राजस्थान में लोक देवता व देवियाँ
प्रश्न 1 निम्न में से कौन सा युग्म गलत मेलित है -
(अ) रामदेवजी - रामदेवरा
(ब) मल्लीनाथजी - गागरोण
(स) तेजाजी - खड़नाल
(द) पाबूजी - कोलू
व्याख्या :
मल्लिनाथ जी का जन्म वि. सं. 1395 (ई. स. 1338) में बाड़मेर जिले के सिवाणा के गोपड़ी गाँव में हुआ था।
प्रश्न 2 राजस्थान के किस लोक देवता ने अपनी पत्नी की प्रेरणा से योग-साधना की दीक्षा ली -
(अ) पाबूजी
(ब) मल्लीनाथजी
(स) रामदेवजी
(द) हरभूजी
व्याख्या :
राजस्थान के लोक देवता मल्लीनाथ जी ने अपनी पत्नी रूपादे की प्रेरणा से योग साधना की दीक्षा ली। 1389 ई. में मल्लीनाथ जी ने उगमसी भाटी के शिष्य बनकर योग साधना की दीक्षा प्राप्त की।
प्रश्न 3 सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट : (a) (b) (c) (d)सूची-I (लोक देवता) सूची-II (प्रमुख केन्द्र) (a) कल्लाजी (i) बेंगटी (b) हरभूजी (ii) रूण्डेला (c) पाबूजी (iii) ददरेवा (d) गोगाजी (iv) कोलू
(अ) (ii) (i) (iv) (iii)
(ब) (i) (ii) (iii) (iv)
(स) (iii) (ii) (i) (iv)
(द) (iv) (i) (ii) (iii)
व्याख्या :
वीर कल्ला जी का जन्म मेडता (नागौर) में हुआ। महाराणा उदयसिंह द्वारा कल्ला जी को रूण्डेला तथा रुणढालपुर की जागीरें प्रदान की गई थी।
हरभू जी का जन्म भूण्डोल/भूण्डेल (नागौर) में हुआ। ये सांखला राजपूत परिवार से जुडे हुए थे और रामदेवी जी के मौसेरे भाई थे। इनका मंदिर बेंगटी ग्राम (जोधपुर) में है।
पाबूजी का जन्म राठौड़ वंश में जोधपुर के फलोदी तहसील के कोलु ग्राम में हुआ। पाबूजी का मेला चैत्र अमावस्या को कोलू ग्राम में भरता है।
गोगा जी का जन्म ददरेवा (जेवरग्राम) राजगढ़ तहसील (चुरू) में हुआ।
प्रश्न 4 तिलवाड़ा का मेला निम्नलिखित किस लोक देवता की स्मृति में भरता है -
(अ) संत मावजी
(ब) मल्लीनाथजी
(स) देवनारायणजी
(द) वीर फत्ताजी
प्रश्न 5 लोक देवता हरभूजी का मुख्य मन्दिर कहाँ स्थित है -
(अ) साबला में
(ब) सामलिया में
(स) कोलू में
(द) बेंगटी में
प्रश्न 6 लोक गायिकी की ‘चार बैत’ शैली राजस्थान के किस नगर में प्रचलित रही है -
(अ) टोंक
(ब) जयपुर
(स) अलवर
(द) बीकानेर
प्रश्न 7 ऊँटों के देवता के रूप में किसे पूजा जाता है -
(अ) रामदेवजी
(ब) मल्लिनाथजी
(स) पाबूजी
(द) देवनारायणजी
प्रश्न 8 लोक देवता कल्लाजी राठौड़ के समकालीन मेवाड़ का शासक कौन था -
(अ) उदयसिंह
(ब) अमरसिंह
(स) जगतसिंह
(द) महाराणा प्रताप
प्रश्न 9 रिखिया, ब्यावले और नेजा निम्न में से किस लोक देवता से संबंधित हैं -
(अ) रामदेवजी
(ब) पाबूजी
(स) तेजाजी
(द) मल्लीनाथजी
प्रश्न 10 चारण चरजाएं से क्या अभिप्राय है -
(अ) चारण उत्सव
(ब) करणी माता की स्तुतियाँ
(स) चारण लोकगीत
(द) चारण आख्यिकाएँ
page no.(1/26)