राजस्थान की मिट्टियाँ
- प्रश्न 91 निम्नलिखित युग्मों में से वह कौन सा जिला है जहां लाल एवं पीली मृदा पायी जाती है -
-
- (अ) अलवर - भरतपुर
- (ब) अजमेर - भीलवाड़ा
- (स) बारां - टोंक
- (द) जोधपुर - पाली
उत्तर : अजमेर - भीलवाड़ा
- प्रश्न 92 राजस्थाान के किस प्रदेश में ‘एन्टिसोल’ समूह की मृदा मिलती है -
-
- (अ) पूर्वी
- (ब) पश्चिमी
- (स) दक्षिणी
- (द) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर : पश्चिमी
व्याख्या :
मृदा के एंटिसोल समूह राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में पाए जाते हैं।
- प्रश्न 93 निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है -
मृदा प्रकार - क्षेत्र -
- (अ) एरिडीसोल्स - अर्द्ध शुष्क
- (ब) अल्फीसोल्स - आर्द्र
- (स) इनसेप्टीसोल्स - अर्द्ध आर्द्र/उप आर्द्र
- (द) वर्टीसोल्स - शुष्क
उत्तर : वर्टीसोल्स - शुष्क
व्याख्या :
वर्टीसोल्स (काली मिट्टी) में अत्यधिक क्ले उपस्थिति होने के कारण इसमें मटियारी मिट्टी की विशेषताएं पायी जाती है। झालावाड़, बारां, कोटा, बूँदी
- प्रश्न 94 राजस्थान में ‘बंजर भूमि विकास कार्यक्रम’ क्रियान्वित होता है -
-
- (अ) वन विभाग द्वारा
- (ब) कृषि विभाग द्वारा
- (स) सिंचाई विभाग द्वारा
- (द) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा
उत्तर : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा
- प्रश्न 95 राजस्थान के किस प्रदेश में ‘एंटीसोल्स’ समूह की मृदा पाई जाती है -
-
- (अ) पश्चिमी
- (ब) पूर्वी
- (स) दक्षिणी
- (द) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर : पश्चिमी
व्याख्या :
एन्टी सोल्स (रेगिस्तानी) : ऐसा मृदा वर्ग जिसके अंतर्गत भिन्न प्रकार की जलवायु में स्थित मृदाओं का समावेश होता है। पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी जिलों में इस प्रकार की मृदा पाई जाती है।
- प्रश्न 96 निम्न मृदाओं में से कौन सा प्रकार पश्चिमी राजस्थान में विशिष्टतः पाया जाता है -
-
- (अ) एरिडीसाॅल्स
- (ब) अल्फीसाॅल्स
- (स) एन्टीसाॅल्स
- (द) वर्टीसाॅल्स
उत्तर : एन्टीसाॅल्स
- प्रश्न 97 काली मृदा पाई जाती है -
-
- (अ) बारां, झालावाड़, कोटा में
- (ब) जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में
- (स) टोंक, धौलपुर, अलवर में
- (द) बीकानेर, उदयपुर , सिरोही में
उत्तर : बारां, झालावाड़, कोटा में
- प्रश्न 98 राजस्थान के किस प्रदेश में अल्फीसोल्स समूह की मृदा मिलती है -
-
- (अ) जयपुर, अलवर, दौसा
- (ब) जैसलमेर, बाड़मेर, पाली
- (स) उदयपुर, सिरोही, पाली
- (द) कोटा, बूंदी, भरतपुर
उत्तर : जयपुर, अलवर, दौसा
व्याख्या :
अल्फी सोल्स : जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवार्इमाधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़। मटियारी मिट्टी की मात्रा अधिक।
- प्रश्न 99 जिप्सीफेरस मृदा पाई जाती है -
-
- (अ) श्रीगंगानगर
- (ब) भरतपुर
- (स) कोटा
- (द) बीकानेर
उत्तर : बीकानेर
- प्रश्न 100 दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में इनमें से कौन-सी मृदा की प्रधानता है -
Stenographer Comp. Exam - 2011 (Paper I) -
- (अ) लाल मृदा
- (ब) भूरी रेतीली मृदा
- (स) मध्यम काली मृदा
- (द) लाल एवं पीली मृदा
उत्तर : मध्यम काली मृदा
व्याख्या :
दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में मध्यम काली मृदा (Medium Black Soil) की प्रधानता है। यह क्षेत्र मुख्यतः हाडौती पठार के जिलों में फैला हुआ है। यह मिट्टी मुख्यतः झालावाड़, बूंदी, बारां और कोटा जिलों में पायी जाती है।
page no.(10/18)