राजस्थान की मिट्टियाँ
- प्रश्न 53 राजस्थान के नागौर, पाली, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों में मुख्यतः कौनसी मृदा पाई जाती है -
JSA Chemistry-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) बलुई मृदा
- (ब) काली मृदा
- (स) लाल मृदा
- (द) पीली मृदा
उत्तर : बलुई मृदा
- प्रश्न 54 राजस्थान में लवणीय मिट्टी कहा पायी जाती हैं -
-
- (अ) पाली
- (ब) उदयपुर
- (स) दौसा
- (द) कोटा
उत्तर : कोटा
- प्रश्न 55 राजस्थान के किस प्रदेश में वर्टी मृदा मिलती है -
College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.) -
- (अ) हाड़ौती का पठार
- (ब) घग्घर का मैदान
- (स) लूनी बेसिन
- (द) शेखावाटी
उत्तर : हाड़ौती का पठार
व्याख्या :
वर्टिसोल मृदा राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा और बूंदी (हाड़ौती का पठार) के अधिकांश क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
- प्रश्न 56 निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित है -
मृदा के प्रकार जिले
JSA Toxicology-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) एरिडीसोल्स - अजमेर, उदयपुर
- (ब) अल्फीसोल्स - बीकानेर, गंगानगर
- (स) इनसेप्टीसोल्स - भीलवाड़ा, पाली
- (द) वर्टीसोल्स - जोधपुर, बाड़मेर
उत्तर : इनसेप्टीसोल्स - भीलवाड़ा, पाली
- प्रश्न 57 निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमि है -
JSA Toxicology-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) जोधपुर
- (ब) चुरू
- (स) उदयपुर
- (द) जैसलमेर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
लवणीय परती भूमि पर सबसे अधिक क्षेत्र पाली जिले में है
सर्वाधिक परती भूमि जोधपुर जिले में है
सर्वाधिक बीहड़ भूमि सवाई माधोपुर व करौली जिले में है
- प्रश्न 58 निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाएं लिथोसोल्स भी कहलाती हैं -
Junior Instructor(Eco. Investigator) -
- (अ) दोमट मृदाएं
- (ब) मरूस्थलीय मृदाएं
- (स) पर्वतीय मृदाएं
- (द) लाल मृदाएं
उत्तर : पर्वतीय मृदाएं
- प्रश्न 59 निम्नलिखित में से कौन-सी पीएच परास क्षारीय मृदा की सूचक है -
Junior Instructor(Eco. Investigator) -
- (अ) 2.3 से 3.6
- (ब) 7
- (स) 4.2 से 4.8
- (द) 8 से ऊपर
उत्तर : 8 से ऊपर
- प्रश्न 60 निम्नलिखित में से किस जिले में भूरी मृदाएं मिलती हैं -
Junior Instructor(copa) -
- (अ) बाड़मेर
- (ब) नागौर
- (स) जालौर
- (द) सवाई माधोपुर
उत्तर : सवाई माधोपुर
व्याख्या :
अल्फीसोल्स (भूरी) समूह की मृदा जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के कुछ हिस्सों में पाए जाती हैं। ये मध्यम से उत्तम परिच्छेदिका विकास वाली परिपक्व मृदा हैं। मृदा का रंग लाल से भूरा होता है।
- प्रश्न 61 निम्नलिखित में से कौन-सा मृदाओं के द्वितीय पोषण तत्वों का उदाहरण नहीं है -
Junior Instructor(fitter) -
- (अ) बोरोन
- (ब) पोटाश
- (स) मैंगनीज
- (द) काॅपर
उत्तर : पोटाश
- प्रश्न 62 राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है -
Junior Instructor(welder) -
- (अ) उदयपुर
- (ब) सीकर
- (स) जयपुर
- (द) सिरोही
उत्तर : सीकर
page no.(7/20)