Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Database Management System

प्रश्न 71 जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से ____ होता है।
CET 2022 (12th Level)05 February 2023 Shift-2
  • (अ) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
  • (ब) डाटा रीडंडेंसी
  • (स) इनफार्मेशन ओवरलोड
  • (द) डाटा कॉनकरेंसी
उत्तर : डाटा इंकन्सिस्टेंसी
प्रश्न 72 डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम Database Management System (DBMS)] है -
  • (अ) हार्डवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, नियंत्रित पहुँच उपलब्ध करवाने, तथा रखरखाव के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
  • (ब) हार्डवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा अनियंत्रित पहुँच बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
  • (स) सॉफ्टवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा नियंत्रित पहुँच (access) बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
  • (द) सॉफ्टवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा उसकी अनियंत्रित पहुँच बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
उत्तर : सॉफ्टवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा नियंत्रित पहुँच (access) बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
व्याख्या :
DBMS का पूरा नाम Database Management System होता है। DBMS एक ऐसा सॉफ्टेवयर अर्थात् Programs का संग्रह है जो user को डाटाबेस Create, Maintain एवं Update करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
प्रश्न 73 Data base के structure को create करने के लिए Data base Language है -
  • (अ) DCL
  • (ब) DML
  • (स) DDL
  • (द) DQL
उत्तर : DDL
व्याख्या :
DDL की Full Form Data Definition Language है, यह Conceptual Schema को define करने के लिए काम में लिया जाता है तथा इस बात की सूचना भी देता है कि Physical devices में इस प्रकार की Schema को कैसे Implement किया जाता है।
प्रश्न 74 किसी सॉफ्टवेयर में डाटा को संगठित किया जाता है ताकि खोज विधि में विभिन्न फाइलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सके। इनमें से सॉफ्टवेयर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएँ क्या हैं जो डाटा को छाँटने में मदद करती हैं। उपयुक्त विकल्प चुनें।
Informatics Assistant Exam 2023
  • (अ) Access, Query
  • (ब) Word, Find
  • (स) PowerPoint, Selection
  • (द) Access, Find
उत्तर : Access, Query

page no.(8/8)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.