Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2022 Current Affairs

प्रश्न 71 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किस देश के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा को पूरा करने की मंजूरी दे दी है -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) चीन
  • (स) रूस
  • (द) पाकिस्तान
उत्तर : पाकिस्तान
व्याख्या :
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के छह अरब डॉलर के रुके हुए कार्यक्रम की छठी समीक्षा को पूरा करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आईएमएफ ने नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान को लगभग एक अरब डॉलर के ऋण की एक किश्त तत्काल जारी करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और आईएमएफ ने जुलाई 2019 में तीन साल की विस्तारित फंड सुविधा के तहत आर्थिक नीतियों पर एक समझौता किया था।
प्रश्न 72 भारत के पहले बुद्धिमान संदेशवाहक का नाम बताइए, जिसे पेटीएम मनी ने उपयोगकर्ताओं के निवेश और बाजारों को ट्रैक करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव के लिए पेश किया है -
  • (अ) Pops
  • (ब) Grow
  • (स) Up
  • (द) Sky
उत्तर : Pops
व्याख्या :
पेटीएम मनी (Paytm Money) ने भारत का पहला बुद्धिमान संदेशवाहक 'पॉप्स (Pops)' पेश किया है। कंपनी ने 'पॉप्स' लॉन्च किया है, जिसके साथ उपयोगकर्ता अपने स्टॉक से संबंधित विशिष्ट जानकारी, अपने पोर्टफोलियो के बारे में विश्लेषण, बाजार समाचार, और महत्वपूर्ण बाजार आंदोलनों को एक आसान उपभोग प्रारूप में, सभी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 73 लघु फिल्म ‘स्ट्रीट स्टूडेंट’ जो NHRC की लघु फिल्म पुरस्कार प्रतियोगिता जीती, किस भाषा में है -
  • (अ) तामिल
  • (ब) हिन्दी
  • (स) कन्नड़
  • (द) तेलुगू
उत्तर : तेलुगू
व्याख्या :
तेलुगू लघु फिल्म 'स्ट्रीट स्टूडेंट' ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की लघु फिल्म पुरस्कार प्रतियोगिता में 2 लाख रुपए का पुरस्कार जीता। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सातवीं प्रतिष्ठित लघु फिल्म पुरस्कार प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से रिकॉर्ड 190 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। श्री रोमी मेइतेई की 'कारफ्यू' फिल्म को 1.5 लाख रुपए के दूसरे पुरस्कार हेतु चुना गया है। यह फिल्म मणिपुर में एक बच्चे की कहानी के माध्यम से लोगों के जीवन के अधिकार, स्वतंत्रता, गरिमा और समानता के समक्ष रूढ़िवादी भय मनोविकृति जैसी बाधाओं को दर्शाती है। श्री नीलेश अंबेडकर की 'मुंघ्यार' को 1 लाख रुपए के तीसरे पुरस्कार हेतु चुना गया है। संयोग से सभी पुरस्कार विजेता फिल्मों में बच्चों ने ही महत्त्वपूर्ण मानवाधिकारों की चिंताओं को उठाने और समाज की रूढ़िवादी सोच को उजागर करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है। NHRC लघु फिल्म पुरस्कार योजना का उद्देश्य मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण की दिशा में सिनेमाई व रचनात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करना तथा स्वीकार करना है।
प्रश्न 74 कौन सा देश भारत के150 गांवों को ‘Villages of Excellence’ में बदलने में सहायता करेगा -
  • (अ) सिंगापुर
  • (ब) इजराइल
  • (स) रूस
  • (द) फ्रांस
उत्तर : इजराइल
व्याख्या :
केंद्र सरकार ने 12 राज्यों में लगभग 150 गांवों को ‘उत्कृष्ट गांवों’ (Villages of Excellence) में बदलने के अपने निर्णय की घोषणा की। इन गांवों को इजरायल सरकार की तकनीकी सहायता से विलेज ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा। इज़रायल सरकार पहले ही 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence – CoEs) स्थापित कर चुकी है।
प्रश्न 75 गर्म और शुष्क जलवायु के लिए जाने वाले किस रेगिस्तान में हाल ही में बर्फबारी हुई है -
  • (अ) थार
  • (ब) कालाहारी
  • (स) मोजावे
  • (द) सहारा
उत्तर : सहारा
व्याख्या :
दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान में हाल ही में बर्फबारी हुई है। सहारा रेगिस्तान में हिमपात एक दुर्लभ घटना थी। तापमान हिमांक बिंदु से नीचे जाने के बाद, रेत पर बर्फ जम गई और रेत के टीलों पर बर्फ जम गई। वहां अधिकतम तापमान 58 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऐन-सेफ़्रा शहर उत्तर-पश्चिमी अल्जीरिया के नामा प्रांत में स्थित है। इसे “सहारा का प्रवेश द्वार” के रूप में जाना जाता है।
प्रश्न 76 बजट 2022-23 के अनुसार डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए कितने जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित की जाएंगी -
  • (अ) 45 जिले
  • (ब) 55 जिले
  • (स) 65 जिले
  • (द) 75 जिले
उत्तर : 75 जिले
व्याख्या :
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को डिजिटल रुपये की शुरुआत की घोषणा की, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2022-23 से जारी किया जाएगा, साथ ही अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की स्थापना की जाएगी।
प्रश्न 77 हाल ही में किस अखबार ने दावा किया है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 15 जून, 2020 को हुई झड़पों में 42 सैनिकों को खो दिया है -
  • (अ) डॉन
  • (ब) क्लैक्सन
  • (स) न्यूयॉर्क टाइम्स
  • (द) कूरियर-मेल
उत्तर : क्लैक्सन
व्याख्या :
चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ गालवान घाटी की झड़पों के दौरान चार नहीं, बल्कि 42 सैनिकों को खो दिया, गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लेक्सन का दावा है। झड़पें 15 जून, 2020 को हुईं।
प्रश्न 78 विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 4 फरवरी
  • (ब) 10 जनवरी
  • (स) 12 मार्च
  • (द) 15 अगस्त
उत्तर : 4 फरवरी
व्याख्या :
विश्व के लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिये प्रतिवर्ष 4 फरवरी को ‘विश्व कैंसर दिवस’ मनाया जाता है। यह एक वैश्विक कार्यक्रम है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को इस बीमारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये जागरूक बनाकर कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है। यह अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) की एक पहल है।
प्रश्न 79 देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) निम्न में से किस राज्य में स्थापित होगा -
  • (अ) बिहार
  • (ब) पंजाब
  • (स) केरल
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : केरल
व्याख्या :
हाल ही में केरल सरकार ने घोषणा की है कि देश का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र (Graphene Innovation Centre) केरल के त्रिशूर में स्थापित किया जाएगा। यह केरल के डिजिटल विश्वविद्यालय, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिये सामग्री केंद्र (सी-मेट) और टाटा स्टील लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। इससे पहले साल 2020 में हॉन्गकॉन्ग की सिटी यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने ग्राफीन मास्क का एक लेज़र-प्रेरित रूप तैयार किया था जो कोरोनावायरस की प्रजातियों को निष्क्रिय करता है।
प्रश्न 80 हाल ही में किस देश ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति हेतु ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) चीन
  • (स) रूस
  • (द) फिलीपींस
उत्तर : फिलीपींस
व्याख्या :
हाल ही में फिलीपींस ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के तट आधारित एंटी-शिप संस्करण की आपूर्ति के लिये ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यह इस मिसाइल के लिये पहला निर्यात ऑर्डर है, जो भारत और रूस का संयुक्त उत्पाद है। इस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है। यह एक मल्टीप्लेटफॉर्म मिसाइल है यानी इसे ज़मीन, हवा और समुद्र तथा बहु क्षमता वाली मिसाइल से सटीकता के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

page no.(8/58)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.