ब्रिटिश शासन के दौरान प्रेस और पत्रकारिता
प्रश्न 1 निम्न में से 1923 में बंद किए गए किस समाचार- पत्र को ‘तरुण राजस्थान’ के नाम से पुन: प्रकाशित किया गया -
(अ) नवजीवन
(ब) नवीन राजस्थान
(स) राजस्थान
(द) राजस्थान केसरी
प्रश्न 2 पथिक ने किस समाचार-पत्र के माध्यम से बिजौलिया कृषक आंदोलन को अन्य भारतीय समाचार-पत्रों तक पहुँचा दिया -
(अ) प्रभात
(ब) प्रताप
(स) राजस्थान केसरी
(द) नवीन राजस्थान
प्रश्न 3 सुमेलित कीजिए :
कूट : (A) (B) (C) (D) (समाचार-पत्र ) (संपादक) (A) राजस्थान पत्रिका (i) समर्थदान (B) राजस्थान समाचार (ii) रामप्रताप शर्मा (C) सर्वहित (iii) जयनारायण व्यास (D) आगीवाण (iv) बख़्शी लक्ष्मण सिंह
(अ) (iv) (ii) (i) (iii)
(ब) (ii) (i) (iv) (iii)
(स) (iv) (i) (ii) (iii)
(द) (iv) (iii) (ii) (i)
प्रश्न 4 हाडौती सेवा संघ की स्थापना किसने की -
(अ) भूप सिंह
(ब) भोगीलाल पांड्या
(स) मणिक्यलाल वर्मा
(द) नयनूराम शर्मा
प्रश्न 5 ‘नवीन राजस्थान’ समाचार पत्र पर प्रतिबंध के बाद इसका नाम बदलकर कर दिया गया -
(अ) तरुण राजस्थान
(ब) राजस्थान
(स) यंग राजस्थान
(द) राजस्थान केसरी
प्रश्न 6 “त्याग भूमि” मासिक हिन्दी समाचार पत्र के 64 में से कितने पृष्ठ स्त्रियों की सामाजिक जागृति के लिए आरक्षित थे -
(अ) 50 पेज
(ब) 28 पेज
(स) 10 पेज
(द) 16 पेज
प्रश्न 7 अंग्रेजी पत्र “पीप” का संबंध निम्न में से किससे था -
(अ) विजय सिंह पथिक
(ब) जयनारायण व्यास
(स) रामनारायण चौधरी
(द) हीरालाल शास्त्री
प्रश्न 8 विजयसिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में कर दिया था -
(अ) तरुण राजस्थान
(ब) प्रताप
(स) युगान्तर
(द) नवीन राजस्थान
प्रश्न 9 सुमेलित कीजिये -
कूट - समाचार पत्र सम्पादक (A) राजस्थान पत्रिका (i) समर्थ दान (B) राजस्थान समाचार (ii) रामप्रताप शर्मा (C) सर्वहित (iii) जय नारायण व्यास (D) आंगीवाण (iv)बख्शी लक्ष्मण सिंह
(अ) A-(iv), B-(ii), C-(i), D-(iii)
(ब) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
(स) A-(iv), B-(i), C-(ii), D-(iii)
(द) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
प्रश्न 10 1923 में अजमेर से प्रकाशित राजस्थान सेवा संघ के समाचार पत्र का नाम क्या था -
(अ) यंग राजस्थान
(ब) त्यागभूमि
(स) नवज्योति
(द) तरुण राजस्थान
page no.(1/4)