Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2020 Current Affairs

प्रश्न 61 हाल ही में नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसने अपना कार्यभार संभाल लिया है -
  • (अ) राहुल सचदेवा
  • (ब) विमल त्यागी
  • (स) अशोक कुमार
  • (द) राजीव कुमार
उत्तर : राजीव कुमार
व्याख्या :
श्री राजीव कुमार ने भारत के नए चुनाव आयुक्त (ईसी) के रूप में पदभार संभाल लिया। इसके साथ ही श्री कुमार भी अब मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त श्री सुशील चंद्रा के साथ भारत निर्वाचन आयोग से जुड़ गए हैं।
प्रश्न 62 असम कैबिनेट ने असम कौशल विकास विश्वविद्यालय विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत राज्य के किस शहर में कौशल विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा -
  • (अ) मंगलदोई
  • (ब) जोरहाट
  • (स) सिलचर
  • (द) दिसपुर
उत्तर : मंगलदोई
व्याख्या :
असम मंत्रिपरिषद ने 900 करोड़ रुपये की लागत से मंगलदोई में कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए असम कौशल विकास विश्वविद्यालय विधेयक को मंजूरी दी है। बैठक गुवाहाटी में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक ने समूह III और समूह IV के लिए राज्य सरकार की नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा को दो साल तक बढ़ाने का फैसला किया ताकि बेरोजगार युवा 40 साल तक नौकरियों के लिए आवेदन कर सकें।
प्रश्न 63 सुप्रीम कोर्ट ने किस मंदिर की शिवलिंग में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगाई है -
  • (अ) लिंगराज मंदिर
  • (ब) घृष्णेश्वर महादेव मंदिर
  • (स) महाकालेश्वर मंदिर
  • (द) केदारनाथ मंदिर
उत्तर : महाकालेश्वर मंदिर
व्याख्या :
सुप्रीम कोर्ट ने उज्जैन में स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग में हो रहे क्षरण को रोकने के लिए कई निर्देश जारी किए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश में श्रृद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर घी, बूरा आदि सामग्री नहीं मलना भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि श्रृद्धालुओं द्वारा शिवलिंगम पर दही, घी और शहद मलने से भी क्षरण होता है। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने इस प्राचीन मंदिर में स्थित शिवलिंग के संरक्षण के लिए अनेक निर्देश दिए और मंदिर समिति को बेहतर तरीके से इस पर अमल करने का निर्देश दिया।
प्रश्न 64 विश्व नारियल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 27 अगस्त
  • (ब) 30 अगस्त
  • (स) 1 सितम्बर
  • (द) 2 सितम्बर
उत्तर : 2 सितम्बर
व्याख्या :
हर साल विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन को भारत सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मनाया जाता है। भारत में नारियल केरल, कर्नाटक, सुंदरबन, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में उगाया जाता है। इस वर्ष, इस दिन को 'दुनिया को बचाने के लिए नारियल में निवेश करें' विषय के तहत मनाया गया।
प्रश्न 65 ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने हेतु पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की किस राजनीतिज्ञ को अपना व्यापार दूत नियुक्त किया है -
  • (अ) लीसा सिंह
  • (ब) निक्की हेली
  • (स) सीमा वर्मा
  • (द) अपर्णा माथुर
उत्तर : लीसा सिंह
व्याख्या :
भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की राजनीतिज्ञ लीसा सिंह को अपना व्यापार दूत नियुक्त किया है। विदेश मंत्री मैरिस पायने के मुताबिक, बोर्ड ऑफ ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काउंसिल में तीन नई नियुक्तियां की गई हैं। अध्यक्ष के तौर पर अशोक जैकब की पुनर्नियुक्ति की गई है। लेबर पार्टी की पूर्व सीनेटर लीसा सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा दो नए सदस्य हैं-पूर्व राजनेता टेड बैलियू और पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन। पायने के मुताबिक, भारत के संदर्भ में आस्ट्रेलिया की विदेश एवं आर्थिक नीति तय करने में काउंसिल की अहम भूमिका है।
प्रश्न 66 सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को अपना AGR बकाया चुकाने के लिए कितने साल का समय दिया है -
  • (अ) सात साल
  • (ब) आठ साल
  • (स) पांच साल
  • (द) दस साल
उत्तर : दस साल
व्याख्या :
1 सितंबर, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाया मुद्दों पर अपना फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीश की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्णय सुनाया। अदालत ने कहा कि दूरसंचार कंपनियां अपने AGR बकाये का भुगतान केंद्र सरकार को 10 साल की समय सीमा में करेंगी। फैसला सुनते वक्त कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के एक हिस्से के रूप में स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग के बारे में फैसला करने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट ने पहले टेलीकॉम कंपनियों को 17 मार्च, 2020 तक एजीआर बकाया का भुगतान करने के लिए कहा था। इसके बाद कंपनियों ने एजीआर बकाया की अदायगी के लिए 15-20 साल की अवधि मांगी।
प्रश्न 67 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए पुरस्कार राशि को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर ________लाख रुपये कर दी गयी है -
  • (अ) 25 लाख
  • (ब) 20 लाख
  • (स) 15 लाख
  • (द) 10 लाख
उत्तर : 25 लाख
व्याख्या :
युवा कार्यक्रम और खेल (स्वतंत्र प्रभार) और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने “राष्ट्रीय खेल दिवस” के आयोजन के अवसर पर महान हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद्र की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को नई दिल्ली में ध्यान चंद स्टेडियम स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय खेल एवं साहसिक पुरस्कारों की सात श्रेणियों में से चार के लिए पुरस्कार धनराशि बढ़ाने की घोषणा की। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए पुरस्कार राशि 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये, अर्जुन पुरस्कार की पुरस्कार राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य (जीवनकाल) पुरस्कार के लिए नकद पुरस्कार 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है, वहीं द्रोणाचार्य (नियमित) पुरस्कार के लिए प्रति विजेता नकद पुरस्कार 5 लाख रुपये के बजाय अब 10 लाख रुपये मिलेंगे। ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को अब 5 लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा। खेल पुरस्कारों के लिए पुरस्कार राशि की समीक्षा पिछली बार 2008 में की गई थी।
प्रश्न 68 हाल ही में किस राज्य के कुडप्पा ज़िले में खुदाई के दौरान रेनाटी चोल युग के एक दुर्लभ शिलालेख (Rare Inscription) की प्राप्ति हुई है -
  • (अ) आंध्रप्रदेश
  • (ब) केरल
  • (स) कर्नाटक
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : आंध्रप्रदेश
व्याख्या :
हाल ही में आंध्रप्रदेश के कुडप्पा (Kadapa) ज़िले में खुदाई के दौरान रेनाटी चोल युग (Renati Chola Era) के एक दुर्लभ शिलालेख की प्राप्ति हुई है। यह दुर्लभ शिलालेख डोलोमाइट चट्टान का एक टुकड़ा है। जिस पर तेलुगू भाषा में उत्कीर्ण किया गया है।25 पंक्तियों में उत्कीर्ण इस शिलालेख को पुरातन तेलुगू भाषा में लिखा गया था, चट्टान के एक तरफ 11 पंक्तियों को तथा 14 पंक्तियों को दूसरी तरफ उत्कीर्ण किया गया था।यह शिलालेख 8वीं शताब्दी के आसपास का बताया जाता है जब यह क्षेत्र (कडप्पा ज़िले के आसपास का क्षेत्र ) रेनाडू (Renadu) के चोल महाराजा के अधीन था।शिक्षाविद् बताते हैं कि यह शिलालेख सिद्यामायु (Sidyamayu) नामक एक व्यक्ति को उपहार में दी गई छह मार्टटस [Marttus- एक प्रकार की भूमि मापने की इकाई) भूमि के रिकॉर्ड से संबंधित है।सिद्यामायु (Sidyamayu), पिडुकुला गाँव में मंदिर की सेवा करने वाले ब्राह्मणों में से एक ब्राह्मण था।
प्रश्न 69 हाल ही में किस देश ने घोषणा की कि वह भारत को COVID-19 संकट की प्रतिक्रिया के रूप में 3,500 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करेगी?
  • (अ) ब्रिटैन
  • (ब) फ्रांस
  • (स) जापान
  • (द) बांग्लादेश
उत्तर : जापान
व्याख्या :
जापान की सरकार ने भारत को कोविड-19 संकट आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता के लिए जेपीवाई 50 बिलियन (लगभग 3,500 करोड़ रुपये) की राशि का आधिकारिक विकास सहायता ऋण दिया है। भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. सी.एस. महापात्रा और भारत में जापान के राजदूत श्री सुजुकी सातोशी के बीच कोविड-19 संकट से निपटने के लिए भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र कार्यक्रम ऋण के लिए नोटों का आदान-प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम ऋण का उद्देश्य कोविड-19 से निपटने में भारत के प्रयासों का समर्थन करना और भविष्य में आने वाली महामारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य प्रणाली तैयार करना और संक्रामक रोगों के खिलाफ भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों के लचीलापन में भी सुधार करना है। इसके अलावा, भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. सी.एस. महापात्रा और भारत में जापान के राजदूत श्री सुजुकी सातोशी के बीच जेपीवाई 1 बिलियन (लगभग 70 करोड़ रुपये) की अनुदान राशि के लिए भी नोटो का आदान-प्रदान किया गया।
प्रश्न 70 केंद्र सरकार ने ‘समूह ग’ की नौकरियों में निम्न में से कितने नए खेलों को शामिल कर उनको स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी देने की घोषणा की है -
  • (अ) 10 नए खेल
  • (ब) 15 नए खेल
  • (स) 20 नए खेल
  • (द) 25 नए खेल
उत्तर : 20 नए खेल
व्याख्या :
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), भारत सरकार ने 1 सितंबर 2020 को 20 नए खेलों के एथलीटों को खेल कोटा का लाभ दिए जाने के खेल विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। केन्द्र सरकार के कार्यालयों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए पात्र खेलों की सूची में अब खेलों की संख्या 43 से बढ़कर 63 हो गई है और इसमें मल्लखम्ब, टग ऑफ वार, रोल बाल जैसे स्वदेशी तथा पारम्परिक खेल शामिल हैं। डीओपीटी द्वारा जारी संशोधित सूची में शामिल 20 नए खेल इस प्रकार हैं : बेसबाल, बॉडी बिल्डिंग (इसे पूर्व में जिम्नास्टिक के भाग के रूप में शामिल किया गया था।), साइक्लिंग पोलो, डीफ स्पोर्ट्स, फेंसिंग, कुडो, मल्लखम्ब, मोटरस्पोर्ट्स, नेट बाल, पैरा स्पोर्ट्स (पैरालम्पिक और पैरा एशियाई खेलों में शामिल खेल), पेनकेक सिलट, रोल बाल, रग्बी, सेपक टकरा, सॉफ्ट टेनिस, शूटिंग बाल, टेनपिन बॉलिंग, ट्राइएथलॉन, टग ऑफ वार और वुशु।

page no.(7/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.