न 53 हाल ही में (मार्च 2024 में) प्रधानमंत्री ने राजस्थान का तीसरा वॉटर लेज़र शो कहाँ शुरू किया है -
  • (अ) करणी माता मन्दिर, बीकानेर
  • (ब) कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़
  • (स) कृष्ण धाम केशव मंदिर, बूँदी
  • (द) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर
उत्तर : कृष्णधाम सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़
व्याख्या :
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) मण्डफिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट (SDP) का वर्चुअल शिलान्यास किया। श्री सांवलिया सेठ मंदिर में राज्य का यह तीसरा वाटर लेजर शो है, जो 38 मिनट का होगा। वाटर लेजर शो के दौरान एक साथ 600 श्रद्धालु बैठकर रंग बिरंगी जल तरंगों के साथ पर्दे पर श्रीसांवलिया सेठ व मन्दिर की महिमा का चित्रण देख सकेंगे।
प्रश्न 54 राज्य में कहाँ सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार हुई है -
  • (अ) मावली-मारवाड़ लाइन
  • (ब) दौसा-गंगापुरसिटी लाइन
  • (स) चित्तौड़गढ़-उदयपुर लाइन
  • (द) जयपुर-जोधपुर लाइन
उत्तर : दौसा-गंगापुरसिटी लाइन
व्याख्या :
दौसा के लालसोट ग्राम पंचायत इंदावा अरावली पर्वतमाला पहाड़ियों से प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनाई गई. इसकी लंबाई 2300 मीटर है।
प्रश्न 55 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) राज्य के किस जिले में अपना उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा -
  • (अ) अलवर
  • (ब) अजमेर
  • (स) भरतपुर
  • (द) श्रीगंगानगर
उत्तर : अलवर
व्याख्या :
राजस्थान के अलवर में उप-क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया।
प्रश्न 56 हाल ही में (मार्च 2024 में) उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य में कितने आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति -
  • (अ) 356
  • (ब) 365
  • (स) 315
  • (द) 256
उत्तर : 365
व्याख्या :
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के अंतर्गत राज्य के 365 सामान्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी है।
प्रश्न 57 केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस संस्थान में ‘वृद्धावस्था स्वास्थ्य में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान’ के लिए एडवांस्ड सेंटर की स्थापना की घोषणा की है -
  • (अ) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
  • (ब) सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
  • (स) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • (द) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
उत्तर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
व्याख्या :
एम्स जोधपुर में वृद्धावस्था स्वास्थ्य में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए उन्नत केंद्र की स्थापना की जाएगी।
प्रश्न 58 राजस्थान के किस विभाग ने कौशल आधारित शिक्षा कार्यान्वयन के लिए सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज़ (CRISP) के साथ MoU किया है -
  • (अ) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • (ब) उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग
  • (स) माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • (द) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
उत्तर : उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग
व्याख्या :
राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग और सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीस (क्रिस्प) के बीच एक समझौता पत्र(एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए। इस एमओयू में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, उद्योगों आदि की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय रोजगारोन्मुखी कौशल शिक्षा को जोड़ा गया है।
प्रश्न 59 रूस में आयोजित मॉस्को वुशू स्टार प्रतियोगिता में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है -
  • (अ) पुष्पेंद्र गुर्जर
  • (ब) छवि चौधरी
  • (स) जिज्ञासु वर्मा
  • (द) मंजू चौधरी
उत्तर : जिज्ञासु वर्मा
व्याख्या :
रूस में 28 फरवरी से 5 मार्च तक इंटरनेशनल मॉस्को वुशु स्टार चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हुआ था।
प्रश्न 60 राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत किस जिले में पहली विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) जयपुर
  • (स) जोधपुर
  • (द) श्रीगंगानगर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
महिला सशक्तिकरण के लिए जोधपुर में पहली बार विधायक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

page no.(6/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.