Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

कथन एवं निष्कर्ष

निर्देश दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (35-37) के उत्तर दीजिए : रेबीज एक रोग है, जो रेबीज़ संक्रमित जानवरों, साधारणतया कुत्ते के काटने से मनुष्यों एवं जानवरों में संचारित होता है । यह संक्रमित जानवर की लार में उपस्थित विषाणु के द्वारा होता है जो पीड़ित के घाव पर जमा हो जाता है और कई गुना बढ़कर मस्तिष्क एवं मेरुरज्जू की ओर बढ़ जाता है । यदि इलाज नहीं कराया गया तो इस प्रकार के लगभग आधे केसों में रेबीज़ विकसित हो जाता है । रोग के लक्षण काटने के एक से तीन महीने बाद शुरू होते हैं । भारत में रेबीज़ के निदान के लिए बहुत कम लैबोरेटरी जाँच उपलब्ध हैं । कुत्ते के काटने से हुए घाव को साबुन और पानी से तत्काल धोना एहतियाती उपायों में शामिल है। घाव का इलाज सेटावायन (Cetavion) : स्प्रिट और आयोडिन का टिंचर (घोल) से भी किया जाता है।

प्रश्न 31   रेबीज़ की पहचान के लिए घरेलू कुत्तों के लार की समय-समय पर जाँच करानी चाहिए।
 (अ) निश्चित गलत है।
 (ब) संभवतः सही है।
 (स) निश्चित सही है।
 (द) डेटा अपर्याप्त है।

उत्तर : डेटा अपर्याप्त है।

प्रश्न 32   रेबीज़ संक्रमित जानवर के एक स्वस्थ जानवर को काटने का परिणाम निश्चित तौर पर रेबीज़ का फैलाव होता है।
 (अ) निश्चित सही है।
 (ब) निश्चित गलत है।
 (स) डेटा अपर्याप्त ।
 (द) संभवतः सही है।

उत्तर : निश्चित सही है।
दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
वायु ऊर्जा का एक अक्षय स्रोत है और एक वायवजनित्र इसे विद्युत में परिवर्तित कर सकता है । हालांकि इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं किया गया है, सर्वेक्षण दिखाता है कि वायु को वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं । वायु सर्वेक्षण के चार घटक है – दिशा, समयावधि, गति और वितरण । इस आधार पर वायवजनित्र को स्थापित करने के लिए उ.प्र. के पर्वतीय क्षेत्रों को आदर्श स्थान के रूप में पाया गया है । अकेले उ.प्र. के पर्वतों पर कम-से-कम 58 स्थलों को चिन्हित किया गया है।

प्रश्न 33   उ.प्र. में विहित 58 स्थलों पर विद्युत उपलब्ध नहीं थी।
 (अ) निश्चित रूप से गलत
 (ब) संभवतः सही
 (स) निश्चित रूप से सही
 (द) डेटा अपर्याप्त

उत्तर : डेटा अपर्याप्त

प्रश्न 34   वायु से ऊर्जा अपेक्षाकृत नया उभरता हुआ क्षेत्र है
 (अ) संभवतः गलत
 (ब) निश्चित रूप में गलत
 (स) डेटा अपर्याप्त
 (द) निश्चित रूप से सही

उत्तर : निश्चित रूप से सही

प्रश्न 35   उ.प्र. सरकार के अधीन सर्वेक्षण संपन्न किया गया था।।
 (अ) निश्चय रूप से सही
 (ब) डेटा अपर्याप्त
 (स) संभवतः सही
 (द) संभवतः गलत

उत्तर : संभवतः सही
निर्देश नीचे एक परिच्छेद और उसके बाद अनेक संभावित निष्कर्ष दिए गए हैं जो परिच्छेद में नियत तथ्यों से निकाले जा सकते हैं । परिच्छेद के संदर्भ में प्रत्येक निष्कर्ष की पृथक रूप से जाँच कर आपको उसके सही अथवा गलत होने के कोटि का निर्णय लेना है और उसके बाद दिये गये विकल्पों में से आपको उत्तर का चयन करना है।
न केवल आवर्तक अनावृष्टि से निपटने परंतु भारत की बढ़ती खाद्य माँग की पूर्ति का भी एकमात्र उपाय शुष्क भूमि खेती है । भारत के कुल शस्योत्पादन का करीब 45% वर्तमान में शुष्क भूमि से आता है । यदि भारत को शताब्दी के अंत तक प्रक्षेपित एक बिलियन जनसंख्या को पर्याप्त खाद्य उपलब्ध कराना है तो इस शताब्दी के अंत तक इसे 60% तक बढ़ाना होगा।

प्रश्न 36   भारत खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर है।
 (अ) संभवतः गलत
 (ब) निश्चित रूप से सही
 (स) संभवतः सही
 (द) अपर्याप्त डेटा

उत्तर : अपर्याप्त डेटा

प्रश्न 37   भारत में, जनसंख्या वृद्धि दर प्रति वर्ष 15 प्रतिशत है।
 (अ) संभवतः गलत
 (ब) अपर्याप्त डेटा
 (स) संभवतः सही
 (द) निश्चित रूप से सही

उत्तर : अपर्याप्त डेटा

प्रश्न 38   शुष्क भूमि खेती भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है।
 (अ) संभवतः गलत
 (ब) अपर्याप्त डेटा
 (स) निश्चित रूप से सही
 (द) संभवतः सही

उत्तर : निश्चित रूप से सही

प्रश्न 39   निम्नलिखित का अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दें –
कथन : पिछले कुछ हफ्तों के दौरान पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं।
कार्यवाही :
। सरकार को एक विशेषज्ञ समिति का गठन करना चाहिए जो कीमतों की प्रवृत्ति का अध्ययन करें।
II सरकार को पेट्रोल पर तुरंत टैक्स कम कर देना चाहिए।
III सरकार को सामान्य जनता को सलाह देनी चाहिए कि कुछ सप्ताह के लिए पेट्रोल खरीदने से परहेज़ करें।
निर्णय कीजिए की कौन सी कार्यवाही अनुसरण करती है।

 (अ) केवल I
 (ब) केवल II
 (स) केवल III
 (द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : केवल II

प्रश्न 40   एक कथन के पश्चात् दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथन में दी गई प्रत्येक जानकारी को सत्य मानना है, दोनों निष्कर्षों को साथ विचार करके निर्णय कीजिए कि कौनसा निष्कर्ष अनुसरण करता है।
कथन : आजकल माता-पिता अपने बच्चों में उत्तम विकास के लिए कुलीन शिक्षण संस्थाओं को कितनी भी फीस देने को तैयार रहते हैं।
निष्कर्ष : I. माता-पिता पर अच्छे शिक्षण संस्थानों के माध्यम से अपने बच्चों के उत्तम विकास की धुन सवार है।
II. आजकल सभी माता-पिता बहुत पैसे वाल

 (अ) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
 (ब) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
 (स) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
 (द) न तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

उत्तर : केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

page no.(4/5)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.