September 2020 Current Affairs
- प्रश्न 81 किस संगठन ने कई अनियमितताओं के बाद अपनी डूइंग बिजनेस रिपोर्ट के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया है -
-
- (अ) एशियाई विकास बैंक
- (ब) विश्व आर्थिक मंच
- (स) विश्व बैंक
- (द) इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंट यूनिट
उत्तर : विश्व बैंक
व्याख्या :
विश्व बैंक ने देशों के व्यापार और निवेश जलवायु की वार्षिक रैंकिंग में डेटा संग्रह अनियमितताओं की जांच करने के लिए अपनी “Doing Business” रिपोर्ट के प्रकाशन को रोक दिया है। विश्व बैंक के अनुसार अक्टूबर 2017 और 2019 में प्रकाशित, डूइंग बिजनेस 2018 और डूइंग बिजनेस 2020 रिपोर्ट में डेटा में बदलाव के बारे में कई अनियमितताएं रिपोर्ट की गई हैं। विश्व बैंक पिछले पांच डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में डेटा परिवर्तनों की एक व्यवस्थित समीक्षा करेगा, और स्वतंत्र ऑडिटर डेटा संग्रह और प्रक्रियाओं की समीक्षा करेंगे। अंतिम डूइंग बिजनेस रिपोर्ट अक्टूबर 2019 में प्रकाशित हुई थी जिसमें भारत 63 वें स्थान पर था जबकि न्यूजीलैंड शीर्ष पर था।
- प्रश्न 82 किस केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए एक मोबाइल ऐप ’पेंशनर्स कॉर्नर’ शुरू की है -
-
- (अ) सीमा सुरक्षा बल (BSF)
- (ब) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
- (स) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
- (द) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
उत्तर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
व्याख्या :
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force-CISF) ने अपने कर्मियों के लिए Pensioners Corner मोबाइल ऐप विकसित की है। इस मोबाइल ऐप को CISF द्वारा पेंशनभोगियों तक पहुंचने और उन्हें वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए तैयार किया गया है। मोबाइल ऐप पेंशनर्स कॉर्नर के जरिए CISF , देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व-सेना कर्मियों के आत्म सम्मान को बढ़ाने के लिए उन तक पहुंच बनाएगा। इस मोबाइल ऐप में इनबिल्ट शिकायत निवारण सुविधा शामिल है और साथ ही, इसमें सभी महत्वपूर्ण परिपत्र जैसे नौकरी के अवसर और पेंशनभोगियों से संबंधित लाभों के बारे में जानकारी शामिल होगी।
- प्रश्न 83 कोल इंडिया 2023-24 तक कितने परियोजनाओं पर 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा -
-
- (अ) 500
- (ब) 100
- (स) 200
- (द) 300
उत्तर : 500
व्याख्या :
केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने सीआईएल द्वारा आयोजित एक हितधारकों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 तक 1 अरब टन (बीटी) कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने और देश को कोयले में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) कोयले की निकासी, बुनियादी ढांचा, परियोजना विकास, अन्वेषण और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों से संबंधित लगभग 500 परियोजनाओं पर 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
- प्रश्न 84 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत और किस देश के सहयोग को मंजूरी दी है -
-
- (अ) नेपाल
- (ब) चीन
- (स) रूस
- (द) फिनलैंड
उत्तर : फिनलैंड
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग तथा फिनलैंड के रोजगार और आर्थिक मंत्रालय के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जियोलॉजियन तुत्कीमुस्केस्कु) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। यह समझौता ज्ञापन भूविज्ञान, प्रशिक्षण, खनिज पूर्वानुमान और उपयुक्तता विश्लेषण, 3/4 डी मॉडलिंग, भूकंपीय और अन्य भूभौतिकीय सर्वेक्षणों के लिए दोनों संगठनों के बीच वैज्ञानिक सहयोग को मजबूत बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
- प्रश्न 85 रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है -
-
- (अ) 1,180 करोड़ रुपये
- (ब) 1,580 करोड़ रुपये
- (स) 2,580 करोड़ रुपये
- (द) 2,780 करोड़ रुपये
उत्तर : 2,580 करोड़ रुपये
व्याख्या :
रक्षा क्षेत्र में भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के अधिग्रहण विंग ने भारतीय सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट को छह पिनाका रेजिमेंट की आपूर्ति के लिए मैसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल), मैसर्स टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) और मैसर्स लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के साथ अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनकी अनुमानित लागत लगभग 2580 करोड़ रुपये है। इन छह पिनाका रेजीमेंट में ऑटोमेटेड गन ऐमिंग एंड पोजिशनिंग सिस्टम (एजीएपीएस) के साथ 114 लॉन्चर और 45 कमांड पोस्ट हैं जिन्हें मैसर्स टीपीसीएल और मैसर्स एलएंडटी से खरीदा जायेगा तथा 330 वाहनों को मैसर्स बीईएमएल से खरीदा जाएगा। इन छह पिनाका रेजिमेंटों को हमारे देश की उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा, जो हमारे सशस्त्र बलों की ऑपरेशन तैयारियों को और मजबूती प्रदान करेगा। छह पिनाका रेजीमेंट्स को 2024 तक शामिल करने की योजना है।
- प्रश्न 86 किस कंपनी को इंडियन प्रीमियर लीग के तीन सत्रों (2020 से 2022) के लिए आधिकारिक पार्टनर के रूप में चुना गया है -
-
- (अ) Unacademy
- (ब) Byju’s
- (स) INOX
- (द) Patanjali
उत्तर : Unacademy
व्याख्या :
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी (बीसीसीआइ ने बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म ‘अनअकैडमी’ को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के तीन सीजन के लिये अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की। आइपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में 19 सिंतबर से खेला जाएगा और इसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को होगा।
- प्रश्न 87 किस बैंक ने भारत में दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के निर्माण के लिए भारत को 1 बिलियन डालर ऋण को मंजूरी दी है -
-
- (अ) विश्व बैंक
- (ब) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक
- (स) एशियाई विकास बैंक
- (द) न्यू डेवलपमेंट बैंक
उत्तर : एशियाई विकास बैंक
व्याख्या :
एशियाई विकास बैंक ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण का समर्थन करने के लिए 1 बिलियन अमरीकी डालर ऋण को मंजूरी दी। यह सिस्टम अपनी तरह का पहला सिस्टम है। इस प्रणाली का उद्देश्य दिल्ली और मेरठ को जोड़ने वाले पारगमन विकल्पों की स्थापना करके क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करना है। यह प्रणाली एनसीआर क्षेत्रीय योजना 2020-21 के एकीकृत परिवहन नेटवर्क में तीन प्राथमिकता वाले रेल गलियारों में से पहली है। यह परियोजना स्टेशन भवनों, रेलवे पटरियों, रखरखाव सुविधाओं, बिजली आपूर्ति और कर्षण के निर्माण के लिए है। इसके अलावा, यह उन्नत और उच्च प्रौद्योगिकी सिग्नलिंग सिस्टम का उपयोग करेगा जिसमें मल्टीमॉडल हब होंगे जो परिवहन मोड के साथ सुगम इंटरचेंज सुनिश्चित करेंगे।
- प्रश्न 88 भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक टेस्टिंग के आधार पर किस राज्य में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सेवा शुरू की है -
-
- (अ) गुजरात
- (ब) केरल
- (स) ओडिशा
- (द) मध्य प्रदेश
उत्तर : केरल
व्याख्या :
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने गुरुवार को एक टेस्टिंग के आधार पर केरल सर्किल में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सेवा शुरू की। स्टेट-रन टेल्को ने घोषणा की है कि 27 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच बीएसएनएल केरल सर्कल (Ernakulam, Alappuzha and Thrissur) के चुनिंदा शहरों में लगभग दो महीने तक टेस्टिंग किया जाएगा।
- प्रश्न 89 बच्चों का पहला समाचार पत्र ‘द यंग माइंड्स’ किस राज्य में शुरू किया गया है -
-
- (अ) नगालैंड
- (ब) गोवा
- (स) असम
- (द) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : असम
- प्रश्न 90 मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ (RORO) की पहली ट्रेन को रवाना किया है। यह ट्रैन बेंगलुरु से किस शहर के बीच चलेगी -
-
- (अ) नागपुर
- (ब) मुंबई
- (स) पुणे
- (द) सोलापुर
उत्तर : सोलापुर
व्याख्या :
कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी. एस. येदियुरप्पा और रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश सी. अंगडी ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के नेलमंगला (बेंगलुरु के पास) से बेल (सोलापुर के पास) तक पहली बार रोल ऑन रोल ऑफ़ (आरओआरओ यानी रो-रो) सेवा को हरी झंडी दिखाई। बेंगलुरु और सोलापुर के बीच हजारों ट्रक आते-जाते रहते हैं। रो-रो सेवा के साथ यात्रा का समय केवल 17 घंटे होगा। रोल ऑन रोल ऑफ (रो-रो) विभिन्न वस्तुओं से भरे सड़क वाहनों को खुले समतल रेलवे वैगनों पर ले जाने की एक अवधारणा है। रो रो रेल सेवा एक बार में 42 ट्रक ले जाने में सक्षम है, जिन पर एक हजार 260 टन माल लादा जा सकता है। यह पर्यावरण के अनुकूल रेल परिवहन उपलब्ध कराने का प्रयास है, जिससे राजमार्गों पर भीड़ घटेगी। इससे बंगलूरू की कृषि उपज मंडी और पीनया औद्योगिक क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
page no.(9/70)