Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2020 Current Affairs

प्रश्न 31   भारत में हर साल ‘पासपोर्ट सेवा दिवस (पीएसडी)’ कब मनाया जाता है -
 (अ) 21 जून
 (ब) 22 जून
 (स) 24 जून
 (द) 26 जून

उत्तर : 24 जून
व्याख्या :
प्रत्येक वर्ष ‘पासपोर्ट सेवा दिवस’ भारत में 24 जून को पासपोर्ट अधिनियम को लागू करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस वर्ष, विदेश मंत्रालय (MEA) ने 24 जून, 2020 को एक विशेष आभासी कार्यक्रम का आयोजन करके पासपोर्ट सेवा दिवस (PSD) मनाया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और विदेशों में 2019 के दौरान 1.22 करोड़ से अधिक पासपोर्ट जारी किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पासपोर्ट कार्यालयों और उनके कर्मियों के लिए पासपोर्ट सेवा पुरस्कारों की घोषणा की गई।

प्रश्न 32   तिलारी संरक्षण रिजर्व, जो हाल ही में खबरों में है, किस राज्य में स्थित है -
 (अ) आंध्र प्रदेश
 (ब) महाराष्ट्र
 (स) उत्तर प्रदेश
 (द) तमिलनाडु

उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र के वन विभाग ने तटीय सिंधुदुर्ग जिले में डोडामर्ग और सावंतवाड़ी रेंज में 29.53 वर्ग किलोमीटर टिलारी वन क्षेत्र को संरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया। तिलारी पारिस्थितिकी तंत्र बाघों की आबादी को जन्म देता है और सह्याद्री बाघ अभयारण्य के लिए स्रोत जनसंख्या के रूप में कार्य करता है। यह सिंधुदुर्ग जिले में पहला संरक्षित वन क्षेत्र है, जो राज्य के लिए 62 वां है। पश्चिमी घाटों में यह 13 वाँ संरक्षित वन क्षेत्र है। यह क्षेत्र बाघों, हाथियों, तेंदुओं, बाइसन, सांभर हिरणों, भौंकने वाले हिरणों और चौसिंगा के लिए जाना जाता है।

प्रश्न 33   कीथिगनहल्ली झील में प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने किस राज्य सरकार पर 10 लाख रूपये का अंतरिम जुर्माना लगाया है -
 (अ) तमिलनाडु
 (ब) कर्नाटक
 (स) केरल
 (द) आंध्र प्रदेश

उत्तर : कर्नाटक
व्याख्या :
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बेंगलुरु के उपनगरीय क्षेत्र बोम्मसांद्रा के करीब किथिगनहल्ली झील में प्रदूषण फैलाने को लेकर कर्नाटक सरकार पर 10 लाख रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने कहा कि जलाशयों में प्रदूषण फैलाने वाली चीजों को डालने पर रोक न लगाकर अधिकारी अपराध कर रहे हैं।

प्रश्न 34   विजडन इंडिया द्वारा करवाए गए एक आॅनलाइन पोल में, बीते 50 साल में कौन बेहतर टेस्ट बल्लेबाज बनकर उबरा है -
 (अ) सचिन तेंडुलकर
 (ब) राहुल द्रविड़
 (स) विराट कोहली
 (द) सुनील गावस्कर

उत्तर : राहुल द्रविड़
व्याख्या :
हाल ही में विजडन इंडिया द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, राहुल द्रविड़ को अब तक का सबसे महान भारतीय टेस्ट बल्लेबाज माना गया हैं। द्रविड़ ने इस सर्वेक्षण के अंतिम दौर की वोटिंग में सचिन तेंदुलकर को हराकर से खिताब अपने नाम किया है। कुल 11,400 प्रशंसकों ने अंतिम दौर की वोटिंग भाग लिया, जिसमे द्रविड़ को 52 फीसदी वोट मिले।

प्रश्न 35   भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक की ........... करोड़ की विशेष तरलता सुविधा को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है -
 (अ) 65,000 करोड़ रू
 (ब) 50,000 करोड़ रू
 (स) 20,000 करोड़ रू
 (द) 10,000 करोड़ रू

उत्तर : 50,000 करोड़ रू
व्याख्या :
रिजर्व बैंक ने यस बैंक को राहत देते हुए स्पेशल लिक्विडिटी विंडो को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। ये राहत 16 जून को खत्म हो गई थी लेकिन अब इसे तीन महीने के लिए और बढ़ाया गया है। आरबीआई की ओर से ये राहत मिलने के बाद बैंक को अपना कामकाज जारी रखने में सहूलियत होगी। प्राइवेट सेक्टर का बैंक, यस बैंक नकदी की समस्या से जूझ रहा है। बैंक पर करई पाबंदियां भी आरबीआई की ओर लगी हुई हैं।

प्रश्न 36   कान फिल्म मार्केट 2020 में ‘वर्चुअल इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किस राजनेता द्वारा किया गया था -
 (अ) प्रकाश जावड़ेकर
 (ब) रविशंकर प्रसाद
 (स) राजनाथ सिंह
 (द) स्मृति ईरानी

उत्तर : प्रकाश जावड़ेकर
व्याख्या :
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘कान फिल्म मार्केट 2020’ में ‘वर्चुअल इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया। इस पवेलियन में समस्‍त भाषाई, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय नजरिए से भारतीय सिनेमा की उत्‍कृष्‍ट एवं विस्‍तृत झलक दिखाई जा रही है। इस पवेलियन का उद्देश्‍य वितरण, उत्पादन, भारत में फिल्मांकन, पटकथा विकास एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में और भी अधिक संख्‍या में अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियां करना तथा फिल्म बिक्री एवं समूहन (सिंडिकेशन) को बढ़ावा देना है। इस वर्ष कान फिल्‍मोत्‍सव के लिए भारत की तरफ से मराठी फिल्‍म माई घाट और गुजराती फिल्‍म हेलारो को आधिकारिक प्रविष्‍टि‍ के रूप में भेजा गया है। श्री जावडेकर ने 51वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव- ईफी के लिए पोस्‍टर और सूचना पुस्तिका भी जारी की। यह फिल्‍मोत्‍सव इस वर्ष 20 नवम्‍बर से गोवा में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 37   संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम भारत और किस आईआईटी संस्था ने भंडारण, खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए अनुसंधान आधारित समाधान की पेशकश करने के लिए करार किया है -
 (अ) आईआईटी दिल्ली
 (ब) आईआईटी बाॅम्बे
 (स) आईआईटी गुवाहाटी
 (द) आईआईटी खड़गपुर

उत्तर : आईआईटी दिल्ली
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली ने संयुक्त राष्ट्र विश्व भोजन कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ मिलकर साझेदारी की है। इस साझेदारी की बदौलत आइआइटी दिल्ली देश में सरकार के खाद्य सुरक्षा के कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए काम करेगी। इसमें अनुसंधान करते हुए इस योजना को बढ़ावा दिया जाएगा।

प्रश्न 38   किस राज्य ने 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और एजुकेशनल केसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
 (अ) राजस्थान
 (ब) पंजाब
 (स) हरियाणा
 (द) उत्तर प्रदेश

उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण के लिए सरकार ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसिके तहत शुरुआत में प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाये जाएंगे। योजना के तहत प्रत्येक स्कूल के चार शिक्षकों को स्मार्ट क्लास रूम के संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम का ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि स्मार्ट क्लासरूम का समुचित उपयोग हो सके इसके लिए ऐसे विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सुदूर स्थानों पर हों व जहां कम्प्यूटर शिक्षक व प्रयोगशाला सहायक भी पदस्थापित हो।

प्रश्न 39   तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने हाल ही में किस जिले में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया है -
 (अ) नमक्कल
 (ब) विरूधुनगर
 (स) पेरम्बलुर
 (द) कल्लाकुरिची

उत्तर : नमक्कल
व्याख्या :
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने नमक्कल में कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट का उद्घाटन किया । उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस संयंत्र का उद्घाटन किया। कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) को 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ये नया संयंत्र प्रति दिन 15 टन सीबीजी और प्रति दिन 20 टन जैव खाद बनाने में सक्षम होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नमक्कल, सलेम, पुडुचिथम और रासीपुरम में पांच सीबीजी रिटेल दुकानों का भी उद्घाटन किया। CBG संयंत्र IOT से संबंधित है, जो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और जर्मन कंपनी Oiltanking GmbH के बीच का एक संयुक्त उद्यम है।

प्रश्न 40   इंडियन फाइनेंसियल टेक्नोलाॅजी एंड अलाइड सर्विसेज ने किसे संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है -
 (अ) टी रबी शंकर
 (ब) जी पद्भनाभन
 (स) ए एस राजीव
 (द) पी एस जयकुमार

उत्तर : टी रबी शंकर
व्याख्या :
इंडियन फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी & अलाइड सर्विसेज (IFTAS) ने टी रबी शंकर को संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। IFTAS भारतीय रिज़र्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। टी रबी शंकर वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक फॉर पेमेंट सिस्टम, सूचना प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन और फिनटेक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे और उन्होंने IFTAS के अध्यक्ष के रूप में समवर्ती प्रभार, पदेन प्रभार संभाला है। इसके अलावा संगठन ने डॉ एन राजेंद्रन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) नियुक्त किया है। वह भुगतान और बैंकिंग प्रणाली के क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ हैं और उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी की हुई हैं। साथ ही उनका रणनीतिक, पब्लिक और प्रौद्योगिकी प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, प्रशासन, विचार नेतृत्व और परियोजना और व्यापार निष्पादन में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।

page no.(4/63)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.