Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2022 Current Affairs

प्रश्न 81 हाल ही में भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई -
  • (अ) पाकिस्तान
  • (ब) बांग्लादेश
  • (स) रूस
  • (द) ईरान
उत्तर : रूस
व्याख्या :
हाल ही में भारत और रूस के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता आयोजित की गई। रूस फरवरी, 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा। यह चर्चा ‘नाटो’ द्वारा पूर्व की ओर संभावित विस्तार को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में हुई। इससे पहले 21वाँ भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में हुआ था।
प्रश्न 82 उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
  • (अ) 10 मार्च
  • (ब) 12 मई
  • (स) 14 नवंबर
  • (द) 30 जनवरी
उत्तर : 30 जनवरी
व्याख्या :
प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) मनाया जाता है। इस दिन को मान्यता देने का प्रस्ताव संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रस्तुत किया गया था। विश्व स्वास्थ्य सभा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की निर्णय लेने वाली संस्था है। उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) संक्रमण का एक समूह है जो अफ्रीका, एशिया और अमेरिका के विकासशील क्षेत्रों में हाशिये पर रहने वाले समुदायों में सबसे सामान्य है।
प्रश्न 83 हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और किस बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है -
  • (अ) पंजाब नेशनल बैंक
  • (ब) भारतीय स्टेट बैंक
  • (स) देना बैंक
  • (द) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर : पंजाब नेशनल बैंक
व्याख्या :
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी। वहीं, सेलेक्ट कार्ड पर 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी। एनपीसीआई के Rupay को पतंजलि के विशाल मर्चेंट नेटवर्क की पहुंच मिलेगी।
प्रश्न 84 अमेरिका ने हाल ही में किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा देने की घोषणा की है -
  • (अ) चीन
  • (ब) कतर
  • (स) इराक
  • (द) ईरान
उत्तर : कतर
व्याख्या :
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कतर को एक बड़ा गैर-नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) सहयोगी नामित किया। यह मुख्य रूप से एक सांकेतिक सम्मान है, जो अफगानिस्तान से लोगों को निकालने और गाजा में पिछले साल के इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने में कतर द्वारा की गई सहायता के कारण उसका आभार प्रकट करने के लिए दिया गया है।
प्रश्न 85 हाल ही में 12100 करोड़ रुपये में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का अधिग्रहण किसने किया है -
  • (अ) टाटा समूह
  • (ब) अदानी ग्रुप
  • (स) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • (द) वाडिया समूह
उत्तर : टाटा समूह
व्याख्या :
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSLPL) 12,100 करोड़ रुपये में ओडिशा स्थित नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड में 93.71% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली प्रक्रिया के विजेता के रूप में उभरा है।
प्रश्न 86 हाल ही में ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी एक ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार, जीवन बीमा निगम को किस स्थान पर रखा गया है -
  • (अ) 5 वें
  • (ब) 6 वें
  • (स) 7 वें
  • (द) 10 वें
उत्तर : 10 वें
व्याख्या :
ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी एक ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार, जीवन बीमा निगम को विश्व स्तर पर बीमा ब्रांडों की सूची में 10वें स्थान पर रखा गया है।
प्रश्न 87 हाल ही में निम्नलिखित में से किसे पुर्तगाल के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से चुना गया है -
  • (अ) सना मारिन
  • (ब) एर्ना सोलबर्ग
  • (स) एंटोनियो कोस्टो
  • (द) इमैनुएल मैक्रों
उत्तर : एंटोनियो कोस्टो
व्याख्या :
पुर्तगाल के प्रधान मंत्री, एंटोनियो कोस्टो को उनकी केंद्र-वाम सोशलिस्ट पार्टी ने 2022 के पुर्तगाली विधायी चुनाव में शानदार जीत के बाद फिर से चुना गया है।
प्रश्न 88 हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सी आईपीएल टीम भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न खेल उद्यम बन गई है -
  • (अ) मुंबई इंडियंस
  • (ब) पंजाब किंग्स
  • (स) सनराइजर्स हैदराबाद
  • (द) चेन्नई सुपर किंग्स
उत्तर : चेन्नई सुपर किंग्स
व्याख्या :
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), देश का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न उद्यम बन गया है, जिसका मार्केट कैप 7,600 करोड़ रुपये के उच्च स्तर को छू गया है और ग्रे मार्केट ट्रेडिंग में 210-225 मूल्य बैंड में इसकी हिस्सेदारी है।
प्रश्न 89 हाल ही में जारी किया गया कोयला नियंत्रक संगठन का प्रमुख प्रकाशन क्या है -
  • (अ) Coal Paper of India
  • (ब) Coal Directory of India
  • (स) Coal Report of India
  • (द) Coal Demand of India
उत्तर : Coal Directory of India
प्रश्न 90 हाल ही में, रोसवेल बायोटेक्नोलॉजी ने किस प्रकार की चिप विकसित की, जो अपनी तरह की पहली चिप है -
  • (अ) Molecular Electronics Chip
  • (ब) Bio Electronics Chip
  • (स) Mono Electronics Chip
  • (द) Hybrid Electronics Chip
उत्तर : Molecular Electronics Chip

page no.(9/58)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.