Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

मुहावरे

प्रश्न 81 इनमें से किस मुहावरे का भावार्थ गलत है ?
Asstt. Jailor Exam 2013 (paper-I)
  • (अ) घर बासाना - विवाह करना
  • (ब) टका-सा जवाब देना - साफ मना कर देना
  • (स) नाक का बाल होना - अत्यंत घनिष्ठ संबंध होना
  • (द) ढेर करना - समान इकठ्ठा करना
उत्तर : ढेर करना - समान इकठ्ठा करना
प्रश्न 82 किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है ?
Asstt. Jailor Exam 2013 (paper-I)
  • (अ) फटेहाल होना - बहुत गरीब होना
  • (ब) बाल की खाल निकालना - व्यर्थ में सूक्ष्म आलोचना करना
  • (स) पेट पर लात मारना - भयंकर चोट पहुंचाना
  • (द) शामत आना - बुरे दिन आना
उत्तर : पेट पर लात मारना - भयंकर चोट पहुंचाना
प्रश्न 83 किस मुहावरे का भावार्थ गलत है ?
Asstt. Jailor Exam 2013 (paper-I)
  • (अ) बगलें झांकना - इधर-उधर देखना
  • (ब) मक्खी मारना - बेकार बैठे रहना
  • (स) नमक मिर्च लगाना - बढ़ा-चढ़ा कर कहना
  • (द) पसीने की कमाई - परिश्रम की कमाई
उत्तर : बगलें झांकना - इधर-उधर देखना
प्रश्न 84 ‘बहुत ही कठिन कार्य करना’ के लिए किस वाक्य में सही मुहावरा प्रयोग में लाया गया है -
Agriculture Supervisor Exam 2018
  • (अ) संस्कृत पढ़ना लोहे के चने चबाना है, कोई आसान काम नहीं।
  • (ब) प्रताप ने ज्योंही लगाम लगाई, चेतक हवा से बातें करने लगा।
  • (स) वह तो मेरी मुट्ठी में है, उससे तो जो चाहो काम करवा दूँ।
  • (द) भारतीय जवानों से लोहा लेना सरल काम नहीं है।
उत्तर : संस्कृत पढ़ना लोहे के चने चबाना है, कोई आसान काम नहीं।
प्रश्न 85 ‘बैल का बैल गया नौ हाथ का पगहा भी गया’ लोकोक्ति का अर्थ है -
Agriculture Supervisor Exam 2018
  • (अ) जैसी करनी वैसी भरनी
  • (ब) जबरदस्ती आगे बढ़ाना
  • (स) बहुत बड़ा घाटा होना
  • (द) मूर्ख गुण की कद्र करना नहीं जानती
उत्तर : बहुत बड़ा घाटा होना
प्रश्न 86 निम्नलिखित में से जिस मुहावरे का अर्थ - ‘सदैव एक-सी स्थिति’ के लिए उपयुक्त है, उस मुहावरे का चयन करें -
Supervisor(Women)(Anganwari Quota) Exam 2018
  • (अ) ढाक के तीन पात
  • (ब) तीन लोक से मथुरा न्यारी
  • (स) तुरन्त दान महा कल्याण
  • (द) जिसकी लाठी उसकी भैंस
उत्तर : ढाक के तीन पात
प्रश्न 87 ‘जस दूल्हा तस बनी बराता’ लोकोक्ति का अर्थ है -
Supervisor(Women)(Anganwari Quota) Exam 2018
  • (अ) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है।
  • (ब) सुंदर वस्तु के साथ ही सुंदर वस्तु का मेल होता है।
  • (स) सभी साथ एक ही जैसे।
  • (द) बेढंगा होना।
उत्तर : सभी साथ एक ही जैसे।
प्रश्न 88 ‘वस्तु की पूर्ति की तुलना में मांग अधिक’ आशय की लोकोक्ति कौन सी है -
Reet 2017 level-2 L1(Hindi)
  • (अ) ऊंट के मुंह में जीरा
  • (ब) ऊंची दुकान फीके पकवान
  • (स) एक अनार सौ बीमार
  • (द) आधा तीतर आधा बटेर
उत्तर : एक अनार सौ बीमार
प्रश्न 89 ‘घास काटना’ मुहावरे का सही अर्थ बताइए -
Reet 2017 level-2 L1(Hindi)
  • (अ) कुछ भी असर न होना
  • (ब) कठिनतापूर्वक कार्य करना
  • (स) गैर-जिम्मेदार होना
  • (द) गुणवत्ता का ध्यान रखे बिना जैसे-तैसे काम निपटाना
उत्तर : गुणवत्ता का ध्यान रखे बिना जैसे-तैसे काम निपटाना
प्रश्न 90 ‘इस हाथ से देना उस हाथ से लेना’ लोकोक्ति का अर्थ है -
  • (अ) तुरंत फल पा जाना
  • (ब) तुरंत चले जाना
  • (स) तुरंत पहुंच जाना
  • (द) जल्दी-जल्दी बोलना
उत्तर : तुरंत फल पा जाना

page no.(9/24)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.