सॉफ्टवेयर
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से किस समूह में ग्राफिकल फाइल एक्सटेंशन है -
(अ) टी.सी.पी., जे.पी.जी., बी.एम.पी.
(ब) जी.आई.एफ., टी.सी.ई., डब्ल्यू.एम.एफ.
(स) जे.पी.जी., जी.आई.एफ., बी.एम.पी.
(द) जे.पी.जी., सी.पी.एक्स., जी.सी.एम.
उत्तर
प्रश्न 2 निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है -
(अ) हार्डवेयर, कम्प्यूटर सिस्टम के भौतिक उपकरणों को संदर्भित करता है।
(ब) सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामों के संग्रह को संदर्भित करता है।
(स) प्रोग्राम एक भाषा में लिखे गए निदेशों का एक क्रम है, जिसे कम्प्यूटर द्वारा समझा जा सकता है।
(द) ये सभी
उत्तर
प्रश्न 3 कौनसी एक स्टेट वायरस लाइफ साइकिल में सम्मिलित नहीं है -
(अ) डॉरमेंट
(ब) स्टार्ट
(स) एक्ज़ीक्यूशन
(द) ट्रिगरिंग
उत्तर
प्रश्न 4 निम्न में से कौन का एक सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है -
(अ) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ट्रांसलेटर्स
(ब) यूटिलिटी प्रोग्राम्स
(स) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर
प्रश्न 5 निम्न में से कौन सा एक ऑडियो फाइल का उचित फाइल एक्सटेशन नहीं है -
(अ) .wav
(ब) .mp3
(स) .mid
(द) .rar
उत्तर
प्रश्न 6 निम्न में से कौन सा एनिमेशन के फॉर्मेट से संबंधित नहीं है -
(अ) Flic Format (FLVFLC)
(ब) MPEG (mpg)
(स) Quick time (QT/Moov)
(द) Amiga (SGI)
उत्तर
प्रश्न 7 टेक्स्ट आधारित डोक्यूमेंट के निर्माण हेतु निम्नांकित में से किसका प्रयोग किया जाता है -
(अ) सिस्टम यूटिलिटीज
(ब) एंटीवायरस सॉफ्ट वेयर
(स) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(द) स्प्रेड शीट
उत्तर
प्रश्न 8 सही मिलान करें:उत्पाद कम्पनी प्रकार (a)Z/OS (i) Apple (b)Windows 98 (ii) IBM मशीन ऑपरेटिंग सिस्टम (c)Redhat (iii) NT टेक्नोलॉजी (d)iOS (iv) Linux ऑपरेटिंग सिस्टम
(अ) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(ब) a-i, b-iii, c-iv, d-ii
(स) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(द) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
उत्तर
प्रश्न 9 सही मिलान करें: सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट प्रकार a) Ubuntu i) एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर b) Firefox ii) ऑपरेटिंग सिस्टम c) MS-Outlook iii) ब्राउज़र d) MacAfee iv) ईमेल क्लाइंट
(अ) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
(ब) a-i, b-iii, c-iv, d-ii
(स) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(द) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
उत्तर
प्रश्न 10 कंप्यूटर वायरस एक _________ है।
(अ) हार्डवेयर
(ब) सॉफ़्टवेयर
(स) जीवाणु
(द) फ्रीवेयर
उत्तर
page no.(1/10)