Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन

प्रश्न 71 निम्नांकित में से कौनसा हेनरी फेयोल द्वारा दिये गये ‘प्रबंधन के कार्य’ में समाहित नहीं है -
  • (अ) योजना निमार्ण
  • (ब) बजट निर्माण
  • (स) समादेश
  • (द) संगठन
उत्तर : बजट निर्माण
प्रश्न 72 क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (RIE) अजमेर के संबंध में निम्नांकित में से कौनसा कथन सही नहीं है -
  • (अ) इस संस्थान में प्रवेश राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा किये जाते हैं।
  • (ब) इसकी स्थापना 1963 में की गयी।
  • (स) यह एम. डी. एस. विश्वविद्यालय, अजमेर से संबद्ध है।
  • (द) इसका प्रबंधन एवं नियंत्रण एन. सी. ई. आर. टी. करता है।
उत्तर : इस संस्थान में प्रवेश राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा किये जाते हैं।
प्रश्न 73 निम्न में से कौनसी स्वायत्तशासी संस्था नहीं है
  • (अ) प्रारंभिक शिक्षा परिषद, जयपुर
  • (ब) राजस्थान मदरसा बोर्ड
  • (स) निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान
  • (द) राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड
उत्तर : निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान
प्रश्न 74 ‘इतिहास का वास्तविक निर्माता शिक्षक है’, यह कथन किसका है -
  • (अ) महात्मा गाँधी
  • (ब) विवेकानंद
  • (स) रवीन्द्र नाथ
  • (द) वैलेंज
उत्तर : वैलेंज
प्रश्न 75 कौनसी योजनाओं को परिदृश्य अर्थात् पर्सपेक्टिव कहा जाता है -
  • (अ) अल्पकालीन योजनाएँ
  • (ब) दीर्घकालीन योजनाएँ,
  • (स) मध्यकालीन योजनाएँ
  • (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : दीर्घकालीन योजनाएँ,
प्रश्न 76 विद्यालय अवधारणा कहाँ से लागू की गई
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) राजस्थान
  • (स) मध्य प्रदेश
  • (द) दिल्ली
उत्तर : राजस्थान
प्रश्न 77 सुमेलित कीजिए -
संस्था स्थापना वर्ष
1. राजस्थान शिक्षा सलाहकार मण्डल A. 1951
2. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल B. जनवरी, 2003
3. प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय C. 21 मार्च, 2005
4. राजस्थान मदरसा बोर्ड D. 1950
कूट - 1, 2, 3, 4
  • (अ) (A), (B), (C), (D)
  • (ब) (D), (C), (B), (A)
  • (स) (A). (C), (D), (B)
  • (द) (B), (C), (D), (A)
उत्तर : (A). (C), (D), (B)
प्रश्न 78 निम्न में से कौनसी एक विशेषता संस्थागत नियोजन की नहीं है -
  • (अ) मानवीय प्रयासों को बढ़ावा देती है।
  • (ब) संस्थागत नियोजन लोकतांत्रिक सिद्धांत पर आधारित नहीं होनी चाहिए।
  • (स) संस्थागत नियोजन लचीला, विकास के सिद्धांत व समस्या केन्द्रित होना चाहिए।
  • (द) संस्थागत नियोजन व्यावहारिक व उद्देश्यपरक होना चाहिए।
उत्तर : संस्थागत नियोजन लोकतांत्रिक सिद्धांत पर आधारित नहीं होनी चाहिए।
प्रश्न 79 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कहाँ स्थापित है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) बीकानेर
उत्तर : बीकानेर
प्रश्न 80 राजस्थान पाठ्यपुस्तक मण्डल को कब प्रारम्भ किया गया -
  • (अ) 1 जनवरी, 1974 को
  • (ब) 1 जून, 1947 को
  • (स) 1 मई, 1975 को
  • (द) 1 जनवरी, 1976 को
उत्तर : 1 जनवरी, 1974 को

page no.(8/16)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.