प्रश्न 1 निम्नलिखित सूची-I की लोकोक्तिओं को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए –सूची-I सूची-II (A) गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास (1) व्यर्थ में दखल देने वाला (B) दाल भात में मूसलचंद (2) जिसका कोई दृढ़ सिद्धांत नहीं होता (C) पहले भीतर तब देवता-पितर (3) अच्छे-बुरे सबको एक समझना (D) सब धान बाईस पसेरी (4) पेट पूजा सबसे प्रधान
(अ) (A)-2, (B)-4, (C)-1, (D)-3
(ब) (A)-2, (B)-1, (C)-4, (D)-3
(स) (A)-1, (B)-3, (C)-4, (D)-2
(द) (A)-3, (B)-4, (C)-1, (D)-2
उत्तर
प्रश्न 2 निम्नलिखित सूची-I के मुहावरों को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए –सूची-I सूची-II (A) आंख का नीर ढल जाना (1) अनुभवहीन व्यक्ति (B) अंडे का शहजादा (2) व्यर्थ की लिखा पढ़ी करना (C) निन्यानवे के फेर में पड़ना (3) निर्लज्ज हो जाना (D) कागजी घोड़े दौड़ाना (4) धन कमाने में लगे रहना
(अ) (A)-3, (B)-1, (C)-4, (D)-2
(ब) (A)-4, (B)-3, (C)-2, (D)-1
(स) (A)-3, (B)-2, (C)-4, (D)-1
(द) (A)-1, (B)-2, (C)-3, (D)-4
उत्तर
प्रश्न 3 ‘बुरी संगत का फल बुरा ही होता है’ – इस आशय के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
(अ) खून सिर चढ़कर बोलता है
(ब) चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए
(स) कोयले की दलाली में हाथ काले
(द) चोर की दाढ़ी में तिनका का सही
उत्तर
प्रश्न 4 ‘घर के योग्य व्यक्ति की उपेक्षा कर अन्य को सम्मान देना’ भावार्थ से संबंधित लोकोक्ति है
(अ) घर की मुर्गी दाल बराबर
(ब) बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
(स) घर का जोगी जोगणा, आन गाँव का सिद्ध
(द) धोबी का कुत्ता, घर का न घाट का
उत्तर
प्रश्न 5 ‘न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी’ लोकोक्ति का भावार्थ है ?
(अ) विपक्षी से बढ़कर कौशल दिखाना
(ब) समस्या को जड़ से मिटाना
(स) आश्रयदाता पर ही रोब जमाना
(द) किसी को उसी की चाल से हराना
उत्तर
प्रश्न 6 किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ सही नहीं
(अ) कान पर जूँ न रेंगना – तनिक भी असर न पड़ना
(ब) उड़ती चिड़िया पहचानना – अत्यंत कठिन कार्य करना
(स) अपना-सा मुँह लेकर रह जाना – लज्जित होकर रह जाना
(द) छाती पर साँप लोटना – घोर ईर्ष्या होना
उत्तर
प्रश्न 7 किस लोकोक्ति का भावार्थ सही नहीं है ?
(अ) हाथी का बोझ हाथी ही उठाता है – बड़ा काम बड़े ही कर सकते है
(ब) कौओं के कोसे ढोर नहीं मरते – बुरे आदमी की बद्दुआ से कुछ नहीं होता
(स) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती – कृपण व्यक्ति सबकुछ होते हुए भी भूखा ही रहता है
(द) गुड़ खाए, गुलगुलों से परहेज – बनावटी परहेज
उत्तर
प्रश्न 8 ‘अधिकार या अवसर पाकर मनमाना अंधेर करना’, भावार्थ व्यक्त करने वाला मुहावरा है –
(अ) चाम के दाम चलाना
(ब) हाथ कंगन को आरसी क्या
(स) हवाई किले बनाना
(द) आँखों में धूल झोंकना
उत्तर
प्रश्न 9 ‘सोने में सुगंध होना’ मुहावरे का उपयुक्त भावार्थ है
(अ) मनोवांछित सफलता अर्जित करना।
(ब) सोने की गुणवत्ता बढ़ जाना।
(स) असंभव लगने वाले काम का सहजता से हो जाना।
(द) किसी बहुत बढ़िया चीज में और अधिक विशेषता होना।
उत्तर
प्रश्न 10 ‘अब तक पिता की कमाई पर ऐश करते रहे, जब खुद कमाना पड़ेगा तो ….. ।’
उक्त वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए किस मुहावरे का प्रयोग उचित रहेगा ?
(अ) हाथ धोकर पीछे पड़ जाना
(ब) आटे-दाल का भाव पता चलना
(स) दाने-दाने को मोहताज होना
(द) हाथ पर हाथ रखकर बैठना
उत्तर
page no.(1/18)
© 2022 RajasthanGyan All Rights Reserved.