Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2020 Current Affairs

प्रश्न 81 किस बैंक ने काॅर्पोरेट ऋण और इंड सूर्य शक्ति उत्पादों को लाॅन्च किया है -
  • (अ) पंजाब नेशनल बैंक
  • (ब) इंडियन बैंक
  • (स) बैंक आॅफ बड़ौदा
  • (द) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर : इंडियन बैंक
प्रश्न 82 मोहम्मद तौफीक अल्लावी को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है -
  • (अ) जाॅर्डन
  • (ब) इराक
  • (स) ईरान
  • (द) तुर्की
उत्तर : इराक
व्याख्या :
इराक में पिछले चार महीनों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मुहम्मद तौफीक अलावी को मुल्क का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। इराकी राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने शनिवार को तौफीक की नियुक्ति की घोषणा की। नए पीएम को एक माह के भीतर नई कैबिनेट गठित कर संसद की मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा नई सरकार देश में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा भी कर सकती है।
प्रश्न 83 विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस कब मनाया गया -
  • (अ) 30 जनवरी
  • (ब) 1 फरवरी
  • (स) 2 फरवरी
  • (द) 3 फरवरी
उत्तर : 30 जनवरी
प्रश्न 84 ऑस्कर गेस्ट-सेगमेंट (अतिथि-भाग) में ऑर्केस्ट्रा दल की अगुवाई करने वाली पहली महिला कौन होंगी -
  • (अ) आइमर नून
  • (ब) रिहाना
  • (स) बेयोंस
  • (द) निक्की मिनाज
उत्तर : आइमर नून
व्याख्या :
आयरिश संगीतकार (composer) आइमर नून (Eimear Noone) ऑस्कर गेस्ट-सेगमेंट (अतिथि-भाग) में ऑर्केस्ट्रा दल की अगुवाई करने वाली पहली महिला होंगी। वह अकादमी पुरस्कारों में 42-आर्टिस्ट वाले ऑर्केस्ट्रा की अगुवाई करेंगी । वे वीडियो गेम का संगीत बानाने के लिए दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध हुई और 22 साल की उम्र में नेशनल कॉन्सर्ट हॉल में संचालन करने वाली पहली महिला बनीं।
प्रश्न 85 केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत 2024 तक कितने और हवाई अड्डे स्थापित करने की घोषणा की है -
  • (अ) 100
  • (ब) 85
  • (स) 70
  • (द) 50
उत्तर : 100
व्याख्या :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास फिलहाल 600 विमानों का बेड़ा है जो 2024 तक बढ़कर 1,200 हो जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए तेजस जैसी और ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही मॉर्डन रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे।
प्रश्न 86 सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब कितने करोड़ रुपये कर दिया है -
  • (अ) 600 करोड़ रुपये
  • (ब) 700 करोड़ रुपये
  • (स) 900 करोड़ रुपये
  • (द) 950 करोड़ रुपये
उत्तर : 600 करोड़ रुपये
व्याख्या :
इस समय देश में केवल प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। पिछले साल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई थी। SPG देश की सबसे ऊंचे स्तर की सुरक्षा है और इसमें बेहद पेशेवर और आधुनिकतम उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसके तहत प्रधानमंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों को सुरक्षा दी जाती है।
प्रश्न 87 किस बैंक ने आईबाॅक्स नाम से एक सेल्फ-सर्विस डिलीवरी सुविधा शुरू करने की घोषणा की है -
  • (अ) भारतीय स्टेट बैंक
  • (ब) एचडीएफसी बैंक
  • (स) ऐक्सिस बैंक
  • (द) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर : आईसीआईसीआई बैंक
व्याख्या :
आईसीआईसीआई बैंक ने ‘आईबॉक्स‘ (iBox) नाम से नई सेल्फ-सर्विस डिलीवरी सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत अब ग्राहक अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और रिटर्न चेक जैसी को ब्रांच से 24 घंटे सातों दिन (24x7) ले सकेंगे। बैंक ने इसे 17 शहरों की 50 शाखाओं में शुरू किया है। आईबॉक्स टर्मिनल्स को बैंक की शाखाओं के परिसर के बाहर लगाया गया है, जिसे बैंक के बंद होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्रश्न 88 किस बीमा कंपनी ने ड्रोन उद्योग के लिए विश्व स्तरीय बीमा उत्पादों और सेवाओं को बनाने के लिए ड्रोन फेडरेशन आॅफ इंडिया के साथ भागीदारी की है -
  • (अ) टाटा ए. आई. जी.
  • (ब) आदित्य बिरल
  • (स) बजाज आलियांज
  • (द) श्रीराम इंश्योरेंस
उत्तर : टाटा ए. आई. जी.
व्याख्या :
नॉन-फॉर-प्रॉफिट इंडस्ट्री की अगुवाई वाली संस्था ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) ने ड्रोन ऑपरेटरों के लिए लॉन्चिंग के साथ-साथ विकसित करने के लिए बीमा उत्पादों को लॉन्च करने के टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ सहयोग करने की घोषणा की है। नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न ड्रोन फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान यह घोषणा की गई।
प्रश्न 89 आॅस्ट्रेलियन ओपन 2020 के महिला एकल का खिताब किसने जीता है -
  • (अ) सोफिया केनिन
  • (ब) गरबाइन मुगुरूजा
  • (स) सिमोना हालेप
  • (द) एंजेलिक केर्बर
उत्तर : सोफिया केनिन
व्याख्या :
अमेरिका की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन्स सिंगल्स का टाइटल जीत गईं। सोफिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं। उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। केनिन 2008 के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं। वर्ल्ड नंबर-2 नोवाक जोकोविक(सर्बिया) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया। मौजूदा चैम्पियन जोकोविक ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
प्रश्न 90 बंगाली उपन्यास ‘कलकत्ता नाइट्स(रातेर कोलकाता)’ के लेखक कौन हैं -
  • (अ) हेमेन्द्रकुमार राॅय
  • (ब) प्रबीर घोष
  • (स) मुकेश धामु
  • (द) रजत चौधरी
उत्तर : हेमेन्द्रकुमार राॅय
व्याख्या :
कलकत्ता नाइट्स (रातेर कोलकाता) वास्तविक जीवन की कहानी और रहस्यपूर्ण मेघनाद गुप्ता का संस्मरण है, जो प्रसिद्ध बांग्ला कथाकार हेमेंद्र कुमार रॉय का कलम नाम है। 1923 में रातेर कोलकाता के पहले प्रकाशन के लगभग एक सदी बाद रजत चौधरी द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद किया गया।

page no.(9/62)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.