Seating Arrangement
- प्रश्न 61 A, E, H, K, R, S गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की तरफ चेहरा करके बैठे हुए हैं। H, R के तुरन्त दाँयें में बैठा हुआ है। K, R के बाँयें में दूसरे स्थान पर है। A, E के दाँये में दूसरे स्थान पर है। A के दाँयें में तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Supervisor(Women)(Anganwadi Worker) - 2024 -
- (अ) E
- (ब) K
- (स) H
- (द) S
उत्तर : S
- प्रश्न 62 चार बच्चे एक पंक्ति में बैठे हैं। A, B के बगल वाली सीट पर बैठा है लेकिन C के बगल में नहीं। यदि C,D के बगल में नहीं बैठा है, तो D के बगल में सीट/सीटों पर कौन बैठा है/बैठे हैं?
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) A
- (ब) B और A
- (स) B
- (द) बताना असंभव है
उत्तर : A
- प्रश्न 63 A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। E और F केंद्र में हैं, और A और B छोर पर हैं। C, A के ठीक बाँये स्थान पर बैठा है। B के ठीक दाँये स्थान पर कौन बैठा है -
CET 2024 (Graduate) 27 September 2024 Shift-2 -
- (अ) D
- (ब) E
- (स) A
- (द) F
उत्तर : D
- प्रश्न 64 P, Q, R, S और T बैंच पर बैठे हैं और सबका मुख उत्तर की तरफ है। P, Q के साथ बैठा है R, S के साथ बैठा है। S,T के साथ नहीं बैठा। T जो बैंच के बाएं सिरे पर है। R दाएं से दूसरे स्थान पर है। P, Q और T के दाएं बैठा है। P और R एक साथ बैठे हैं। P किसके ठीक बीच में बैठा है -
CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-1 -
- (अ) S और T के बीच में
- (ब) R और T के बीच में
- (स) Q और S के बीच में
- (द) Q और R के बीच में
उत्तर : Q और R के बीच में
- प्रश्न 65 A, B, C, D, E, F, G और H आठ मित्र, एक वृत्त के चारों ओर केन्द्र की तरफ मुँह किए बैठे हैं, आवश्यक रूप से इसी क्रम में नहीं। H, A के ठीक बाई ओर है लेकिन H, E या D के बगल में नहीं है। F, B के ठीक दाई ओर है और G का पडोसी E है। C, E और F के मध्य है। तब G की स्थिति क्या है -
CET 2024 (Graduate) 28 September 2024 Shift-2 -
- (अ) D के ठीक दाई ओर
- (ब) F के दाई ओर से दूसरा
- (स) F के दाई ओर से तीसरा
- (द) A के ठीक दाईं ओर
उत्तर : F के दाई ओर से तीसरा
- प्रश्न 66 P, Q, R, S, T, K और M सभी उत्तर दिशा की ओर मुख करके सीधी लाइन में बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि इसी किसी क्रम से बैठे हो। K एवं R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। P एवं S के मध्य में T बैठा है। T और M के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। P के बगल में बांयी ओर K बैठा है और P लाइन के बीच में बैठा है। निम्नलिखित में से कौन से दो व्यक्ति बिल्कुल किनारों पर बैठे हैं -
CET 2024 (12th Level) 22 October Shift-II -
- (अ) K, M
- (ब) T, M
- (स) R, Q
- (द) S, T
उत्तर : R, Q
- प्रश्न 67 ‘A’, ‘B’, ‘C’, ‘D’, ‘E’ एवं ‘F’ एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। ‘C', ‘E’ के बगल की किसी सीट पर नहीं बैठा है। ‘A’, ‘E’ और ‘F’ के मध्य बैठा है तथा ‘E’ ‘D’ के सामने बैठा है। ‘F’ के सामने कौन बैठा है -
CET 2024 (12th Level) 23 October Shift-II -
- (अ) C
- (ब) D
- (स) A
- (द) B
उत्तर : B
- प्रश्न 68 आठ व्यक्ति L, M, N, P, Q, R, S एवं T एक गोलाकार मेज के चारों ओर सम्मेलन में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं।
I. R, L एवं S के बीच में बैठा है।
II. S, Q के बगल में T के दाहिनी तरफ तीसरे नंबर पर बैठा है।
III. Q, T के दाहिनी तरफ दूसरे नंबर पर बैठा है।
IV. M, R के बायीं तरफ तीसरे नंबर पर बैठा है।
तब M के बगल में कौन दाहिने ओर बैठा है?
CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-I -
- (अ) L
- (ब) P
- (स) R
- (द) Q
उत्तर : Q
- प्रश्न 69 B, P, Q,R,S, T, V एवं W केंद्र को मुख करके एक गोलाई में बैठे हैं। आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। P के बाई तरफ दूसरे स्थान पर S बैठा है और Q के दांई तरफ पर चौथे स्थान पर S बैठा है। R के दांई तरफ दूसरे स्थान पर T बैठा है और P के दांई तरफ तीसरे नंबर पर R बैठा है। V के दांई तरफ तीसरे स्थान पर B बैठा है और P के बगल में V नहीं है। तब B के ठीक बाई ओर बगल में कौन बैठा है -
CET 2024 (12th Level) 24 October Shift-II -
- (अ) S
- (ब) T
- (स) P
- (द) R
उत्तर : S
page no.(7/7)