उच्च न्यायालय
प्रश्न 1 राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण की जयपुर पीठ के क्षेत्राधिकार में आने वाले संभागों के सही समूह को पहचानिए ।
(अ) भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर
(ब) अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर
(स) उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा
(द) जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा
उत्तर
प्रश्न 2 जिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाते हैं -
(अ) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(ब) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(स) मुख्य मंत्री द्वारा
(द) राज्यपाल द्वारा
उत्तर
प्रश्न 3 किस समिति की सिफारिश पर 1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच को समाप्त किया गया था -
(अ) सुरेश माथुर समिति
(ब) सत्यनारायण राव समिति
(स) गिरधारी लाल व्यास समिति
(द) मधुकर गुप्ता समिति
उत्तर
प्रश्न 4 निम्न में से किस जिला मुख्यालय पर जिला एवं सत्र न्यायालय का मुख्यालय नहीं है -
(अ) प्रतापगढ़
(ब) बाड़मेर
(स) जोधपुर
(द) झालावाड़
उत्तर
प्रश्न 5 राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे -
(अ) कमल कान्त वर्मा
(ब) माणिक्यलाल वर्मा
(स) के. एन. वाचू
(द) सरजू प्रसाद
उत्तर
प्रश्न 6 जोधपुर में राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना कब हुई -
(अ) 29 दिसम्बर, 2008
(ब) 16 नवम्बर, 2005
(स) 27 अक्टूबर, 2009
(द) 24 जनवरी, 2007
उत्तर
प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है -
(अ) भीलवाड़ा
(ब) अजमेर
(स) बारां
(द) अलवर
उत्तर
प्रश्न 8 राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने उच्च न्यायालय राजस्थान (जयपुर में स्थायी पीठ की स्थापना) आदेश, 1976 के तहत अपना कार्य कब से प्रारम्भ किया -
(अ) 8 दिसम्बर, 1976
(ब) 31 दिसम्बर, 1976
(स) 1 जनवरी, 1977
(द) 31 जनवरी, 1977
उत्तर
प्रश्न 9 राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन राजप्रमुख सवाई मानसिंह द्वारा ........... में किया गया था।
(अ) 28 जनवरी, 1952
(ब) 29 अगस्त, 1949
(स) 27 मार्च, 1951
(द) 28 जनवरी, 1950
उत्तर
प्रश्न 10 वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है -
(अ) 60
(ब) 30
(स) 50
(द) 40
उत्तर
page no.(1/6)