कंप्यूटर मेमोरी
प्रश्न 1 डिजिटल जानकारी के लिए माप की निम्नलिखित इकाइयों को सही क्रम में व्यवस्थित करें, सबसे पहले सबसे छोटी इकाई से शुरू करके सबसे बड़ी इकाई तक जाएँ :
a. किलोबाइट b. बाइट
c. मेगाबाइट d. टेराबाइट
e. गीगाबाइट f. बिट
(अ) b f a d c e
(ब) f b a c e d
(स) f b a f e c
(द) b f a c d e
व्याख्या :
बाइट < किलोबाइट (KB) < मेगाबाइट (MB) < गीगाबाइट (GB) < टेराबाइट (TB)
प्रश्न 2 रैम संचित (store) करता है-
(अ) प्रोग्राम
(ब) डाटा
(स) प्रोग्राम एवं डाटा
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम
व्याख्या :
RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) कंप्यूटर मेमोरी का एक रूप है जो डेटा को अस्थायी रूप से संग्रहीत करता है जिसका उपयोग कंप्यूटर वर्तमान में कर रहा है। RAM में संग्रहीत डेटा अस्थिर होता है, जिसका अर्थ है कि बिजली बंद होने पर यह खो जाता है। जब आप कंप्यूटर स्टार्ट करते हैं तो यह CPU को डेटा, प्रोग्राम और प्रोग्राम परिणामों को संग्रहीत करने की अनुमति देता है।
प्रश्न 3 कौनसा Storage Device एक File Store Device है जो Ethernet Connection के माध्य से LAN user को centralized, consolidated disk उपलब्ध करवाता है -
(अ) SSD
(ब) HDD
(स) NAS
(द) USB Drives
व्याख्या :
NAS (Network-attached storage) एक file storage device है जो एक सामान्य ईथरनेट connection के माध्यम से Local area Network (LAN) Users को Centralized, Consolidated disk storage डिलीवर करता है। NAS Server वाले Network को रखरखाव और Update के लिए बंद किए बिना हार्ड डिस्क स्टोरेज क्षमता जोड़ने की अनुमति देता है।
प्रश्न 4 CD-ROM का Diameter होता है-
(अ) 12 cm
(ब) 12 inch
(स) 12mm
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 एक मानक सिंगल-लेयर डीवीडी आमतौर पर कितना डेटा रख सकती है?
(अ) 2.7 जीबी
(ब) 4.7 जीबी
(स) 8.5 जीबी
(द) 9.4 जीबी
प्रश्न 6 ऑप्टिकल डिस्क (सीडी/डीवीडी) को विभिन्न उपकरणों के साथ संगत बनाने के लिए आमतौर पर किस फाइल सिस्टम का उपयोग किया जाता है?
(अ) NTFS
(ब) FAT32
(स) ISO 9660
(द) HFS+
प्रश्न 7 मेमोरी क्षमता के लिए उपयोग की जाने वाली माप की इकाई क्या है -
(अ) Megahertz (MHz)
(ब) Megabytes (MB)
(स) Milliseconds (ms)
(द) Meters (m)
प्रश्न 8 किस प्रकार की मेमोरी नॉन-वोलाटाइल होती है और बिजली बंद होने पर भी डेटा बरकरार रखती है -
(अ) रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी)
(ब) ROM (रीड-ओनली मेमोरी)
(स) कैश मेमोरी
(द) वर्चुअल मेमोरी
प्रश्न 9 निम्न में से कौनसी Sequential access device है -
(अ) Hard Disk
(ब) Optical Disk
(स) Floppy Disk
(द) Magnetic Tape
व्याख्या :
चुम्बकीय टेप एक Sequential access device होता है जिसमें डाटा को क्रमिक रूप से access किया जाता है जबकि हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क तथा फ्लॉपी डिस्क direct access devices होते हैं।
प्रश्न 10 निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तेज मेमोरी है -
(अ) हार्ड डिस्क
(ब) DVD ROM
(स) स्टैटिक RAM
(द) कैश मेमोरी
page no.(1/12)