राजस्थान की मिट्टियाँ
- प्रश्न 58 निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाएं लिथोसोल्स भी कहलाती हैं -
Junior Instructor(Eco. Investigator) -
- (अ) दोमट मृदाएं
- (ब) मरूस्थलीय मृदाएं
- (स) पर्वतीय मृदाएं
- (द) लाल मृदाएं
उत्तर : पर्वतीय मृदाएं
- प्रश्न 59 निम्नलिखित में से कौन-सी पीएच परास क्षारीय मृदा की सूचक है -
Junior Instructor(Eco. Investigator) -
- (अ) 2.3 से 3.6
- (ब) 7
- (स) 4.2 से 4.8
- (द) 8 से ऊपर
उत्तर : 8 से ऊपर
- प्रश्न 60 निम्नलिखित में से किस जिले में भूरी मृदाएं मिलती हैं -
Junior Instructor(copa) -
- (अ) बाड़मेर
- (ब) नागौर
- (स) जालौर
- (द) सवाई माधोपुर
उत्तर : सवाई माधोपुर
व्याख्या :
अल्फीसोल्स (भूरी) समूह की मृदा जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के कुछ हिस्सों में पाए जाती हैं। ये मध्यम से उत्तम परिच्छेदिका विकास वाली परिपक्व मृदा हैं। मृदा का रंग लाल से भूरा होता है।
- प्रश्न 61 निम्नलिखित में से कौन-सा मृदाओं के द्वितीय पोषण तत्वों का उदाहरण नहीं है -
Junior Instructor(fitter) -
- (अ) बोरोन
- (ब) पोटाश
- (स) मैंगनीज
- (द) काॅपर
उत्तर : पोटाश
- प्रश्न 62 राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है -
Junior Instructor(welder) -
- (अ) उदयपुर
- (ब) सीकर
- (स) जयपुर
- (द) सिरोही
उत्तर : सीकर
- प्रश्न 63 राजस्थान की मरूस्थलीय बालू का प्रमुख स्त्रोत निम्न में से क्या है -
JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी
- (ब) सतपुड़ा पर्वत के कण
- (स) चम्बल नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
- (द) बनास नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
उत्तर : प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी
- प्रश्न 64 वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मृदा पायी जाती है -
JSA Serology-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) अलवर-भरतपुर
- (ब) बारां-कोटा
- (स) पाली-जोधपुर
- (द) अजमेर-सिरोही
उत्तर : अजमेर-सिरोही
व्याख्या :
इन मिट्टियों का लाल व पीला रंग लौह आॅक्साइड के जलयोजन की उच्च मात्रा के कारण है। यह मिट्टी सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों पायी जाती है।
- प्रश्न 65 राजस्थान में मृदा में लवणीयता व क्षारीयता की समस्या कहां पायी जाती है -
JSA Physics-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) पाली
- (ब) उदयपुर
- (स) राजसमंद
- (द) डूंगरपुर
उत्तर : पाली
- प्रश्न 66 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में अवनालिका अपरदन की समस्या मुख्यतः होती है -
JSA Physics-2019(Rajasthan Gk) -
- (अ) उदयपुर
- (ब) सिरोही
- (स) अलवर
- (द) कोटा
उत्तर : कोटा
- प्रश्न 67 राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर इनसेप्टीमोल्स मृदा नहीं पायी जाती है -
-
- (अ) सिरोही
- (ब) राजसमन्द
- (स) भीलवाड़ा
- (द) बूंदी
उत्तर : बूंदी
page no.(7/18)