Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

November 2020 Current Affairs

प्रश्न 61 तूफान ज़ेटा (zeta), जो हाल ही में खबरों में था, किस देश को अपनी चपेट में लिया है -
  • (अ) जापान
  • (ब) रूस
  • (स) अमेरिका
  • (द) फ्रांस
उत्तर : अमेरिका
प्रश्न 62 नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने आधिकारिक तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित करते हुए सेक्टर 50 स्टेशन का नाम बदलकर “________” कर दिया है -
  • (अ) प्राइड स्टेशन
  • (ब) रेनबो स्टेशन
  • (स) ब्लेस स्टेशन
  • (द) जॉय स्टेशन
उत्तर : प्राइड स्टेशन
व्याख्या :
नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने सेक्टर 50 स्थित मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से ‘प्राइड स्टेशन’ कर दिया जो उत्तर भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित पहला मेट्रो स्टेशन है। इस मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग कर्मचारी के रूप में काम करेंगे। ये लोग टिकट देने से लेकर हाउसकीपिंग आदि तक का काम करेंगे। इससे पूर्व नोएडा के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन सहित एक्वा लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों को महिलाओं को समर्पित करते हुए पिंक मेट्रो स्टेशन घोषित किया जा चुका है। इन स्टेशनों पर महिला कर्मचारी काम कर रही हैं।
प्रश्न 63 किस राज्य ने प्रत्येक जिले में मानव तस्करी विरोधी पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है -
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) मध्य प्रदेश
  • (स) बिहार
  • (द) झारखंड
उत्तर : उत्तर प्रदेश
व्याख्या :
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बच्‍चों की सुरक्षा को बढाने के एक बडे कदम के तौर पर हर जिले में मानव तस्‍करी विरोधी पुलिस थानों की स्‍थापना करने का फैसला किया है। इन पुलिस स्‍टेशनों को मामलों को स्‍वतंत्र ढंग से दर्ज करने और उनकी जांच करने का अधिकार दिया जाएगा।
प्रश्न 64 1.8 किलोमीटर लंबा फेनी पुल, जो दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा, बांग्लादेश के रामगढ़ को किस भारतीय राज्य के सबरूम के साथ जोड़ेगा -
  • (अ) असम
  • (ब) पश्चिम बंगाल
  • (स) त्रिपुरा
  • (द) नागालैंड
उत्तर : त्रिपुरा
व्याख्या :
बांग्लादेश के रामगढ़ के साथ भारत के सबरम को जोड़ने वाला 1.8 किलोमीटर लंबा फेनी पुल इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसकी घोषणा सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिपुरा में नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए की। इन राजमार्गों की कुल लंबाई दो सौ 62 किलोमीटर होगी। इससे बांग्लादेश के लिए अंतर-राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी यातायात तेज़ तथा निर्बाध रूप से शुरू हो जाएगा। श्री गडकरी ने घोषणा की कि अगरतला में चार लेन के बाईपास सहित चार और राष्‍ट्रीय राजमार्ग सड़कों की विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट - डी पी आर तैयार की जायेगी। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 365 किलोमीटर होगी और इन पर 75 अरब बीस करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
प्रश्न 65 मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र की जटिल प्रक्रिया को समझने के लिए किए गए उनके शोध हेतु किसे वर्ष 2020 के “डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार” के लिए चुना गया है -
  • (अ) डॉ गौतम पांडा
  • (ब) डॉ सतीश मिश्रा
  • (स) डॉ अतुल कुमार
  • (द) डॉ प्रेम प्रकाश यादव
उत्तर : डॉ सतीश मिश्रा
व्याख्या :
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (भारत) की ओरेशन एंड अवार्ड्स कमेटी ने डॉ सतीश मिश्रा, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, डिवीजन ऑफ मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ को वर्ष 2020 के डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार के लिए चुना है। यह अवार्ड उन्हें मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र की जटिल प्रक्रिया को समझने के लिए किए गए उनके शोध हेतु दिया गया है।
प्रश्न 66 केशुभाई पटेल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे -
  • (अ) मध्य प्रदेश
  • (ब) गुजरात
  • (स) राजस्थान
  • (द) उत्तराखंड
उत्तर : गुजरात
व्याख्या :
गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। पिछले महीने कोविड-19 से ठीक होने के बाद उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो गया था। श्री पटेल ने 1995 और 1998 से 2001 तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे छह बार विधानसभा के सदस्‍य रहे। गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।
प्रश्न 67 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगा दी है -
  • (अ) पंजाब
  • (ब) बिहार
  • (स) राजस्थान
  • (द) कर्नाटक
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुए खतरे के मद्देनज़र राज्य में त्योहार के सीज़न के दौरान पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य सरकार के लिये लोगों की जीवन रक्षा करना और उन्हें वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाना सर्वोपरि है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों और आम जनता को ज़हरीली हवा से बचाने के लिये राजस्थान सरकार ने राज्य में पटाखों की बिक्री करने वाले लोगों और प्रदूषण से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। कई अध्ययनों में यह सामने आया है कि वायु प्रदूषण के कारण कोरोना संक्रमण और उसके कारण होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि राजस्थान सरकार के इस निर्णय का अनुसरण करते हुए देश के अन्य राज्य भी अपने क्षेत्राधिकार में प्रदूषण के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे।
प्रश्न 68 किस राज्य ने युवा अधिवक्ता कल्याण कोष शुरू किया है -
  • (अ) गोवा
  • (ब) असम
  • (स) गुजरात
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : तमिलनाडु
व्याख्या :
तमिलनाडु में, युवा अधिवक्ता कल्याण कोष(Young Advocates Welfare Fund) लॉन्च किया गया है। यह वकीलों को दो साल के लिए तीन हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करता है जो लॉ कॉलेजों से निकलते हैं। मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने चेन्नई में इसे पूरे राज्य में शुरू करने के संकेत के रूप में एक समारोह में नौ युवा वकीलों को सहायता प्रदान की। सामान्य रूप से लॉ कॉलेजों के एक फ्रेशर को बार काउंसिल में पंजीकरण के रूप में अदालत में अधिवक्ता के रूप में अभ्यास शुरू करने में तीन से चार साल लगते हैं, और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के तहत अनिवार्य अभ्यास में समय लगता है।
प्रश्न 69 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि भारत सरकार किस देश से 30 हजार टन आलू आयात कर रही है -
  • (अ) बांग्लादेश
  • (ब) नेपाल
  • (स) भूटान
  • (द) पाकिस्तान
उत्तर : भूटान
व्याख्या :
केन्द्र सरकार ने आलू की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण के लिए दस लाख टन आलू का आयात करने का फैसला किया है। सरकार बिना लाइसेंस के ही भूटान से तीस हजार टन आलू का आयात करेगी। केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार आलू के बढ़ते मूल्य पर अंकुश के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि आलू पर आयात शुल्क तीस प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत कर दिया गया है। अब, अगले वर्ष 31 जनवरी तक दस प्रतिशत आयात शुल्क के साथ दस लाख मीट्रिक टन आलू का आयात किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने दीपावली से पहले 25 हजार टन प्याज आयात करने की भी योजना बनाई है। यह नेफेड द्वारा निजी आयातकों से लिये गए सात हजार टन प्याज के अलावा होगा।
प्रश्न 70 किस आईआईटी संस्थान ने पर्यावरण डिटर्जेट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है -
  • (अ) आईआईटी रुड़की
  • (ब) आईआईटी कानपुर
  • (स) आईआईटी खड़गपुर
  • (द) आईआईटी दिल्ली
उत्तर : आईआईटी रुड़की
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की ने पर्यावरण डिटर्जेट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है। संस्थान का दावा है कि यह इस दिशा में दुनिया की पहली खोज है।आइआइटी रुड़की की पांच सदस्यीय टीम ने सामान्य डिटर्जेट पर्यावरण प्रदूषक (सोडियम डोडेसिल सल्फेट और सोडियम लॉरिल सल्फेट) की उपस्थिति का पता लगाने के लिए बायोसेंसर विकसित किया है। इनका उपयोग प्रमुख रूप से साबुन, टूथपेस्ट, क्रीम, शैंपू, डिटर्जेट, कृषि कार्यों और उद्योगों में किया जाता है। इसका विभिन्न जलाशयों और जलस्नोत के जीवों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। साथ ही पीने के पानी की गुणवत्ता भी खराब होती है।

page no.(7/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.