Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2022 Current Affairs

प्रश्न 71 फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं -
  • (अ) प्रमोद त्रिपाठी
  • (ब) टी. राजा कुमार
  • (स) विशाल अग्निहोत्री
  • (द) मनोज सचदेवा
उत्तर : टी. राजा कुमार
व्याख्या :
सिंगापुर के टी. राजा कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल के निर्धारित कार्यकाल के लिए है, जो 1 जुलाई से शुरू होगी. FATF के पूर्ण सत्र के दौरान, उन्हें जर्मनी के डॉ मार्कस प्लीयर (Marcus Pleyer) के स्थान पर चुना गया था. FATF 1989 में G7 द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद और प्रसार वित्त को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए स्थापित एक अंतर सरकारी संगठन है.
प्रश्न 72 हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) रामराजे निम्बलाकर
  • (ब) अजित पवार
  • (स) राहुल नार्वेकर
  • (द) देवेंद्र पणडवीस
उत्तर : राहुल नार्वेकर
व्याख्या :
महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर को लेकर मची खींचातानी के बीच बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) को स्पीकर चुन लिया गया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले के पिछले साल पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी विधायक नार्वेकर का शिवसेना और एनसीपी से गहरा नाता रहा है. नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे निम्बलाकर के दामाद भी हैं.
प्रश्न 73 भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा किस राज्य में पूरी तरह से चालू किया गया है -
  • (अ) कर्नाटक
  • (ब) बिहार
  • (स) पंजाब
  • (द) तेलंगाना
उत्तर : तेलंगाना
व्याख्या :
भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा रामागुंडम, तेलंगाना में पूरी तरह से चालू किया गया है. इस सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है. यह उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है. यह परियोजना जलाशय के 500 एकड़ में फैली हुई है. इस परियोजना को 49 ब्लॉकों में बांटा गया है. प्रत्येक ब्लॉक में 2.5 मेगावाट की क्षमता है और प्रत्येक ब्लॉक में एक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म और 11,200 सौर मॉड्यूल का मैट्रिक्स शामिल है.
प्रश्न 74 भारत और किस देश के बीच बैकचैनल वार्ता का नेतृत्व करने वाले पूर्व राजनयिक सतिंदर लांबा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) पाकिस्तान
  • (स) चीन
  • (द) रूस
उत्तर : पाकिस्तान
व्याख्या :
भारत और पाकिस्तान के बीच 'बैक चैनल डिप्लोमेसी' के रणनीतिकार माने जाने वाले सतिंदर लांबा का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. साल 2005 से 2014 तक भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने महत्वपूर्ण बैक चैनल राजनयिक वार्ता का नेतृत्व किया था. उनके निधन पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी और पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने भी शोक जताया है.
प्रश्न 75 अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) जुलाई के पहले शनिवार
  • (ब) मार्च के पहले रविवार
  • (स) अगस्त के पहले सोमवार
  • (द) दिसंबर के पहले मंगलवार
उत्तर : जुलाई के पहले शनिवार
व्याख्या :
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) प्रतिवर्ष जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिवस 2 जुलाई को सहकारिता आंदोलन के योगदान को उजागर करने के लिए मनाया जाएगा. इस उत्सव का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारी आंदोलन के समान लक्ष्यों और उद्देश्यों को साझा करने के तरीके पर प्रकाश डालते हुए सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता फैलाना है.
प्रश्न 76 निम्न में से किसने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है -
  • (अ) शिनाता चौहान
  • (ब) प्रज्ञा अय्यागरी
  • (स) गार्गी नंदी
  • (द) सिनी शेट्टी
उत्तर : सिनी शेट्टी
व्याख्या :
कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 31 फाइनलिस्ट को मात देकर ये अद्भुत मुकाम हासिल किया है. वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर बनी हैं तथा उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप घोषित कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी ‘मिस इंडिया’ की ये प्रतियोगिता काफी कड़ी और मजेदार रही. बता दें मुकाबला इतना कड़ा था कि 6 जजों के पैनल ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक विजेता को चुना. सिनी शेट्टी अभी Chartered Financial Analyst (CFA) का कोर्स कर रही हैं. उनके पास अकाउंटिंग एवं फाइनेंस में बैचलर की डिग्री है. उन्हें डांस करने का भी काफी शौक है और उन्होंने भरतनाट्यम सीख रखा है.
प्रश्न 77 ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ किस वर्तमान राज्य के स्वतंत्रता सेनानी थे -
  • (अ) आंध्र प्रदेश
  • (ब) बिहार
  • (स) गुजरात
  • (द) मध्य प्रदेश
उत्तर : आंध्र प्रदेश
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर उनकी 30 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। 15 टन की मूर्ति को 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और आंध्र प्रदेश के भीमावरम में क्षत्रिय सेवा समिति द्वारा स्थापित किया गया है। अल्लूरी सीताराम राजू को रामपचोडावरम वन क्षेत्र में ‘रम्पा विद्रोह’ या ‘मन्यम विद्रोह’ के लिए जाना जाता था, जो शक्तिशाली ब्रिटिश सेना के खिलाफ किया गया था।
प्रश्न 78 ‘डिजिटल इंडिया वीक 2022’ की थीम क्या है -
  • (अ) Catalyzing New India’s Techade
  • (ब) New India Digital India
  • (स) We are growing in Digital world
  • (द) WE And Technology
उत्तर : Catalyzing New India’s Techade
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया। डिजिटल इंडिया वीक की थीम ‘Catalyzing New India’s Techade’ है। प्रधानमंत्री ने भारतीय भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच को सक्षम करने के लिए ‘डिजिटल इंडिया भाषिणी’ का भी शुभारंभ किया।
प्रश्न 79 किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘स्टेट्स’ स्टार्ट-अप रैंकिंग 2021 जारी की -
  • (अ) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
  • (ब) श्रम और रोजगार मंत्रालय
  • (स) विदेश मंत्रालय
  • (द) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
उत्तर : वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
व्याख्या :
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ‘स्टार्ट-अप रैंकिंग 2021’ जारी की है। यह रैंकिंग सात सुधार क्षेत्रों पर केंद्रित है। गुजरात, कर्नाटक और मेघालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया, जबकि बिहार, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और लद्दाख में एक उभरता हुआ स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र है। केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले वर्ग के रूप में स्थान दिया गया है।
प्रश्न 80 ‘लिस्बन डिक्लेरेशन’ जो हाल ही में खबरों में रहा, किसके संरक्षण से जुड़ा है -
  • (अ) महासागर
  • (ब) मिट्टी
  • (स) नदी
  • (द) संस्कृति
उत्तर : महासागर
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022 का समापन लिस्बन घोषणा “हमारा महासागर, हमारा भविष्य, हमारी जिम्मेदारी” को सर्वसम्मति से अपनाने के साथ हुआ। 150 से अधिक देशों ने महासागरीय आपात स्थिति से निपटने के लिए विज्ञान आधारित और नवोन्मेषी कार्रवाइयों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। लिस्बन घोषणा विकासशील देशों, मुख्य रूप से छोटे द्वीप विकासशील राज्यों और कम विकासशील देशों द्वारा सामना की जा रही क्षमता चुनौतियों को ध्यान में रखती है।

page no.(8/54)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.