Database Management System
प्रश्न 1 Data base के structure को create करने के लिए Data base Language है -
(अ) DCL
(ब) DML
(स) DDL
(द) DQL
व्याख्या :
DDL की Full Form Data Definition Language है, यह Conceptual Schema को define करने के लिए काम में लिया जाता है तथा इस बात की सूचना भी देता है कि Physical devices में इस प्रकार की Schema को कैसे Implement किया जाता है।
प्रश्न 2 डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम Database Management System (DBMS)] है -
(अ) हार्डवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, नियंत्रित पहुँच उपलब्ध करवाने, तथा रखरखाव के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(ब) हार्डवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा अनियंत्रित पहुँच बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(स) सॉफ्टवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा नियंत्रित पहुँच (access) बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(द) सॉफ्टवेयर उपागम जो किसी डाटाबेस को बनाने, रखरखाव करने तथा उसकी अनियंत्रित पहुँच बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
व्याख्या :
DBMS का पूरा नाम Database Management System होता है। DBMS एक ऐसा सॉफ्टेवयर अर्थात् Programs का संग्रह है जो user को डाटाबेस Create, Maintain एवं Update करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
प्रश्न 3 जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से ____ होता है।
(अ) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
(ब) डाटा रीडंडेंसी
(स) इनफार्मेशन ओवरलोड
(द) डाटा कॉनकरेंसी
प्रश्न 4 DBMS में डाटा के कांटेंट व स्थान की पहचान इससे की जाती है :
(अ) सिक्वेंस डाटा ( Sequence data)
(ब) मेटाडाटा ( Metadata)
(स) मिनीडाटा ( Minidata)
(द) सबडाटा ( Subdata)
प्रश्न 5 विषम चुनिए :
(अ) सी ++ (C++);
(ब) ओरेकल ( ORACLE)
(स) एम वाई एस क्यू एल ( MYSQL)
(द) एम एस एक्सेस (MS ACCESS)
प्रश्न 6 ____ एक तकनीक है जिसके द्वारा डेटा वेयरहाउस में से सामरिक जानकारियों को निकाला जा सकता है।
(अ) डेटा बेसेस
(ब) डेटा वेयरहाउसिंग
(स) डेटा सपोर्ट सिस्टम
(द) डेटा माइनिंग
प्रश्न 7 एक डेटाबेस में एस क्यू एल (SQL) का वह कमाण्ड जो एक इन्डैक्स को हटाने के काम आता है, वह है।
(अ) रोल बैक इन्डैक्स
(ब) डिलीट इन्डैक्स
(स) रिमूव इन्डैक्स
(द) ड्रॉप इन्डैक्स
प्रश्न 8 SQL में ........... एक एग्रिगेट फंक्शन है।
(अ) SELECT
(ब) CREATE
(स) AVG
(द) MODIFY
प्रश्न 9 संबंधपरक बीजगणित के संदर्भ में निम्नलिखित में, से कौनसा यूनरी ऑपरेटर है -
1. सिलेक्ट 2. प्रोजेक्ट
3. यूनियन 4. प्रोडक्ट
(अ) केवल 1 एवं 3
(ब) केवल 2 एवं 4
(स) केवल 1 एवं 2
(द) सभी बाइनरी है
प्रश्न 10 रिलेशनल डेटा में हेर-फेर करने के लिए कौनसे ऑपरेशन, ऑपरेशनों के मूल सेट का गठन करते हैं -
(अ) प्रेडिकेट कैलकुलस
(ब) रिलेशनल कैलकुलस
(स) रिलेशनल एलजेबरा
(द) इनमें से कोई नहीं
page no.(1/8)