भंडारण युक्ति
प्रश्न 1 USB pendrive किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस के अंतर्गत आती है -
(अ) सेकेंडरी मेमोरी
(ब) प्राइमरी मेमोरी
(स) प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी दोनों
(द) प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी दोनों में से कोई नहीं
उत्तर
प्रश्न 2 मेमोरी जो स्थैतिक और गैर-परिवर्तनशील दोनों है –
(अ) RAM
(ब) ROM
(स) BIOS
(द) CACHE
उत्तर
प्रश्न 3 2²⁰ बाइट्स तथा 2⁴⁰ बाइट्स क्रमशः _____ तथा _____ के बराबर होती हैं।
(अ) 1MB, 1TB
(ब) 1GB, 1TB
(स) 1KB, 1GB
(द) 1MB, 1GB
उत्तर
प्रश्न 4 मेन मेमोरी से डिस्क पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है –
(अ) कैशिंग
(ब) टर्मिनेशन
(स) स्वैपिंग
(द) इंटरप्शन
उत्तर
प्रश्न 5 निम्न में से कौन सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है -
(अ) टेराबाइट
(ब) किलोबाइट
(स) मेगाबाइट
(द) गीगाबाइट
उत्तर
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं -
(i) सेकेंडरी मेमोरी में संग्रहीत डेटा और निर्देशों को प्राथमिक मेमोरी की तुलना में एक्सेस करने में अधिक समय लगता है।
(ii) हार्ड डिस्क, सीडी-रोम और ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव डायरेक्ट एक्सेस विधि का उपयोग करते हैं।
(अ) केवल (i)
(ब) केवल (ii)
(स) (i) एवं (ii) दोनों
(द) न तो (i) न ही (ii)
उत्तर
प्रश्न 7 इनपुट यूनिट का उपयोग करके दर्ज किया गया इनपुट डेटा में संग्रहीत किया जाता है, और प्रोसेसिंग के बाद उत्पन्न आउटपुट डेटा आउटपुट डिवाइस पर भेजे जाने से पहले संग्रहीत किया जाता है।
(अ) रैम; रोम (RAM; ROM)
(ब) रोम; रैम (ROM; RAM)
(स) रैम; रैम (RAM; RAM)
(द) रोम; रोम (ROM; ROM)
उत्तर
प्रश्न 8 निम्नलिखित में से वह कौन-सी मेमोरी है जिसे डेटा प्रोसेसिंग के समय डेटा और संकेतों को संगृहीत करने के लिए सीपीयू द्वारा प्रयोग किया जाता है -
(अ) सहायक मेमोरी (Auxiliary memory)
(ब) प्राथमिक मेमोरी (Primary memory)
(स) द्वितीयक मेमोरी (Secondary memory)
(द) तृतीयक मेमोरी (Tertiary Memory)
उत्तर
प्रश्न 9 मेमोरी मापन की निम्नलिखित इकाइयों को व्यवस्थित करें (बड़े आकार से छोटे आकार के क्रम में)।
A) किलोबाइट,
B) गीगाबाइट,
C) ज़ेटाबाइट,
D) योटाबाइट
(अ) D, C, B, A
(ब) D, C, A, B
(स) C, D, B, A
(द) D, B, C, A
उत्तर
प्रश्न 10 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम रूप से वर्णन कर्ता है -
(i) प्राथमिक स्टोरेज की एक्सेस स्पीड द्वितीयक स्टोरेज की तुलना में अधिक होती है।
(ii) हार्ड डिस्क एक तृतीयक स्टोरेज डिवाइस है।
(अ) (i)-सही; (ii)-सही
(ब) (i)-सही; (ii)-गलत
(स) (i)-गलत; (ii)-सही
(द) (i)-गलत; (ii)-गलत
उत्तर
page no.(1/11)