नीति निर्देशक तत्व
- प्रश्न 54 निम्नलिखित सूची - P (निर्देशक सिद्धांत) को सूची - R. (अनुच्छेद) के साथ सुमेलित कीजिए :
सही विकल्प चुनें :सूची - P सूची - R A. समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता I. अनुच्छेद 48 A B. पर्यावरण की सुरक्षा II. अनुच्छेद 39 A C. काम करने का अधिकार III. अनुच्छेद 41 D. स्मारकों का संरक्षण IV. अनुच्छेद 49
A B C D
RAS (Pre) Exam - 2023 -
- (अ) I III IV II
- (ब) II I III IV
- (स) III I IV II
- (द) II III I IV
उत्तर : II I III IV
व्याख्या :
संविधान का अनुच्छेद 48A निर्दिष्ट करता है कि राज्य पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने तथा देश के वनों और वन्यजीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39A में समान न्याय और मुफ़्त कानूनी सहायता के प्रावधान हैं। यह अनुच्छेद 1976 में 42वें संशोधन अधिनियम द्वारा डाला गया और 3 जनवरी 1977 से लागू हुआ।
अनुच्छेद 41 में कहा गया है कि राज्य, अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के भीतर, काम करने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और बेरोजगारी, बुढ़ापा, बीमारी और विकलांगता के मामलों में और अवांछित अभाव के अन्य मामलों में सार्वजनिक सहायता प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रावधान करेगा।
संविधान के अनुच्छेद 49 के अनुसार संसद द्वारा बनाई गई विधि द्वारा या उसके अधीन राष्ट्रीय महत्त्व वाले घोषित किये गए कलात्मक या ऐतिहासिक अभिरुचि वाले प्रत्येक संस्मारक, स्थान या वस्तु का यथास्थिति विरूपण, विनाश, अपसारण, व्यय या निर्यात से संरक्षण करना राज्य की बाध्यता होगी।
- प्रश्न 55 भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने के मूल कर्तव्य को अनुच्छेद 51 क में _____ स्थान पर रखा गया है।
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) चौथे
- (ब) तीसरे
- (स) दूसरे
- (द) पहले
उत्तर : तीसरे
व्याख्या :
संविधान के भाग IV में सन्निहित अनुच्छेद 51 'क' मौलिक कर्तव्यों के बारे में है। वर्तमान में हमारे संविधान में अनुच्छेद 51-A के तहत 11 मौलिक कर्तव्य हैं, जो वैधानिक कर्तव्य हैं और कानून द्वारा प्रवर्तनीय हैं।- संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों और संस्थानों, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करें।
- स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों को संजोना और उनका पालन करें।
- भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें तथा उसे अक्षुण्ण रखें।
- देश की रक्षा करें और आह्वान किये जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।
- भारत के सभी लोगों के बीच धार्मिक, भाषाई, और क्षेत्रीय या अनुभागीय विविधताओं से परे सद्भाव और समान भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना और महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए अपमानजनक प्रथाओं का त्याग करना।
- हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें।
- प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव आते हैं, की रक्षा और संवर्द्धन करें तथा प्राणीमात्र के लिये दया भाव रखें।
- वैज्ञानिक सोच, मानवतावाद और जांच और सुधार की भावना का विकास करें।
- सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा से दूर रहें।
- व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत् प्रयास करें जिससे राष्ट्र प्रगति की और निरंतर बढ़ते हुए उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को प्राप्त किया जा सके।
- छह से चौदह वर्ष की आयु के बीच के अपने बच्चे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना (इसे 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा जोड़ा गया)।
- प्रश्न 56 कौन सा निम्न प्रावधान राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का भाग नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) सभी नागरिकों को पर्याप्त जीवन निर्वाह साधनों की सुविधा
- (ब) कुटिर उद्योगों को प्रोत्साहन
- (स) उपाधियों का अंत
- (द) ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण
उत्तर : उपाधियों का अंत
- प्रश्न 57 ‘समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता’ एक नीति निदेशक तत्त्व है जो संविंधान के ____ अनुच्छेद में उल्लेखित किया गया है।
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) अनुच्छेद 38
- (ब) अनुच्छेद 44
- (स) अनुच्छेद 51(A)
- (द) अनुच्छेद 39(A)
उत्तर : अनुच्छेद 39(A)
- प्रश्न 58 किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को अप्रवर्तनीय किया गया है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) अनुच्छेद 40
- (ब) अनुच्छेद 39
- (स) अनुच्छेद 38
- (द) अनुच्छेद 37
उत्तर : अनुच्छेद 37
- प्रश्न 59 राज्य को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए अनुच्छेद 43 क जोड़ा गया है :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) समान नागरिक संहिता
- (ब) सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित और संरक्षित करके लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना।
- (स) सभी को समान न्याय
- (द) उद्योग के प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी
उत्तर : उद्योग के प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी
- प्रश्न 60 राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिए गए हैं -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) आयरलैण्ड के संविधान
- (ब) जर्मनी के संविधान
- (स) अमेरिकन संविधान
- (द) ब्रिटिश संविधान
उत्तर : आयरलैण्ड के संविधान
- प्रश्न 61 निम्नलिखित में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद 51 के अन्तर्गत शामिल नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करना।
- (ब) मध्यस्थता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विवादों के निपटारे को प्रोत्साहित करना।
- (स) राष्ट्रों के बीच उचित. और सम्मानजनक संबंध बनाए रखना।
- (द) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना।
उत्तर : अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करना।
- प्रश्न 62 निदेशक तत्त्वों को लागू करने के लिए, कोई व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय में रिट दायर कर सकता है :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) ना अनुच्छेद 32 और ना अनुच्छेद 226 के तहत
- (ब) दोनों अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226 के तहत
- (स) अनुच्छेद 226 के तहत
- (द) अनुच्छेद 32 के तहत
उत्तर : ना अनुच्छेद 32 और ना अनुच्छेद 226 के तहत
- प्रश्न 63 निम्न में से कौन सा वाद ‘आरक्षण’ से संबंधित, नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India) -
- (अ) एम. नागराज बनाम भारत संघ
- (ब) अजय हासिया बनाम खालिद मुजीब
- (स) इन्दिरा साहनी बनाम भारत संघ
- (द) बालाजी बनाम मैसूर राज्य
उत्तर : अजय हासिया बनाम खालिद मुजीब
page no.(7/8)