राज्यपाल
प्रश्न 1 भारतीय राज्य के राज्यपाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है -
(अ) उनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(ब) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।
(स) वह पाँच साल की अवधि के लिए पद पर रहता है।
(द) यदि संबंधित राज्य की विधानमंडल उसे हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करती है तो उसे पहले भी हटाया जा सकता है।
प्रश्न 2 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अनुच्छेद 199के उपखंड (क) से उपखंड (च) में विनिर्दिष्ट किसी विषय के लिए उपबंध करने वाला विधेयक या संशोधन, राज्यपाल की सिफारिश से ही पुनःस्थापित या प्रस्तावित किया जाएगा।
II. परन्तु किसी कर के घटाने या उत्सादन के लिए उपबन्ध करने वाले किसी संशोधन के प्रस्ताव के लिए इस खण्ड के अधीन राज्यपाल की सिफारिश की अपेक्षा नहीं है ।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(अ) I तथा II दोनों सत्य हैं।
(ब) I तथा II दोनों असत्य हैं।
(स) I सत्य है, किन्तु II असत्य है।
(द) I असत्य है, किन्तु II सत्य है।
प्रश्न 3 राज्यपाल के संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अनुच्छेद 153 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा।
II. परन्तु अनुच्छेद 153 की कोई बात एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों के लिए राज्यपाल नियुक्त किए जाने से निवारित नहीं करेगी।
III. अनुच्छेद 156(2) के अनुसार राज्यपाल, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(अ) केवल I सत्य है।
(ब) I तथा III दोनों सत्य हैं।
(स) केवल III सत्य है ।
(द) I, II तथा III सभी सत्य हैं।
प्रश्न 4 किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल द्वारा आरक्षित रखे गए विधेयकों पर राष्ट्रपति निर्णय लेता है -
(अ) अनुच्छेद 202
(ब) अनुच्छेद 200
(स) अनुच्छेद 201
(द) अनुच्छेद 203
प्रश्न 5 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद होगी।
II. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।
III. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेंगे।
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(अ) केवल I सही है ।
(ब) केवल II सही है ।
(स) केवल I तथा III सही हैं ।
(द) I, II तथा III सभी सही हैं।
प्रश्न 6 स्पीकर प्रोटेम को शपथ कौन दिलाता है -
(अ) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(ब) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(स) मुख्यमंत्री
(द) राज्यपाल
प्रश्न 7 राज्यपाल के विशेष अभिभाषण का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है -
(अ) अनुच्छेद 176
(ब) अनुच्छेद 166
(स) अनुच्छेद 174
(द) अनुच्छेद 175
प्रश्न 8 विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है -
(अ) राज्य की जनता
(ब) मंत्रिपरिषद्
(स) राज्य विधानमंडल
(द) संघीय सरकार
प्रश्न 9 राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है -
(अ) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(ब) मुख्य मंत्री
(स) विधानसभा अध्यक्ष
(द) मुख्य सचिव
प्रश्न 10 भारत के संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद में राज्यपाल की शपथ का प्रारूप दिया गया है -
(अ) अनुच्छेद 155
(ब) अनुच्छेद 158
(स) अनुच्छेद 159
(द) अनुच्छेद 154
page no.(1/6)