Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2020 Current Affairs

प्रश्न 71 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कितने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है -
  • (अ) 26
  • (ब) 20
  • (स) 14
  • (द) 9
उत्तर : 14
व्याख्या :
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कई संशोधनों को मंजूरी दी है। साथ ही मंत्रिमंडल ने खरीब की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने के लिए भी मंजूरी के दी है। सरकार ने किसानों को फसल पर उनकी लागत की तुलना में 50 से 83 फीसद तक अधिक रिटर्न मिलना सुनिश्चित किया है। कैबिनेट ने फसल वर्ष 2020-21 के लिए धान की एमएसपी 1,868 रुपये, जौ की एमएसपी 2,620 रुपये, बाजरा की एमएसपी 2,150 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। कपास की एमएसपी 260 रुपये बढ़ाकर 5,515 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गयी है।
प्रश्न 72 केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन उत्पादन में दुनिया का शीर्ष देश बनाने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं उसके कलपुर्जों के उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से करीब 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से कितने नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है -
  • (अ) 3
  • (ब) 5
  • (स) 7
  • (द) 4
उत्तर : 3
व्याख्या :
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं की शुरुआत की। यह योजनायें हैं : उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना, क्लस्टर स्कीम (EMC 2.0) और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (SPECS)। मार्च 2020 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इन योजनाओं को मंजूरी दी गई थी। योजनाओं से निवेश आकर्षित करने की उम्मीद है। इससे 2025 तक मोबाइल फोन और उनके पुर्जों के विनिर्माण को लगभग 10 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाने की उम्मीद है। साथ ही, यह योजनायें 5 लाख प्रत्यक्ष और 15 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करने में मदद करेगी।
उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना : यह योजना भारत में निर्मित माल को 4% से 6% की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
SPECS : Scheme for Promotion of Manufacturing of Electronic Components and Semiconductors (SPECS) पूंजीगत व्यय पर 25% की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। यह कुछ विशिष्ट सूचियों जैसे कि सेमीकंडक्टर उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों, प्रदर्शन निर्माण इकाइयों आदि तक विस्तारित की गयी है।
ईएमसी 2.0 : संशोधित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (EMC 2.0) विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे को बनाने में सहायता करेगा। यह योजना वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं और उनकी आपूर्ति श्रृंखलाओं को आकर्षित करने में मदद करेगी।
प्रश्न 73 हाल ही में ब्रिटेन में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) सिबी जॉर्ज
  • (ब) सुशील कुमार सिंघल
  • (स) गायत्री कुमार
  • (द) रवीश कुमार
उत्तर : गायत्री कुमार
व्याख्या :
गायत्री आई कुमार को ब्रिटेन में भारत की नई उच्‍चायुक्‍त नियुक्‍त किया गया है। वे 1986 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी है। सुश्री गायत्री वर्तमान में फिलहाल यूरोपीय संघ, लक्‍समबर्ग की ग्रैंड डची और बेल्जियम में भारत की राजदूत हैं। अनुभवी राजनयिक और विदेश मंत्रलय के पूर्व प्रवक्ता रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी सिबि जॉर्ज को कुवैत में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। सुशील कुमार सिंघल को स्वतंत्र पापुआ न्यू गिनी में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
प्रश्न 74 केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है -
  • (अ) चैंपियंस
  • (ब) सुविधा
  • (स) समाधान
  • (द) सुगति
उत्तर : चैंपियंस
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान चैंपियंस का शुभारंभ किया। चैंपियंस प्‍लेटफार्म देश में सभी सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों के लिए सभी तरह के समाधान एक ही जगह उपलब्‍ध करायेगा। इससे इस क्षेत्र को सुदृढ़ बनाकर उत्‍पादन बढाने में मदद मिलेगी। इस प्‍लेटफार्म पर एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित फाइनेंस, कच्‍चे माल और सभी तरह की अनुमति के साथ शिकायतों का समाधान भी किया जा सकेगा। चैंपियंस प्‍लेटफार्म से कारोबारियों को अपने व्‍यवसाय के विस्‍तार के लिए नये रास्‍ते तलाशने में मदद मिलेगी। इससे संभावित उद्यमियों को टेलीफोन, इंटरनेट और वीडियो कांफ्रेंस सहित आधुनिक संचार माध्‍यमों के जरिये प्रोत्‍साहन दिया जा सकेगा।
प्रश्न 75 राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और गरीब लोगों के लिए किस राज्य को चालू वित्त वर्ष में 1050 करोड़ रूपये के ऋणों को मंजूरी दी है -
  • (अ) केरल
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) पश्चिम बंगाल
  • (द) गुजरात
उत्तर : पश्चिम बंगाल
प्रश्न 76 पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन ने किसे अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है -
  • (अ) वेंकटरमनी सुमंत्रन
  • (ब) रविंदर सिंह ढिल्लों
  • (स) अनुराग प्रताप
  • (द) राजीव शर्मा
उत्तर : रविंदर सिंह ढिल्लों
व्याख्या :
सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने रविंद्र सिंह ढिल्लन को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक जून से प्रभावी होगी। वह राजीव शर्मा की जगह लेंगे।
प्रश्न 77 किस विश्वविद्यालय ने आॅक्सीजेनो विकसित किया है, जो अपनी तरह का पहला बहुउद्देशीय शैवाल आधारित श्वसन यंत्र है -
  • (अ) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • (ब) चितकारा यूनिवर्सिटी
  • (स) जामिया मिलिया इस्लामिया
  • (द) एमिटी यूनिवर्सिटी
उत्तर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
प्रश्न 78 लगातार दूसरी बार किसने हुरून इंडिया आर्ट लिस्ट 2020 में टाॅप किया है -
  • (अ) अनीश कपूर
  • (ब) कृष्ण खन्ना
  • (स) रकीब शाॅ
  • (द) प्रकाश माली
उत्तर : अनीश कपूर
व्याख्या :
लंदन के रहने वाले अनीश कपूर ने शीर्ष 50 भारतीय कलाकारों में लगातार दूसरी बार हुरुन इंडिया की कला सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
प्रश्न 79 ‘स्वागतम-गेटवे टू विजिट गवर्नमेंट’ एक क्लाउड-आधारित एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर है जो असम के किस जिले में लाॅन्च किया गया था -
  • (अ) डिब्रूगढ़
  • (ब) गोलाघाट
  • (स) जोरहाट
  • (द) तिनसुकिया
उत्तर : डिब्रूगढ़
व्याख्या :
असम राज्य में अपनी तरह का पहला, स्वगतम क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर एनआईसी, भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया था और विशेष रूप से जिले की आवश्यकता के अनुसार एनआईसी टीम डिब्रूगढ़ द्वारा डिजाइन किया गया था ताकि इसे जिले के आम आदमी के लिए उपायुक्त से मिलने की नियुक्ति लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
प्रश्न 80 इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने किसे अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है -
  • (अ) पी आर जयशंकर
  • (ब) मनोज पांडे
  • (स) शंकर राजेश्वर
  • (द) अरुण सिंघल
उत्तर : पी आर जयशंकर
व्याख्या :
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीआर जयशंकर को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है। वह 3 साल की अवधि के लिए IIFCL के एमडी के रूप में काम करेंगे। इससे पहले उन्होंने नेशनल हाउसिंग बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।

page no.(8/63)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.