राजस्थान की मिट्टियाँ
- प्रश्न 71 मृदा जो पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में मिलती है, वह है -
-
- (अ) जलोढ़
- (ब) काली
- (स) रेतीली
- (द) लाल-पीली
उत्तर : रेतीली
- प्रश्न 72 राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पायी जाती है -
-
- (अ) लाल मृदा
- (ब) काली मृदा
- (स) पीली मृदा
- (द) मरूस्थलीय मृदा
उत्तर : मरूस्थलीय मृदा
- प्रश्न 73 राजस्थान में अल्फीसोल मृदा निम्न में से कहां पायी जाती है -
-
- (अ) चूरू
- (ब) जयपुर
- (स) हनुमानगढ़
- (द) करौली
उत्तर : जयपुर
- प्रश्न 74 राजस्थान में भूरी मृदा कहां नहीं पाई जाती -
-
- (अ) टोंक
- (ब) उदयपुर
- (स) बूंदी
- (द) पाली
उत्तर : पाली
व्याख्या :
भूरी मिट्टी का जमाव विशेषतः बनास व उसकी सहायक नदियों के प्रवाह क्षेत्र में पाया जाता है। राजस्थान में भूरी मिट्टीयुक्त क्षेत्र अरावली के पूर्वी भाग में माना जाता है। भूरी मिट्टी में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस लवणों का अभाव होता है। भूरी मिट्टी राज्य के टोंक, सवाई माधोपुर, बूँदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिलों में पाई जाती है।
- प्रश्न 75 वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मिट्टी पायी जाती है, वह है -
-
- (अ) जोधपुर-पाली
- (ब) सवाई माधोपुर-सिरोही
- (स) कोटा-बारां
- (द) भरतपुर-अलवर
उत्तर : सवाई माधोपुर-सिरोही
व्याख्या :
लाल व पीली मिट्टियों का लाल व पीला रंग लौह आॅक्साइड के जलयोजन की उच्च मात्रा के कारण है। इसमें कैल्शियम कार्बोनेटकी नगण्यता एवं नाइट्रोजन एवं जैविक कारकों की अल्पता होती है। यह मिट्टी सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और सिरोही जिलों पायी जाती है।
- प्रश्न 76 भारत में बाॅक्साइड के जमाव सामान्यतः जिस मृदा से सम्बन्धित है, वह है -
-
- (अ) बलुई
- (ब) लेटराइट
- (स) लाल
- (द) काली
उत्तर : लेटराइट
- प्रश्न 77 जिस जिला युग्म में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती है, वह है -
-
- (अ) उदयपुर-राजसमंद
- (ब) जालौर-सिरोही
- (स) कोटा-बारां
- (द) चूरू-बीकानेर
उत्तर : कोटा-बारां
- प्रश्न 78 अजबगढ़ समूह की आधारीय शैल जिन जिलों में पाई जाती हैं, वे हैं -
-
- (अ) दौसा-जयपुर
- (ब) पाली-सिरोही
- (स) जैसलमेर-बाड़मेर
- (द) गंगानगर-हनुमानगढ़
उत्तर : पाली-सिरोही
- प्रश्न 79 कृषि विभाग, राजस्थान के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘रेवरिना’ मृदा पायी जाती है -
-
- (अ) गंगानगर
- (ब) बीकानेर
- (स) उदयपुर
- (द) जालौर
उत्तर : गंगानगर
- प्रश्न 80 लाल-चिकनी बलुई मिट्टी(लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है -
-
- (अ) कोटा - चित्तौड़गढ़
- (ब) बारां - झालावाड़
- (स) उदयपुर - डूंगरपुर
- (द) अजमेर - पाली
उत्तर : उदयपुर - डूंगरपुर
page no.(8/18)