स्थानीय स्वायत्त शासन एवं पंचायती राज
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है -
(अ) 243 R – नगर पालिकाओं की संरचना का उल्लेख
(ब) 243 ZC – जिला योजना समिति का गठन
(स) 243 S – वार्ड समितियों का गठन व संरचना
(द) 243 ZE – महानगर योजना समिति का गठन
उत्तर
प्रश्न 2 पंचायती राज के किस स्तर पर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के लिए ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता’ के रूप में किया जाता है -
(अ) पंचायत-समिति
(ब) ग्राम-पंचायत
(स) ब्लॉक स्तर
(द) जिला-परिषद
उत्तर
प्रश्न 3 राजस्थान में नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की ........... होगी ।
(अ) एक तिहाई (1/3)
(ब) तीन चौथाई (3/4)
(स) दसवाँ भाग (1/10)
(द) दो तिहाई (2/3)
उत्तर
प्रश्न 4 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की शक्तियों का उल्लेख है -
(अ) 81
(ब) 82
(स) 83
(द) 84
उत्तर
प्रश्न 5 यदि कोई पंचायत राज संस्था अपनी अवधि समाप्त होने से पूर्व भंग कर दी जाती है, तो उसका निर्वाचन ____ होना चाहिए।
(अ) विघटन से तीन माह के अंदर
(ब) विघटन से छ: माह के अंदर
(स) विघटन से एक वर्ष के अंदर
(द) कभी भी
उत्तर
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है -
(अ) गरीबी निवारण
(ब) आबकारी नियमन
(स) जनस्वास्थ्य एवं सफाई
(द) अग्निशमन
उत्तर
प्रश्न 7 राजस्थान में वार्ड पंच, उप-सरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देता/देती है -
(अ) खण्ड विकास अधिकारी को
(ब) ग्राम विकास अधिकारी को
(स) प्रधान, पंचायत समिति को
(द) सरपंच को
उत्तर
प्रश्न 8 निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम सभा का कार्य नहीं है -
(अ) जनजाति कल्याण
(ब) ग्रामीण स्वास्थ्य
(स) जल योजना
(द) जनगणना
उत्तर
प्रश्न 9 जिला आयोजन समिति के संबंध में कौनसा कथन सही है-
(अ) जिला प्रमुख- अध्यक्ष
(ब) मुख्य आयोजना अधिकारी- सदस्य सचिव
(स) राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य - पांच
(द) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
उत्तर
प्रश्न 10 राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा, राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा के प्रावधानों में संशोधन किया गया -
(अ) धारा 29
(ब) धारा 19
(स) धारा 30
(द) धारा 25
उत्तर
page no.(1/12)