राजस्थान सरकार की योजनाएं
प्रश्न 1 निम्नांकित में से कौन सा विकल्प (इंदिरा महिला) शक्ति उड़ान योजना का एक प्रमुख उद्देश्य बताता है -
(अ) महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना।
(ब) मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन के बारे में जागरूकता पैदा करना।
(स) महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देना।
(द) बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति में सुधार।
व्याख्या :
वित्तीय वर्ष 2021-22 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 125 के तहत Health एवं Hygiene को ध्यान में रखते हुए इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना का शुभारम्भ दिनांक 19.12.2021 को किया गया है। जिसके तहत बालिकाओ एवं महिलाओ को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेगे। योजना का उद्देश्य बालिकाओ एवं महिलाओ को सेनेटरी नैपकिन प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करना, विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में जहां घूँघट प्रथा है उन महिलाओ को जागरूक करना ताकि महिलाये अपनी माहवारी संबंधी समस्याओ पर नि:संकोच बात कर निदान प्राप्त कर सके और नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करे।
प्रश्न 2 इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) यह शहरी इलाकों में निवास करने वाले परिवारों को 125 दिवसों के प्रतिवर्ष रोज़गार की गारंटी देती है।
(ii) पंजीकरण के बाद, पात्र अभ्यर्थी को 30 दिवसों में रोज़गार उपलब्ध करवाया जाता है।
(अ) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(ब) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(स) केवल (ii) सही है।
(द) केवल (i) सही है ।
व्याख्या :
भारत सरकार की ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान में ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ शुरू गई है। योजना का शुभारम्भ 9 सितंबर 2022 को जयपुर स्थित खानिया की बावड़ी से किया गया है। योजना के तहत पंजीकरण और काम मांगने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई थी। मनरेगा की तर्ज पर शुरू इस योजना में अब प्रति परिवार 125 दिवस का रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हर हाथ को रोजगार और बेरोजगारों को सम्बल प्रदान करने के लिए 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।यह संशोधन 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा। कार्यों का भुगतान जन-आधार से लिंक श्रमिकों के बैंक अकाउन्ट में 15 दिवस में किया जाएगा। साथ ही, कार्यस्थल पर श्रमिकों को सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही शिकायतों के निवारण एवं सामाजिक अंकेक्षण के लिए भी योजना में प्रावधान किए गये हैं।
प्रश्न 3 निम्नांकित में से किस योजना का संबंध इस नारे से है - “कोई भूखा न सोए” ?
(अ) बालगोपाल योजना
(ब) इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना
(स) अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
(द) इंदिरा रसोई योजना
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य में ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’का शुभारंभ किया। प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में पोस मशीन के माध्यम से वितरित किये जाने वाले इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक-एक किलो चना दाल, चीनी व आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाडडर व धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर नि:शुल्क मिलेगा।
प्रश्न 4 राजस्थान में जल संरक्षण के लिए “अमृतम् जलम्” ____ का अभियान है।
(अ) जय राजस्थान
(ब) दैनिक भास्कर
(स) राजस्थान पत्रिका
(द) राजस्थान संदेश
प्रश्न 5 राजस्थान में निम्नलिखित में से किस एजेंसी के माध्यम से ‘महिला निधि’ की स्थापना की गई -
(अ) राजस्थान राज्य महिला आयोग
(ब) राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय
(स) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद
(द) राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
प्रश्न 6 परियोजना के नाम और इसकी बाहरी वित्त पोषण एजेंसियों के सम्बन्ध में निम्नलिखित का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
कूट : I II III IV (परियोजना का नाम) (वित्त पोषण एजेंसी) I. राजस्थान ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लुओरोसिस शमन चरण II a. विश्व बैंक (World Bank) II. राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम II b. जीका (JICA) III. राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम I c. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) IV. मरुस्थलीय क्षेत्रों के लिए राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजना d. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
(अ) a b c a
(ब) a b c d
(स) b d a c
(द) b a d c
प्रश्न 7 निम्नांकित में से किस आयु वर्ग की महिलाएँ उड़ान योजना के अंतर्गत लाभ लेने की पात्र हैं -
(अ) 15 से 45 वर्ष
(ब) 10 से 45 वर्ष
(स) 13 से 50 वर्ष
(द) 12 से 45 वर्ष
प्रश्न 8 मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना किससे संबंधित है -
(अ) गरीब लोगों के गृह निर्माण से
(ब) बालिका शिक्षा से
(स) कुओं के निर्माण से
(द) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से
प्रश्न 9 राजस्थान के सम्दर्भ में ‘अन्नपूर्णा भण्डार’ क्या है -
(अ) उचित मूल्य दुकान
(ब) समान मूल्य की दुकान
(स) अन्न भण्डार
(द) BPL गरीबों के लिए मुफ्त खाना
प्रश्न 10 ‘DWCRA’ योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है -
(अ) शहरी महिलाओं के विकास की योजना
(ब) ग्रामीण महिलाओं के विकास की योजना
(स) शहरी व ग्रामीण महिलाओं के विकास की योजना होगा
(द) ग्रामीण महिलाओं व बच्चों के विकास की योजना होगा
page no.(1/27)