राजस्थान में संगीत एवं लोकगीत
प्रश्न 1 लोक गीत ओल्यूं गाया जाता है -
(अ) प्रिय की याद में
(ब) वीरता के महिमामण्डन में
(स) शोक की घड़ी में
(द) उत्सव के अवसर पर
व्याख्या :
राजस्थान का लोकगीत ओल्यूं किसी की याद में गाया जाता है। ओल्यूं का मतलब याद आना होता है।
प्रश्न 2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन कामायचा के बारे में असत्य है -
(अ) कामायचा मांगनियार समुदाय के द्वारा बहुतायत से प्रयोग किया जाता है।
(ब) यह लकड़ी के एकल टुकड़े से बनाया जाता है।
(स) इसके तीन मुख्य तंतु बकरे की आँत के बने होते हैं।
(द) कामायचा को वायलिन का अग्रगामी माना जाता है।
व्याख्या :
कमायचा इस्पात, चर्मपत्र, आँत, धातु, शीशम और घोड़े के बाल से निर्मित एक तार वाद्य यंत्र है। पश्चिमी राजस्थान के मंगनियार (Manganiar) समुदाय द्वारा अपनी गीतों की एक लोकप्रिय संगत के रूप में प्रमुख रूप से इस यंत्र का उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 3 मरुक्षेत्र में जोगी किस तत् वाद्य के साथ गोपीचन्द, भरतरी, सुल्तान निहाल दे आदि के ख़्याल गाते हैं -
(अ) जन्तर
(ब) सारंगी
(स) एकतारा
(द) रावणहत्था
व्याख्या :
सारंगियों के वादन में जैसलमेर बाड़मेर के लंगा जाती के लोग, मेवाड़ के गडरियों के भाट व मरुक्षेत्र के जोगी दक्ष होते है। जोगी इन सारंगियों से गोपीचंद, सुलतान निहालदे, भरथरी आदि के ख़याल गाते है।
प्रश्न 4 अल्लाह जिलाई बाई की लोकप्रियता का कारण क्या है -
(अ) मांड गायन
(ब) लोक नृत्य
(स) कुर्जा गायन
(द) रावण हत्था
प्रश्न 5 राजस्थान में मचर, बिछियों और लालार से क्या तात्पर्य है -
(अ) लोक नृत्य
(ब) लोक नाटक
(स) लोक गीत
(द) संगीत वाद्ययंत्र
प्रश्न 6 सुमेलित कीजिए
वाद्य यंत्र
(1) सारंगी
(2) पूंगी
(3) कमायचा
(4) रावणहत्था
जाति
(i) भोपे
(ii) मांगणियार
(iii) लंगा
(iv) कालबेलिया
कूट -
(अ) (1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)
(ब) (1)-(iv), (2)-(iii), (3)-(ii), (4)-(i)
(स) (1)-(iii), (2)-(iv), (3)-(ii), (4)-(i)
(द) (1)-(ii), (2)-(i), (3)-(iii), (4)-(iv)
प्रश्न 7 बीकानेर की गायिका अल्लाहजिलाई बाई किस राग गाने के लिए प्रसिद्ध थी -
(अ) बसंती
(ब) जैजेवंती
(स) मल्हार
(द) माण्ड
प्रश्न 8 राजस्थान के किस लोक वाद्य को ज्यूज़ हार्प भी कहा जाता है -
(अ) खड़ताल
(ब) मोर चंग
(स) रावण हत्था
(द) कमायचा
प्रश्न 9 निम्नलिखित में से कौन सा द्यनवाद्य है -
(अ) कुंडी
(ब) करना
(स) पेली
(द) टंकोरा
प्रश्न 10 साकर खान को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वे ____ लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे-
(अ) खड़ताल
(ब) कामायचा
(स) सारंगी
(द) मोरचंग
page no.(1/23)