Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान की मिट्टियाँ

प्रश्न 61 निम्नलिखित में से कौन-सा मृदाओं के द्वितीय पोषण तत्वों का उदाहरण नहीं है -
Junior Instructor(fitter)
  • (अ) बोरोन
  • (ब) पोटाश
  • (स) मैंगनीज
  • (द) काॅपर
उत्तर : पोटाश
प्रश्न 62 राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है -
Junior Instructor(welder)
  • (अ) उदयपुर
  • (ब) सीकर
  • (स) जयपुर
  • (द) सिरोही
उत्तर : सीकर
प्रश्न 63 राजस्थान की मरूस्थलीय बालू का प्रमुख स्त्रोत निम्न में से क्या है -
JSA Ballistic-2019(Rajasthan Gk)
  • (अ) प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी
  • (ब) सतपुड़ा पर्वत के कण
  • (स) चम्बल नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
  • (द) बनास नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
उत्तर : प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी
प्रश्न 64 वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मृदा पायी जाती है -
JSA Serology-2019(Rajasthan Gk)
  • (अ) अलवर-भरतपुर
  • (ब) बारां-कोटा
  • (स) पाली-जोधपुर
  • (द) अजमेर-सिरोही
उत्तर : अजमेर-सिरोही
व्याख्या :
इन मिट्टियों का लाल व पीला रंग लौह आॅक्साइड के जलयोजन की उच्च मात्रा के कारण है। यह मिट्टी सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों पायी जाती है।
प्रश्न 65 राजस्थान में मृदा में लवणीयता व क्षारीयता की समस्या कहां पायी जाती है -
JSA Physics-2019(Rajasthan Gk)
  • (अ) पाली
  • (ब) उदयपुर
  • (स) राजसमंद
  • (द) डूंगरपुर
उत्तर : पाली
प्रश्न 66 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में अवनालिका अपरदन की समस्या मुख्यतः होती है -
JSA Physics-2019(Rajasthan Gk)
  • (अ) उदयपुर
  • (ब) सिरोही
  • (स) अलवर
  • (द) कोटा
उत्तर : कोटा
प्रश्न 67 राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर इनसेप्टीमोल्स मृदा नहीं पायी जाती है -
  • (अ) सिरोही
  • (ब) राजसमन्द
  • (स) भीलवाड़ा
  • (द) बूंदी
उत्तर : बूंदी
प्रश्न 68 निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये -
सूची-1 सूची-2
1. बलुई मृदा अ. उदयपुर, डूंगरपुर
2. लाल मृदा ब. बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर
3. काली मृदा स. टोंक, अलवर, धौलपुर
4. कछारी मृदा द. कोटा, बारां, झालावाड़
कूट - 1, 2, 3, 4
  • (अ) ब, अ, द, स
  • (ब) अ, ब, स, द
  • (स) द, स, ब, अ
  • (द) स, द, अ, ब
उत्तर : ब, अ, द, स
व्याख्या :
बलुई मृदा - बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर
लाल मृदा - उदयपुर, डूंगरपुर
काली मृदा - कोटा, बारां, झालावाड़
कछारी मृदा - टोंक, अलवर, धौलपुर
प्रश्न 69 हाड़ोती पठार में कौन-से प्रकार की मृदा पाई जाती है -
  • (अ) लैटेराइट
  • (ब) काली
  • (स) रेतीली
  • (द) जलोढ़
उत्तर : काली
व्याख्या :
हाड़ौती पठार में काली मिट्टी पाई जाती है।
प्रश्न 70 ऊसर मृदा किसे कहते हैं -
  • (अ) खारी एवं लवणीय मृदा को
  • (ब) सागर के किनारे की मृदा
  • (स) नदियों के किनारे पर स्थित मृदा
  • (द) पर्वतपदीय प्रदेशों पर स्थित मृदा
उत्तर : खारी एवं लवणीय मृदा को
व्याख्या :
ऊसर या बंजर (barren land) वह भूमि है जिसमें लवणों की अधिकता हो, (विशेषत: सोडियम लवणों की अधिकता हो)।

page no.(7/18)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.